SEO Kya Hai In Hindi ? SEO का मतलब समझे और Groww करे | SEO For Beginners - Hindibhandar - हिंदी भंडार

SEO Kya Hai In Hindi ? SEO का मतलब समझे और Groww करे | SEO For Beginners

 SEO क्या हैं (What is SEO in Hindi) और कैसे करे ? – दोस्तों जब भी हमें Internet पर किसी भी प्रकार की Information चाहिए तो Search Engine(Ex. – Google) के माध्यम से सर्च करते है । इन सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए हम Search Engine का सहारा लेते है. Search Engine हमारे द्वारा खोजी गयी सुचना को हमारे सामने प्रदर्शित करता है । वर्तनाम में Google सबसे बड़ा Search Engine है इसके अलावा Yahoo , Bing आदि भी सर्च इंजन है। लेकिन आपके सामने जो भी Information प्रदर्शित होती है। यहाँ बहुत सारी Website एक ही Information पर प्रदर्शित होती है. जिसे एक क्रम में रखा जाता है। ये क्रम उस Blog या Website के SEO के कारण सम्भव है ।लेकिन यहाँ तक पहुँचना किसी भी आर्टिकल के लिए उतना आसान नहीं होता । क्यूंकि इसके लिए आपको अपने Articles में अच्छे तरीके से SEO करना होता है । मतलब की उन्हें सही तरीके से Optimized करना होगा जिससे वो Search Engine में rank हो सके। और इसकी प्रक्रिया को ही SEO कहते हैं। 

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि SEO क्या होता है ? , (What is SEO in Hindi) SEO कार्य कैसे करता है, हमें SEO की जरूरत क्यों है, तथा SEO के लिए कौन कौन से टूल हम उपयोग में ले सकते हैं । हम SEO (Search Engine Optimization) की विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे।

SEO Kya Hai In Hindi
SEO क्या है और केसे करे

SEO क्या है? (What is SEO in Hindi)

SEO यानि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यह एक ऐसा Technique है जिसकी मदद से कोई ब्लॉग या वेबसाइट की किसी आर्टिकल को Title, मेटा डिस्क्रिप्शन, keywords के मदद से कुछ इस तरह ऑप्टिमाइज़ किया जाता है के उस पोस्ट या article पर मौजूद कॉन्टेंट किस टॉपिक पर है यह Search Engine को समझाने के साथ साथ user experience और ब्लॉग की Readability को बेहतर बनाने के लिए खास ध्यान दिया जाता है इसे ही मुख्य रूप से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन या SEO कहा जाता है।

हालांकि Search Engine Optimization अपने आप में एक बड़ी टॉपिक है, टाइटल कीवर्ड, मेटा डिस्क्रिप्शन इस्तेमाल करके गूगल को अपने कंटेंट के बारे में सिग्नल देने के अलावा भी यूजर एक्सपीरियंस, वेबसाइट की स्पीड, Sitemap सब्मिट, backlinks बनाना, search console पर website को submit करना ,robots.txt file upload अदि कुछ टेक्निकल चीजें भी ऐसी हो कि अंतर्गत आती है।

SEO कैसे करे?

जैसा की आप पहले ही जान चुके हैं सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन दो तरह के होते हैं और इन्ही दोनों तरीकों से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करते हैं ।

SEO कितने प्रकार के होते हैं?

अब आपने ये तो समझ लिया की search engine optimization क्या है और web optimization क्यों जरुरी है,  अब हम search engine optimization कितने प्रकार के होते हैं ये जानने वाले हैं।

SEO basically दो प्रकार के होते हैं। 

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO

On-Page SEO क्या है ?

हर वो तरीका जो हम अपने ब्लॉग के अंदर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए करते हैं उसे On-Page SEO बोला जाता है.

इसका मतलब ये है की हम अपने ब्लॉग के Design और speed optimization से लेकर पोस्ट पब्लिश करने तक जो सारे काम करते हैं जैसे की responsive theme का इस्तेमाल करना जो की Mobile friendly हो.

अच्छे content लिखना जो लोगों को पढ़ने में पसंद आये जिसमे हर जरुरी जानकारी हो. Page की speed अच्छी होनी चाहिए कम समय में page खुल जाना चाहिए. अपने ब्लॉग के लिए मेटा डिस्क्रिप्शन लिखना.

पोस्ट लिखने के पहले कीवर्ड रिसर्च करना ताकि उससे सर्च इंजन में पोस्ट की रैंकिंग हो. कीवर्ड का प्लेसमेंट ज़रूरी जगह पर करना जैसे Title, Permalink और Meta description में.

कीवर्ड की Density content में proper तरीके से रखना. Internal और External linking करना ये सभी On-Page के अंदर आते हैं. इससे गूगल हमारे ब्लॉग को सर्च रिजल्ट में आसानी से रैंक करा देता है और हमे बढ़िया Organic ट्रैफिक मिलती है.

यहाँ हम संक्षेप में On Page SEO के बारे में बात करेंगे लेकिन अगर आप इस टॉपिक पर पुरे डिटेल में पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ से पढ़ सकते हैं. जिस में हमने इसके बारे में पूरी जानकारी आसान शब्दों में लिखी है. तो चलिए इस के मुख्य बातों को समझ लेते हैं.

देखिये दोस्तों अब आपको हर पॉइंट बहुत ही ध्यान से पढ़ना है क्यों की मैं यहाँ पर अपने पर्सनल अनुभव के आधार पर सभी जानकारी दे रहा हूँ जो पक्का आपको एसईओ को अच्छा करने में मदद करेंगे. पोस्ट को अंत तक पढ़ते पढ़ते आप भी अपने पोस्ट को रैंक करने में माहिर हो जायेंगे.

जब आप अच्छे प्लानिंग के साथ किसी पोस्ट की तयारी करते हैं तो फिर पोस्ट कंटेंट भी बेस्ट बनेगी और रैंक करने में भी आसानी होगी वर्ण वही लाखों के बीच आपका पोस्ट भी अँधेरे में पड़ा रहेगा और रैंक हासिल नहीं कर सकेगा.

On Page SEO Kaise Kare

Website Speed :-  आपको अपने ब्लॉग की Loading Speed पर ध्यान देना चाहिए, कोसिस करे कि आपका Blog Click करते ही 3-6 Second में Open हो जाए।

अपने Blog पर जो Images आप उपयोग करने वाले है उनका Size कम रखे इससे आपका Post जल्दी Open होगा।

Title Tag :- आपको अपने Blog का Title Tag बहोत ही Attractive बनाये जिससे कोई भी Visitor उसे पढ़े तो तुरंत Click कर दे।

Post URL :- आपको अपने Blog Post का Url Simple और छोटा रखना चाहिए यह SEO के लिए बहोत अच्छा रहेगा। 

Internal link :- आप अपने Blog Post पर Internal link का उपयोग कर के अपने उन Post को भी Rank कर सकते है जो rank नही हो रही है।

ALT Tag :- Blog Post पर Images का उपयोग करना बहोत जरूरी है इससे आपको काफी Traffic मिल जाता है और उन Images पर Alt Tag लगाना बहोत जरूरी है।

Content :- आपने भी सुना होगा Content is King और यह बात सही भी है। आपके ब्लॉग पर Content ही King होता है अगर आप अच्छा Content पब्लिश करेगे तो आपके ब्लॉग की Value अपने आप बढ़ जाएगी। आपको कम से कम 1000 Words का Article लिखना चाहिए।

आप यदि SEO Friendly Post कैसे लिखें य जानना चाहते है तो ये पोस्ट पढ़े SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें ।

Off Page SEO क्या है ?( Off Page SEO Kya Hai)

Off-Page SEO का पूरा काम Blog के बाहर होता है, क्योकि इसमे आपको अपने Blog का Pramotion करना होता है। जैसे कि किसी दूसरे के Blog पर जाकर Comment करना, Link Submission website पर link Submit करना और Social Media पर Share करना ये सभी Off Page SEO के अंतर्गत आते है।

ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए हम ब्लॉग के बाहर से जो भी Activity करते हैं वह Off Page SEO के अंतर्गत आती है. ब्लॉग की रैंकिंग में जितना महत्वपूर्ण On Page SEO है उतना ही महत्वपूर्ण Off Page SEO भी है. ब्लॉग का Off Page SEO करके आप Instant ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं और ब्लॉग को पोपुलर बना सकते हैं.

लेकिन Off Page SEO पूरी तरह से ब्लॉग ओनर के हाथ में नहीं होता है क्योंकि इसमें आपको अपने ब्लॉग का लिंक दुसरे वेबसाइट पर बनाना पड़ता है, और एक High Quality बैकलिंक बनाना कोई आसान काम नहीं है.

Off Page SEO करने के लिए आप अपने ब्लॉग के Similar Website पर Backlink बना सकते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर विजिट कर पाए ।

Off Page SEO kese kare

अब आपको हम बताएंगे Off-Page SEO Techniques के बारे जिनका उपयोग कर के आप बहोत ही आसानी से अपना Off-Page SEO कर सकते है।

Search Engine Submission :- आपको अपने Blog को जीतने भी Search Engine है जैसे- Google, Yahoo, Bing इन पर सही तरीके से सबमिट करना चाहिए।

Bookmarking :- जितनी भी Bookmarking Site है उन पर अपने Blog और Blog Post link को Add करना चाहिए।

Directory Submissions :- आपको ज्यादा से ज्यादा High Authority वाली Directory Submission sites पर submit करना चाहिए

Social Media :- आपको अपने Blog या Website के नाम से Social media में Account बनान चाहिए और अपने Blog का Link भी Add कर दे जैसे- Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि।

Comments :- आप किसी और के Blog Post पर जाकर Comment कर सकते है, और Comment पर अपने Blog का Link Add कर दे जिससे आपको backlink मिलेगा।

आपको पता होना चाहिए Blogspot Blog के Comment पर Link कैसे लगते है।अगर जानना चाहेते हो तो कमेंट कीजिए हम उसी टॉपिक पर एक आर्टिकल पोस्ट करेंगे ।

Gest Posting :- आपका Blog जिस भी Catagory का है आपको उसी से Related किसी और Blog के Author & Founder से Contect कर के Gest Post कर सकते है। इससे आपको एक High Quality Do Follow Backlink मिलेगा।

मुझे आशा है की अब आपको Off Page SEO In Hindi के बारे में पता चल गया होगा चलिए अब जानते है ।

SEO के क्या फायदे है – Benefits of SEO in Hindi

SEO ऑनलाइन मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि search उन प्राथमिक तरीकों में से एक है जिससे users वेब पर navigate करते हैं। Search results एक ordered list में प्रस्तुत किए जाते हैं, और उस list में एक site जितनी ऊपर उठ सकती है, साइट को उतना ही अधिक traffic प्राप्त होगा।

उदाहरण के लिए, किसी user ने एक query या keyword को सर्च इंजन में सर्च किया और SERP में first page में 10 website दिखे तो उनमे से पहले को ज्यादा traffic और बाकि सबको यूजर के क्लिक के हिसाब से ट्राफीक मिलेगा। अगर आप भी वेबपेज को well SEO optimize करेंगे तो traffic ज्यादा मिलने की संभावना है।

क्योंकि केवल 2-3% खोजकर्ता ही search results के first page के आगे click करते हैं। इस प्रकार, search engine rankings में एक छोटे से सुधार के परिणामस्वरूप वेबसाइट को अधिक traffic और संभावित व्यवसाय प्राप्त हो सकता है। यहाँ पर मेने जो भी बताया और उदाहरण दिया उससे आपको यह तो पता चल गया होगा की वेबसाइट के लिए SEO करने से कितना फायदा है।

SEO क्यों जरूरी है? (Importance Of SEO in Hindi)

SEO kya hai aur ise kaise karte hai? इसके लिए आपको यह जानना होगा कि आखिर SEO क्यों जरूरी है? (Importance Of SEO in Hindi).

अब तक आपने यह जान लिया कि SEO क्या होता है? चलिए अब यह जाने की कोशिश करते हैं आखिर हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए SEO क्यों जरूरी है?

अगर आपने कोई वेबसाइट बना लिया है और उसमें अच्छे-अच्छे आर्टीकल भी लिखना शुरू कर दिया है, परंतु फिर भी आपको कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो इसके बहुत सारे कारण हो सकता है। और इनमें से एक महत्वपूर्ण कारण SEO भी हो सकता है।

आप कितना भी अच्छा आर्टिकल क्यों नहीं लिख ले। यदि वह SEO friendly नही हुआ यानी उसमें आपने अच्छी तरीके से SEO नहीं किया तो वहां लोगों तक पहुंचेगा ही नहीं। और लोग सर्च करेंगे तो आपका लिखा हुआ आर्टिकल या ब्लॉग उन्हें दिखेगा ही नहीं। तो आपके पास ट्रैफिक कैसे आएगा? गूगल का सर्च इंजन आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल का डेटाबेस एकत्रित नहीं कर पाएगा। और ना ही उसे अपने सर्च रिजल्ट में show कर पाएगा। जिसके कारण आप कितने भी अच्छा आर्टिकल क्यों नहीं लिख ले, वह लोगों को दिखेगा ही नहीं।

इसी कारण से किसी भी आर्टिकल या ब्लॉग का SEO करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। चलिए अब आपको SEO से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताते हैं।

• इंटरनेट पर जितने भी यूजर आते हैं, वे सभी टॉप में दिखाए गए रिजल्ट पर ही क्लिक करके आर्टिकल को या blog को पढ़ते हैं। इसीलिए SEO की सहायता से यदि आप अपने आर्टिकल या blog को गूगल के टॉप पेज पर रैंक करवाएंगे, तो इससे आपके वेबसाइट में ट्रैफिक आने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाएगी। इससे आपकी authority भी काफी ज्यादा बनी रहेगी क्योंकि कोई भी user ज्यादा scroll करके दूसरे तीसरे पेज में जाकर आर्टिकल को नहीं पढ़ना चाहता है।

• ऐसा करने से केवल आप रैंकिंग में टॉप पर नहीं जा सकते हैं बल्कि आपके वेबसाइट का interface भी काफी अच्छा लगेगा। किसी भी यूजर को आपके वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ने में काफी ज्यादा मजा आएगा और वह काफी समय तक आपके वेबसाइट पर समय बताएगा। इसीलिए ऐसी SEO friendly article तथा SEO optimized article लिखना काफी ज्यादा जरूरी बन जाता क्योंकि यह user friendly interface प्रदान करता है।

• आप जितना अच्छा SEO करेंगे उतना ही अपने प्रतिद्वंदी से आगे रहेंगे। इसलिए एक बेहतरीन seo friendly कंटेंट लिखने से आप अपने प्रतिद्वंदी से हमेशा आगे रह सकते हैं।

• यदि आप भी fully seo optimize करके आर्टिकल लिखेंगे तो यूजर से अच्छा इंटरेक्ट कर पाएंगे तथा user बार-बार आपके साइट पर आपके आर्टिकल को पढ़ने के लिए आएगा। इससे आपकी रिटेंशन काफी ज्यादा बढ़ जाएगी और आप अपना potential customers कभी नहीं खोएंगे।

Website Ranking लिए SEO क्यों जरूरी है?

SEO क्या है(seo kya hai) और क्यों जरुरी है ? SEO डिजिटल मार्केटिंग का एक बुनियादी हिस्सा है क्योंकि लोग products और services के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हर साल खरबों खोज करते हैं. खोज ब्रांडों और अन्य मार्केटिंग चैनलों के लिए डिजिटल ट्रैफ़िक का प्राथमिक source है। ग्रेटर विज़िबिलिटी और उच्च रैंकिंग आपकी वेबसाइट को दूसरों की तुलना में  सर्च results में तेज़ी से बढ़ने में मदद करेगी ।

हालाँकि, पिछले कुछ वर्षों में  सर्च result उपयोगकर्ताओं (users) को अधिक प्रत्यक्ष उत्तर और जानकारी देने के लिए विकसित हो रहे हैं, जो उपयोगकर्ताओं को अन्य वेबसाइटों पर ले जाने के बजाय results page पर रखने की अधिक संभावना है।  सर्च results में समृद्ध परिणाम और नॉलेज पैनल्स जैसी features दृश्यता (visibility) बढ़ा सकती हैं और उपयोगकर्ताओं को results में सीधे आपकी कंपनी के बारे में अधिक जानकारी प्रदान कर सकती हैं ।

SEO इसके लिए एक तकनीक है:

  1. सर्च इंजन results में अच्छी रैंक करने के लिए वेबसाइट डिजाइन करना और विकसित करना.
  2. सर्च इंजन से एक वेबसाइट पर traffic की volume और quality में सुधार.
  3. एल्गोरिदम (algorithm) कैसे काम करता है, और visitors क्या सर्च कर सकते हैं, यह समझकर मार्केटिंग करना.
  4. SEO सर्च इंजन मार्केटिंग का सबसेट है। SEO को SEO copywriting भी कहा जाता है, क्योंकि अधिकांश तकनीकें जो  सर्च इंजन में साइटों को बढ़ावा देने के लिए उपयोग की जाती हैं, text के साथ सौदा करती हैं.
  5. यदि आप कोई एक आर्टिकल का SEO करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको जानना पड़ेगा seo क्या है ( SEO kya hai) और सर्च इंजन कैसे काम करते हैं ।

पाठकों के लिए निष्कर्ष ;

SEO की पूरी जानकारी आपको कैसी लगी 
दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है कि आप को हमारा यह article SEO क्या है , SEO काम कैसा करता है  पसंद आया होंगा । अक्सर आप के मन में  यह Doubt था  ‘ SEO Kya Hai In Hindi ह ‘,  ‘ SEO कैसे सीखे ‘ इस आर्टिकल को पढ़ ने के बाद आप का यह Doubt भी  Clear हो गया होगा। अगर आप के मन में कुछ और भी सवाल है तो please कमेंट करे । मै उसका reply करूंगा । दोस्तों मेरा  हमेशा से यही प्रयास रहा है के मै अपने विजिटर्स को सारी जानकारी एक ही platforms पर दे सकूं ।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top