URL Shortener Website Se Kaise Paisa Kamaye – आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मौजूद हैं जिनमें से एक प्रमुख तरीका है । URL शॉर्टनर ऑनलाइन पैसे कमा ने का सबसे फ़ास्ट और सरल तरीकों में से एक है । जिसमें आपको किसी प्रकार की स्किल की जरुरत नहीं होती है । आपको केवल लिंक को URL Shortenerवेबसाइट से छोटा करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करना है और जितने अधिक यूजर उस लिंक पर क्लिक करेंगें उतनी ही आपकी कमाई भी होगी.
पर अनेक सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें नहीं पता कि URL Shortener से पैसे कैसे कमायें, और बेस्ट URL Shortener वेबसाइट कौन सी हैं. आपके इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखकर हमने आज का यह आर्टिकल लिखा है. इस आर्टिकल में हमने आपको 12 ऐसी भरोसेमंद वेबसाइटों के बारे में बताया है जहाँ से आप URL short करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज के इस लेख url shortener website se kaise paisa kamaye को ।

Table of Contents
URL Shortener क्या है (URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye)
URL Shortener एक प्रकार की वेबसाइट है जिसमें हम किसी भी URL को छोटा कर सकते हैं, आपको पता होना चाहिए कि किसी वेबसाइट या इमेज की लिंक कितनी बढ़ जाती है। यदि आप URL Shortener वेबसाइट से किसी लिंक को छोटा करते हैं, तो वह लिंक छोटा हो जाता है।
जब कोई उस छोटे लिंक को खोलता है तो सबसे पहले यूजर उस यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट पर जाता है। उस यूआरएल को यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट ने छोटा कर दिया है। उसके बाद Redirect होने के बाद हमारी main वेबसाइट पर आ जाता है।
URL Shortener Website Se केसे पैसा कमा सकते हैं ?
दोस्तों यूआरएल शार्टनर एक ऐसी वेबसाइट होती है जहां पर आप किसी बड़े यूआरएल को छोटा करके पैसा कमा सकते हैं यह इस तरह से काम करता है जैसे हमने कहीं से किसी बड़े यूआरएल को कॉपी किया और उसके बाद उस यूआरएल को हम URL शॉर्टनर में पेस्ट कर देते हैं और वहां से हमें एक छोटा यूआरएल मिलता है ।
अब इस यूआरएल को हमें अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है या तो अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो आप उस वेबसाइट में इस यूआरएल को लगा सकते हैं किसी पोस्ट में जिससे जब भी कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर आएगा तो वह आपके इस लिंक पर जैसे ही क्लिक करेगा तो वह यूआरएल शार्टनर के वेबसाइट पर चला जाएगा और वहां पर जब वह कैप्चा को बढ़ेगा और दूसरे लिंक पर जाएगा तो आपको कुछ पैसे बन जाएंगे ।
अकसर यूआरएल शार्टनर का उपयोग मूवी डाउनलोडिंग साइट या ऐप डाउनलोडिंग साइट में किया जाता है । आप यूआरएल शार्टनर की मदद से यूआरएल को शॉट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास ट्रैफिक का भी होना काफी जरूरी हैं अगर आपके साइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक है तब आप इसका उपयोग कर सकते हैं। दोस्तो URL Shortener के खास बात ये है कि ए सब आप अपने PC ,Laptot या फिर मोबाइल से भी कर सकते हो ।
पैसे कमाने के लिए Top URL Shortener वेबसाइट (Top Websites URL Shortener to Make Money)
वैसे तो इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी URL Shortener मौजूद है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं, पर उनमें से बहुत से ऐसे भी वेबसाइट हैं जिन पर आपको पेमेंट बहुत देर से मिलता है या फिर नहीं भी मिलता है। ऐसे में मैंने आपके लिए इंटरनेट पर मौजूद कुछ खास और Best URL Shortener Websites को खोजा है। आप इन वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपने मन मुताबिक किसी भी URL Shortener को ज्वाइन कर सकते हैं।
Gplinks URL Shortener क्या है ? – Gplinks URL Shortener Website Se केसे पैसा कमाए ?
हमारी सूची में सबसे पहली URL छोटा करने वाली वेबसाइट है Gplinks.in | यहां पेआउट की दरें देश से अलग-अलग हैं। Gplinks.in आपको लगभग 1000 विसिटर पर ज्यादा से ज्यादा $ 8 और कम से कम $ 3 का भुगतान करती है | इंडिया में 1000 विसिटर पर $5 मिलते है |
यह से पैसा निकलने के लिए कम से कम $ 5 का बलेंस होना चाहिए है और जैसे की ये वेबसाइट इंडिया की है तो आपको Phonepay, Paytm, PayPal द्वारा भुगतान करती है |
ShrinkEarn URL Shortener क्या है ? -ShrinkEarn URL Shortener Website Se केसे पैसा कमाए ?
ShrinkEarn रेफरल प्रोग्राम के जरिये आप अच्छी खासी इनकम कर सकते है | ये वेबसाइट डेली बेसिस पर पेमेंट का भुगतान करती हैं। ये वेबसाइट लगभग 1000 विसिटर पर ज्यादा से ज्यादा $ 20 और कम से कम $ 3 का भुगतान करती है |
यहां से पैसा निकलने के लिए कम से कम $ 5 का बलेंस होना चाहिए है | ये वेबसाइट Paypal, WebMoney, Payeer, Skrill, UPI और Bank transfer इन तरीको से आपके पेमेंट का भुगतान करती है ।
Adfly URL Shortener क्या है ? – Adfly URL Shortener Website Se केसे पैसा कमाए ?
बेशक Adfly दुनिया की Top URL शोर्ट करने की वेबसाइट में से एक वेबसाइट है जो URL लिंक को छोटा और बढ़ावा देने के लिए आपको नगद भुगतान करती है। आप इस वेबसाइट के साथ बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं|
Adf.ly आपको लगभग 1000 विसिटर पर ज्यादा से ज्यादा $ 8 और कम से कम $ 5 का भुगतान करती है | और वे आपको PayPal के माध्यम से दैनिक और मासिक भुगतान करते हैं।
Shorte.st Links URL Shortener क्या है ? – Shorte.st URL Shortener Website Se केसे पैसा कमाए ?
हमारी सूची में चोथी URL छोटा करने वाली वेबसाइट है Shorte.st. यहां पेआउट की दरें सभी देशों मे अलग-अलग हैं। यह आपको लगभग 1000 विसिटर पर ज्यादा से ज्यादा $ 8.60 और कम से कम $ .58 का भुगतान करती है |
यह से पैसा निकलने के लिए कम से कम $ 5 का बलेंस होना चाहिए है और आपको Paypal द्वारा भुगतान किया जाता है।
आप उनके रेफरल प्रोग्राम द्वारा भी पैसा कमा सकते हैं जो आपको रेफरल के लिए 20% का भुगतान करता है।
BC.VC URL Shortener क्या है ? – BC.VC URL Shortener Website Se केसे पैसा कमाए ?
हमारी सूची में पांचवे नंबर की URL छोटा करने वाली वेबसाइट है BC.VC. आपको लगभग 1000 विसिटर पर ज्यादा से ज्यादा $ 5 और कम से कम $ 1.12 का भुगतान करती है |
यह से पैसा निकलने के लिए कम से कम $ 10.00 का बलेंस होना चाहिए है और आपको पेपाल द्वारा भुगतान किया जाता है।
आप उनके रेफरल प्रोग्राम द्वारा भी पैसा कमा सकते हैं जो आपको रेफरल के लिए 20% का भुगतान करता है।
Short.am URL Shortener क्या है ? – Short.am URL Shortener Website Se केसे पैसा कमाए ?
Short.am की मदद से हम बड़ी-बड़ी website को आसानी से Short कर सकते है यह एक Small Network की Website है इसमें आप 1000 View पर $5 से $8 तक कमा सकते है इसमें आपको Referral करने पर अच्छा कमीशन मिलेगा।
Za.gl URL Shortener क्या है ? – Za.gl URL Shortener Website Se केसे पैसा कमाए ?
Za. gl एक popular url shortener वेबसाइट है. जो अभी काफी famous है. इस site से बहुत से लोग पैसे कमा रहे है. Za.gl website की payout rate भी high है. इसमें 10000 views पर हमें 160$ तक मिल सकते है. तथा ये साइट refferal system बहुत ही अच्छा है. इसमे हमे अपने refferal का 50% कमीशन मिलता है. और ये life time मिलता है. तो आज ही इसे join करें
Clkim URL Shortener क्या है ? – Clkim URL Shortener Website Se केसे पैसा कमाए ?
इस Website पर आपको Free में Account बनाने की Facility मिलती है और इसमें आप किसी भी Free Member के साथ जुड़कर अच्छा पैसा कमा सकते है साथ आपको इसमें Referral का भी अच्छा कमीशन मिलता है।
Ouo.io URL Shortener क्या है ? – Ouo.io URL Shortener Website Se केसे पैसा कमाए ?
यह URL Short करने की बहुत ही अच्छी वेबसाइट है इसमें आपको हर 1000 View पर $5 मिलते है इसके अलावा यह Website आपको 1000 View पर $1.5 देने की तो गारंटी देती है।
Cutwin URL Shortener क्या है ? – Cutwin URL Shortener Website Se केसे पैसा कमाए ?
Cutwin URL Shortener Company से भी आप अच्छे पैसे सकते है इसमें आपको 1000 View पर $8.5 से लेकर $14.5 तक मिल सकते है इसमें आप $10 होने पर निकाल सकते है और इसमें आपको Referral करने पर 20% कमीशन मिलता है जो आपको Life Time मिलता है।
Faa.li URL Shortener क्या है ? – Faa.li URL Shortener Website Se केसे पैसा कमाए ?
इस Shortener Company में आपको 1000 View पर $12 तक मिलते है इसमें आप $5 होने पर निकाल सकते है इसमें आपको Referral करने पर 10% मिलता है जो Life Time के लिए होता है।
Ally Url Shortner URL Shortener क्या है ? – Ally URL Shortener Website Se केसे पैसा कमाए ?
यह URL Shortener Website बहुत अच्छी है इसमें आपको 1000 View के $13.5 तक मिलते है और इसकी खास बात यह है की आप इसमें से $1 होने पर ही निकाल सकते है इसमें भी आपको Referral करने पर 20% मिलता है जो Life Time होता है।
FAQ: URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye ;
क्या हम छोटा यूआरएल से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ बिल्कुल, आप यूआरएल को short करके भी पैसे कमा सकते हैं, जिसकी जानकारी हमने इस लेख में आपको दे दी है.
लिंक शॉर्टनर में सीपीएम क्या है ?
Link Shortener में CPM का मतलब होता है Cost per Mile. इसका अर्थ हुआ कि आपको 1000 व्यूज पर कितना भुगतान किया जायेगा ।
यूआरएल शॉर्टनर से कितना पैसा कमा सकते है ?
यह आपकी रणनीति और मेहनत पर निर्भर है कि आप URL शॉर्टनर से कितना पैसा कमा सकते हैं. कई सारे लोग URL शॉर्टनर से 1000 से 2000 डॉलर महीना भी कमा रहे हैं ।
निष्कर्ष (Conclusion)
मुझे उम्मीद है आपको पता लग गया होगा कि url shortener क्या है और url shortener se kaise paisa kamaye | साथ में हमने यह सीखा कि url shortener क्या है और सबसे अच्छी url shortening websites कौनसी हैं।
अगर आपको यह लेख (URL Shortener Website Se केसे पैसा कमाए ?) पसन्द आया तो आप इसे अपने दोस्तों, परिवार वालों या प्रियजनों के साथ ज़रूर share कीजिये जिससे हम लोगो के बीच जागरूकता बढ़ा सकें और पैसे कमाने में उनकी मदद करें।इस article को facebook पर ज़रूर शेयर करे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक हम ये ज्ञान पहुंचा सके ।