SBI Bank Se Home Loan Kaise Le – दोस्त आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि आपने काफी प्रकार के लोन के बारे में तो सुना होगा। जैसे की कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन और भी प्रकार के लोन जो बैंक की तरफ से आपको मिल जाते हैं। इनके बारे में आपने जरूर सुना होगा । आज हम बात करेंगे कि आप SBI Bank Se Home Loan Kaise Lete hai या फिर SBI Bank से होम लोन किस प्रकार से ले सकते है ?, उसके लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स आपके लगने वाले हैं। सब कुछ हम इस आर्टिकल में बात करेंगे जैसे कि दोस्तों अगर आप जो है होम लोन के लिए अप्लाई करते हुए बैंक में तो आपको क्या-क्या बेनिफिट्स एंड क्या-क्या फीचर्स एसबीआई बैंक की तरफ से देखने को मिलेंगे और साथ में आपको बताऊंगा कि क्या-क्या बेसिक डाक्यूमेंट्स लगने वाले हैं ?
SBI होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ?SBI Bank Home Loan के लिए जरूरी दस्तावेज SBI Home Loan के विशेषताएं और लाभ SBI Bank Home Loan Interest Rate कितना होता है ?SBI होम लोन EMI कैलकुलेशन SBI Bank Home Loan Repayment लोन की किश्तSBI Bank Home Loan भुगतान समयअवधिदोस्तों अगर आप भी चाहते हैं कि आपका अपना घर हो तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें । दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप SBI से होम लोन कैसे ले सकते हैं । आपको कितने समय के लिए लोन की राशि मिलेगी और भी बहुत कुछ हम आज की इस पोस्ट में जानने वाले हैं । तो चलिए दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट शुरू करते हैं ।

Table of Contents
SBI होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ?
दोस्तों अब तक इस आर्टिकल में एसबीआई होम लोन के बारे में काफी जानकारी प्राप्त कर ली है, जैसे SBI Bank Se Home Loan Kaise Le, एसबीआई होम लोन (SBI Home Loan) में अप्लाई करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ती है, एसबीआई होम लोन का ब्याज दर क्या है ।
अब हमें यह जानना जरूरी है कि एसबीआई होम लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन किया जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ऑनलाइन होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
दोस्तो SBI होम लोन अप्लाई करना बहुत आसान है आप घर बैठे अपने मोबाइल से SBI होम लोन के लिएअप्लाई कर सकते है।
- सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की official website पर login करना होगा ।
- अब आपको लोन सेक्शन में होम लोन को सेलेक्ट करना होगा ।
- उसके बाद आपको चेक कर लेना है की आप SBI होम लोन के लिए पात्र है या नहीं।
- अगर आप लोन के लिए पात्र है तो आपको अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देने है।
- SBI होम लोन अप्रूव होने के बाद आपको लोन अमाउंट आपके खाते में मिल जाएगा ।
SBI Home Loan के लिए जरूरी दस्तावेज ;
एसबीआई होम लोन आवेदन करने के लिए, बैंक आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा करने के लिए कहता है :
Photo | SBI Home Loan एप्लीकेशन फॉर्म और आवेदक की तीन पासपोर्ट साइज फोटो। |
Proof Of Identification | पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस। |
Proof Of Residence | हाल ही के बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी बिल, पाइप गैस बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड। |
Property Papers | निर्माण की अनुमति, स्वीकृत योजना प्रति, अधिभोग प्रमाण पत्र, भुगतान रसीद आदि। |
Employer Identity Card | नियोक्ता पहचान पत्र (Employer Identity Card) वेतनभोगी आवेदकों के लिए। |
Bank Account Statement | आवेदक के सभी बैंक खातों के पिछले छह महीनों का स्टेटमेंट (Statements) और पिछले एक वर्ष के लोन खाते का स्टेटमेंट (यदि लागू हो) । |
Income Proof (For salaried ) | पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची (Salary Slip) और फॉर्म 16 की एक कॉपी पिछले 2 वर्षों की / आईटी रिटर्न की एक कॉपी पिछले 2 वित्तीय वर्षों की जो आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई हो । |
Income Proof for Self Employed | व्यवसाय का प्रमाण, पिछले तीन वर्षों के आयकर रिटर्न, बैलेंस शीट पिछले तीन वर्षों की, और लाभ और हानि खाता, व्यापार लाइसेंस विवरण, टीडीएस सर्टिफिकेट या फॉर्म 16 ए। |
READ MORE – HDFC Bank Se Personal Loan केसे और कितना ले सकते हैं ? – जाने पूरी जानकारी हिंदी में
SBI Home Loan जाने विशेषताएं और लाभ ;
• आप भारतीय स्टेट बैंक से 100 करोड़ रुपये तक का होम लोन ले सकते हैं। लेकिन यह लोन आपको आपके दस्तावेजों, क्रेडिट स्कोर और आपकी आय के आधार पर दिया जाएगा। • भारतीय स्टेट बैंक होम लोन की ब्याज दरें 8.05% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। • वेतनभोगी व्यक्ति (वेतनभोगी व्यक्ति) और स्व-नियोजित (स्व-नियोजित) दोनों ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। • भारतीय स्टेट बैंक कई प्रकार की गृह ऋण योजनाएं प्रदान करता है, जो इसकी जानकारी हम इस लेख में प्राप्त करेंगे। • अगर आपका सपना घर खरीदने या घर बनाने का है, तो आप SBI Home Loan के लिए जा सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं। • 18 से 75 वर्ष के आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति जो इस होम लोन की सभी पात्रता को पूरा करता है, इसके लिए आवेदन कर सकता है। • भारतीय स्टेट बैंक आपको गृह ऋण चुकाने के लिए 30 वर्ष तक की ऋण अवधि देता है। • महिला उधारकर्ताओं को एसबीआई होम लोन पर ब्याज सबवेंशन। • कम ब्याज दर (low interest rates) । • कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं (no hidden charges) । • कम प्रसंस्करण शुल्क (Low processing fee) । • कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं (No prepayment penalty) । • ऋण प्राप्त करने के लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक के सभी होम लोन नियमों और शर्तों को पूरा करना होगा।
SBI Bank Home Loan Interest Rate कितना होता है ?
अब आपको बतादें की एसबीआई होम लोन का इंटरेस्ट रेट कम ही रहता है अन्य बेंको से क्यूंकि यह एक सहकारी बेंक है, यह आप भी जानते है, और इस बेंक से लोन मिलना बहुत ही बड़ी बात होती है।एसबीआई होम लोन के ब्याज दर की बात करे तो अधिकतम ब्याज दर 9 से 10 % हो सकती है और नुनतम ब्याज दर 7 % से 8% हो सकती यह बेंक पर और आपके बेंकिंग रिकार्ड्स पर भी निर्भर करता है, और हा एक बात आपको बतादे यह ब्याज दर कभी भी समान नही होती है ।
SBI होम लोन EMI कैलकुलेशन ;
SBI होम लोन ईएमआई वह निश्चित राशि है जिसका भुगतान आपको महीने की एक निश्चित तारीख को करनी होती है। भुगतान राशि आपकी लोन राशि, अवधि और ब्याज दर पर निर्भर करती है। आप अपने लोन भुगतान और खर्चों की योजना बनाने के लिए SBI Home Loan कैलकुलेटर का उपयोग करके अपने ईएमआई की अग्रिम गणना कर सकते हैं। एसबीआई होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल है जो गणितीय एल्गोरिथम पर काम करता है और सटीक परिणाम देता है।
SBI Home Loan Repayment लोन की किश्त ;
दोस्तों अगर हम बात करे एसबीआई बैंक होम लोन के भुगतान की या एसबीआई होम लोन भुगतान की किस्त की तो आपको किस्त लोन राशि के हिसाब से दी जाती है | अगर आपकी लोन राशि 10 से 12 लाख की है तो आपको लगभग 7 से 10 हजार रुपये महिना की किश्त चुकानी पड़ती है | अगर आपकी लोन राशि 20 से 25 लाख रुपये है | तो आपको 15 से 20 हजार रुपये की किश्त हर महीने भुगतान करनी पड़ती है |
SBI Home Loan भुगतान समयअवधि ;
दोस्तों एसबीआई होम लोन के भुगतान का समय लोन की राशि पर आधारित होता है आप अगर एसबीआई से कम होम लोन लेते है तो आपको लोन राशि के हिसाब से लोन भुगतान का समय दिया जाता है | बात करे एसबीआई से बड़ी राशि मे होम लोन लेने पर भुगतान के समय की तो आपको लगभग 30 साल तक का समय एसबीआई बैंक द्वारा दिया जाता है लोन के भुगतान के लिए |
SBI Home Loan Related FAQ ;
क्या मैं एसबीआई होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं ?
हां, आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसबीआई होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
मुझे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के होम लोन का विवरण कहां मिल सकता है ?
आप एसबीआई होम लोन के बारे में सभी विवरण एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट में प्राप्त कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के होम लोन प्रोसेसिंग का समय क्या है ?
एक बार आवेदन जमा करने के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को ऋण स्वीकृत करने के लिए पृष्ठभूमि सत्यापन चलाने में लगभग 3 – 7 कार्य दिवस लगेंगे।
SBI से ही होम लोन क्यों ले ?
1 – यहाँ से आपको ज्यादा लोन अमाउंट मिल जाती है।
2 – यहाँ से आपको ब्याज कम भरना पड़ेगा।
3 – यहाँ पे आपसे बोहोत कम प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
SBI होम लोन कौन कौन ले सकता है ?
1 – आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
2 – आपकी उम्र 18 साल से 75 साल के बिच में होनी चाहिए।
3 – आपका सिविल स्कोर 550 से ज्यादा होना चाहिए।
SBI होम लोन Processing Fee कितनी लगेगी ?
एसबीआई बैंक होम लोन (SBI Bank Home Loan) पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) 10000 हजार से लेकर 30000 तक है। और पहले से ही होम लोन एप्रूव्ड है तो आपको मैक्सिमम 10000 लगेगा।
READ MOR – SBI से Business Loan लेने का तरीका, % O = Interest Rate, Apply Online
निष्कर्ष ;
दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने जान लिया है की एसबीआई होम लोन (SBI Home Loan in Hindi) क्या है, SBI Home Loan in Hindi, एसबीआई होम लोन के लाभ और विशेषताएं क्या है, State bank of india (SBI) होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें, SBI Home Loan का इंटरेस्ट रेट क्या है, क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है और एसबीआई होम लोन लेने के क्या-क्या फायदे हैं मिलते हैं । अगर आपके मन में एसबीआई होम लोन के बारे में कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. दोस्तों एसबीआई होम लोन के बारे में अगर ए आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।