आज कल सभी के पास Android Mobile है। लेकिन बहुत से लोगो को आज भी यह नहीं पता है, की Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye जाते है। आज हम इसी टॉपिक के बारे में जानेगे अपने मोबाईल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए अगर आपके पास एक Android Phone है, तो आप बहुत आसानी से कुछ App की मदद से हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते है। क्या आप जानते है, घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका? अगर नहीं तो चिंता की कोई बात नहीं आज आपको इस लेख में ऐसे कई तरीके बताने वाले है, जिसने आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
दोस्तों आपको यहाँ पर बहुत से Tips के बारे में बताया जाएगा जिससे आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है। आज कल सब ही लोगो को पैसे की जरुरत है, और सभी लोग चाहते है, की उनकी नौकरी के अलावा भी कही से Part Time Income आती रहे है। लागर आप इस लेख को पढ़ रहे है, तो आप भी Mobile से पैसे कमाना चाहते है, आपको बिलकुल भी निराश होने की जरुरत नहीं है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है Smartphone / Laptop / PC/ Tablet जिनसे आप सभी काम और Business ऑनलाइन कर सकेंगे। यही कारण है की अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इनका व्यवस्था सबसे पहले कर ले।
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको Laptot या PC की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर आप खुद में अच्छे Skill develop कर लेते हैं तो आप 90% काम मोबाइल से कर सकते है। त दोस्तो आज हम नीचे दिए गए टॉपिक के बारे में जाने

Table of Contents
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – Blogging Se Paise Kaise Kamaye ?
इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी ऑप्शन मे ब्लॉग्गिंग सबसे अच्छा ऑप्शन है बस ब्लॉग्गिंगे के लिए आपके पास एक कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. इसके बाद आपको एक डोमेन और होस्टिंग लेनी होगी| इसके बाद अच्छे अच्छे टॉपिक पर ब्लॉग लिखे जिससे आपका ब्लॉग जल्दी रन करे। इसके लिए आप SEO भी कर सकते है।
आज के समय में इंटरनेट का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है हर आदमी इंटरनेट का उपयोग करता है। ओर कुछ ना कुछ सर्च करता रहता है तो आप किसी भी टॉपिक पर लिख सकते है आज सबसे अच्छी बात ये है कि भारत के लोग आज सारे देशो में रहते है इसलिये किसी भी हिंदी ब्लॉगर के लिए अच्छा मौका है
आप जब अपना ब्लॉग पोस्ट करते हो तो उस पर कमेंट जरूर करवाए, और उसका जवाब दे इससे को हिट मिलेगा और उसकी SERP Increase होती जाएगी, और आपकी ब्लॉग की रैंकिंग ऊपर आती रहेगी। यह सबसे अच्छा Online Paise Kamane ke Tarika है । ब्लॉग से पैसे कमाने वालो की संख्या हरदिन बढ़ती ही जा रही है क्यूंकि यही ऐसा तरीका है जिससे आप हर दिन $50 से $100 डॉलर कमा सकते हो ।
Youtube – Youtube Se Paise Kaise Kamaye ?
यूट्यूब एक शानदार विकल्प है, जिसकी मदद से आप घर बैठे लाखों रूपये महीना कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी संसाधन चाहिए। जैसे कि Camera, Mic, Tripod, Lights, Editing Software आदि। लेकिन ये काफी नहीं है। इसके अलावा आपको Video Making और Editing का Knowledge होना भी जरूरी है। तभी आप अच्छे वीडियोज बना सकते हैं। साथ ही Youtube Community Guidelines Bike Copyright जैसी चीजों के बारे में भी Proper जानकारी होनी चाहिए। Youtube Se Paise Kaise Kamaye सबसे पहले एक Youtube Channel बनाइए। और उसे Setup कीजिए। अर्थात Channel की Proper Settings कीजिए। उसके बाद चैनल पर लगातार Videos Upload कीजिए। और प्रत्येक Video का Proper SEO कीजिए। क्योंकि कंपीटिशन के इस दौर में Youtube SEO बहुत जरूरी है। इसीलिए SE0 और Marketing पर खास ध्यान दें। अवश्य पढ़ें: Youtube चैनल को सफल बनाने के 7 मूलमंत्र, जो कोई नहीं बताता आपको बताना चाहूँगा कि जब किसी चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता है! तो Youtube उस चैनल को Review करता है।
और कॉन्टेंट के आधार पर उसे Approve या Reject कर देता है। अगर अप्रूवल मिल जाता है, तो चैनल पर Monetization की सुविधा On हो जाती है। यानि कि आप अपने चैनल को Adsense Account से लिंक कर सकते हैं। और अपने Videos पर Ads दिखाकर पैसे कमा सकते है। ब्लॉगिंग की तरह Youtube Channel से भी आप Multiple तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। यानि कि Google Adsense अकेला विकल्प नहीं है। आप Sponsorship, Merchandise, Affiliate Marketing
और Local Advertising से भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके चैनल की Reach अच्छी होनी चाहिए।
Content Writing – Content Writing से पैसे कमाए ? |Content Writing Se Paise Kaise Kamaye Hindi
Content Writing का मतलब है web Writing जिसे हम कहेंगे की computer या mobile से लिख कर Web (www.) पर Publish करना कंटेंट राइटिंग कहलाता है।
आसान शब्दो में कहे तो:- किसी diary Pen की जगह कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से Type कर के लिखना और उसे इंटरनेट में पब्लिश करना content writer का काम होता है.
आज Internet में content writing का काम बहुत है आप किसी भी भाषा मुख्य हिंदी / इंग्लिश में कंटेंट राइटिंग का काम ले सकते हैं और इस काम के लिए आप per word या per article charge कर सकते हैं ।
Affiliate Marketing – Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
Affiliate Marketing Money Earning का काफी अच्छा तरीका है जिसकी मदद से भी हर महिने जितनी चाहे Earnings कर सकते है ओर अगर आपको शायद आसान भी लग सकता है वैसे बहुत सारे लोग है जो Affiliate Marketing की सहायता से लाखों रुपये हर महिने कमाते भी है ।
वैसे आप Affiliate Marketing के बारे मे नही जानते है तो सिम्पल से शब्दो मे बताउ तो Affiliate Marketing का मतलब है आप किसी कम्पनी का सम्मान दुसरे व्यक्ती को बेचते है तब आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है
अब बात आती है आखिर Online Affiliate Marketing कैसे करे ओर Online भला सम्मान कैसे बेच सकते है तो बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हे कुछ ना कुछ खरीदना होता है या किसी को कोई New Producet पसन्द आ जाता है तब वह Buy कर लेता है । अब बात करते है आखिर ऐसे लोग कहाँ ढुढेगे Affiliate Marketing करने के लिये काफी सारे तरीके है अपनी Blog Website बना कर सम्मान बेच सकते है या फिर Youtube चैनल बना कर भी Sales बढा सकते है आपको बस सम्मान का Link Share करना है ।
या फिर आप ऐसे Facebook , Whatsapp Groups मे जुड़ सकते है जहाँ Buy And Sale करना लोग पसन्द करते है अब बात करते है आखिर सम्मान बेचने वाली कम्पनी कहाँ से ढुढेगे ओर हमे कम्मीशन कैसे मिलेगा उसके लिये भारत मे बहुत सारी Online Shoping वाली साईट है
उनके Affiliate Program मे अपना Account बना सकते है जैसे Amazon Affiliate Program , FlipKart Affiliate Program ओर Snapdeal Affiliate Progran etc. अगर आप किसी ओर तरह का सम्मान बेचते है तो आपको Hosting Sellar Site ओर लगभग सभी तरह की Online सम्मान बेचने वाली Site पर Affiliate Program की सुविधा मिल जायेगी
इसमे आपको ज्यादा कुछ करना नही बस आपको Buyer को Producte के बारे मे बताना है जब वो खरीदने के लिये मान जाये तब आपको अपना Affiliate Link देना है जो उसी Offical साईट पर पहुच जायेगा फिर उसके वो सम्मान खरीदते ही आपको अपना कमीशन मिल जायेगा
ओर सभी Affiliate Program साईट का अपना अलग – अलग Terms होता है जब आप उनके Terms के मुताबिक पैसे कमा लेते है तो सिधे अपने Bank Account मे निकाल सकते है ।
Social Media Se Paise Kamane Ka Tarika – सोशल मीडिया से हम कैसे पैसे कमा सकते हैं ?
Social Media Se Paise Kamane Ka Tarika भी काफी आसान है इसके लिये आपको ज्यादा मेहन्त करने की भी जरुरत है नही है यह काम आप अपने Mobile Phone की सहायता से भी कर सकते है
सबसे पहले आपको Social Media Platform पर अपना पहले आकाउट बना लेना है जैसे Facebook Page Instagram Account वगैराह उसके बाद आपको उस Account को पोपुलर करना है अच्छी अच्छी पोस्ट Share करके ।
साथ मे आप Prmotion भी कर सकते है जब आपके Social Media Account के Fllowers ओर लाईक अच्छे खासे बढ जाते है तब आप उन Social Media Page ओर Account की सहायता से अच्छा खासा कमाना शुरु कर सकते है वैसे Social Media Account से Paise Kamane Ka Idea भी काफी आसान है
लेकीन फिर भी आपको पुरी जानकारी दे देता हु आखिर Social Media Se Online Paise Kaise Kamaye उसके लिये आप अपना Youtube Channel का Link Share करके Subscriber बढा सकते है साथ मे Refar And Earn Apps का Link Share करके अच्छा खासा Download प्राप्त करके पैसे कमा सकते है
अपने Blog या फिर Website का लिंक Share करके अपनी साईट पर Visiter बढा कर भी पैसा कमा सकते है साथ मे आप Paid Promtion कर सकते है ओर बड़े बड़े Brand का Ads Video Share कर सकते है ।
Freelancing – फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?
Freelancing से पैसा कमाने का तरीका भी काफी अच्छा ओर बेहतर है Freelancing पैसा कमाने का आईडिया का उपयोग करके आप जितने चाहे उतना कमा सकते है
Freelancing करके पैसा कमाने के लिये आपको किसी भी काम मे अच्छी जानकारी होना आवश्यक है आप चाहे किसी भी काम मे Expert है वो काम आप किसी दुसरे के लिये Online करके भी अच्छी खासी Income प्राप्त कर सकते है
आप चाहे Best Video Editor , Photo Editor , Site Seo Expert , Site Deginer , Logo Deginer , ads Maker , Backlink Sellar ओर Social Media Expert है तो ऐसे काम आप दुसरो के लिये करके अच्छी खासी फिस कमा सकते है
अब बात करते है आखिर Freelancing से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए उसके लिये आपको सबसे पहले Freelancing Site पर अपना अकाउट बनाना है उसके बाद आपको वहाँ पर बहुत सारे कलाईट मिल जायेगे उनके लिये आपको Service Provide करना है जैसे यह कुछ साईट है
- Fiverr
- Upwork
- Freelancer
इन साईट पर आपको Register करना है ओर अपनी जानकारी Provide करनी है आप किस Service मे Expert है ओर आप किस तरह की Service Provide कर सकते है उसके बाद Clint खुद आपसे Contact करेगे
उसके बदले आपको आपकी बताई गयी फिस मिल जायेगी ओर जैसे – जैसे आप अच्छी Service Provide करेगे तब आपके Account के काम की Rating बढती जायेगी ओर आपको ज्यादा Clint मिलने लग जायेगे
Online Course – ऑनलाइन कोर्स Sell करके पैसे कैसे कमाएँ ?
यह आपके लिए सही व्यवसाय हो सकता है यदि आप किसी ऐसे व्यवसाय की तलाश में हैं जिसमें निवेश की आवश्यकता नहीं है। इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहां कुछ लोग हमेशा नई चीजें सीख सकते हैं। आप जिस भी विषय के विशेषज्ञ हैं उसका एक कोर्स बनाएं और उसे Udemy, Thinkific, Teachable आदि जैसे प्लेटफॉर्म पर बेचें।
कुकिंग, योगा एक्सरसाइज आदि सभी चीजें हैं, जिन्हें सीखने के लिए लोग उत्सुक हैं। यदि आपको शिक्षा में रुची है, तो यह भारत में निवेश के बिना एक बेहतरीन ऑनलाइन व्यवसाय हो सकता है।
आप ऑनलाइन किताबों से कुछ पैसे कमा सकते हैं
यदि आप पुस्तक लिखने के लिए पर्याप्त कुशल हैं, लेकिन प्रकाशन पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने दम पर एक पूरी किताब प्रकाशित कर सकते हैं और इसे अमेज़ॅन को बेचकर अच्छी रकम कमा सकते हैं। किंडल पब्लिशिंग के जरिए आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। एक सोशल मीडिया विज्ञापन अभियान आपको अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद कर सकता है।
ऑनलाइन टीचिंग / कोचिंग – Online Teaching Se Paise Kaise Kamaye
यदि आप पढ़ाना पसंद करते हैं लेकिन काम पर नहीं जा सकते हैं, तो ऑनलाइन कोचिंग आपके लिए है। यह आगामी करियर विकल्पों में से एक है और बिना किसी भौगोलिक सीमा के कहीं से भी काम करने का लाभ देता है।
ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइटें हैं जहाँ आप नामांकन कर सकते हैं और पढ़ाना शुरू कर सकते हैं। उनमें से कुछ आपकी शैक्षिक योग्यता और अनुभव पूछते हैं, हालांकि, कुछ वेबसाइटों को आपके द्वारा चुने गए विषय में आपकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होगी। यह आय का एक बड़ा नियमित स्रोत है और आप ट्रैवल करने में लगने वाले समय को बचा सकते है।
यह न केवल गृहिणियों के लिए, बल्कि कॉलेज के छात्रों के लिए भी एक बढ़िया विकल्प है, जो बिना किसी निवेश के अपना व्यवसाय ऑनलाइन करना चाहते हैं। एक व्यक्ति जो कमाता है वह कई फैक्टर पर निर्भर करता है, इस पर वह कितना समय खर्च कर रहा है, अनुभव, विषय में विशेषज्ञता और अच्छे कम्युनिकेशन स्किल। आपको बस एक अच्छी इंटरनेट स्पीड वाला कंप्यूटर चाहिए। यदि आवश्यक हो, तो आपको व्याख्यान का वीडियो और प्रेजेंटेशन बनाने में सक्षम होना चाहिए।
डाटा एंट्री/टाइपिंग Se Online Paise Kaise Kamaye ?
डाटा एंट्री जॉब सबसे आसान ऑनलाइन जॉब में से एक है जिसे आप बिना किसी निवेश के घर से शुरू कर सकते हैं। इन्हें तब शुरू किया जा सकता है जब आपके पास बस एक कंप्यूटर और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन हो। सिस्टम में आवश्यक डेटा दर्ज करने का कौशल होना आवश्यक है।
यह फ्री में पैसे कमाने के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है, और कुछ हर महीने करीब 20,000 रुपये कमाते हैं। कृपया जॉब का चयन करते समय सावधान रहें क्योंकि इंटरनेट पर कई नकली जॉब हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि आप इन डेटा एंट्री जॉब्स को पाने के लिए पेमेंट नहीं करते हैं।
टाइपिंग जॉब्स सबसे ज्यादा चुने जाने वाले आसान पैसे के विकल्प रहे हैं, जहां सिर्फ टाइपिंग के कौशल की जरूरत होती है, जो कि आजकल कई लोगों के पास है। लोगों को विशाल पाठ दिए जाएंगे जिन्हें सिस्टम में दर्ज करने की आवश्यकता है।
डेटा एन्ट्री और टाइपिंग जॉब को उनकी मासिक आय बढ़ाने के लिए फुल-टाइम या पार्ट-टाइम जॉब के रूप में लिया जाता है। ऐसे जॉब आमतौर पर गृहिणियों और छात्रों द्वारा कुछ आय अर्जित करने के लिए ली जाती हैं।
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर – Instagram Se Online Paise Kaise Kamaye
आजकल हम में से लगभग सारे लोग इंस्टाग्राम को यूज़ करते हैं लेकिन लगभग 85 प्रतिशत से ज्यादा लोग सिर्फ इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड और फोटो को लाइक और उसपर कमेंट करने वाले हैं। वहीं बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इंस्टाग्राम से लाखों-करोड़ो रुपये कमा रहे हैं जिन्हें हमलोग इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कहते हैं।
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर क्या होता है? :- जो भी वैसे इंस्टाग्राम यूजर हैं जिनके 10 हज़ार से ज्यादा instagram followers है उनको इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बोलते हैं। वो किसी भी एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से संपर्क करके अपने अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं। ये हर कोई के लिए है चाहे आपके इंस्टाग्राम पर किसी भी केटेगरी के followers हो चाहे वो टेक्नोलॉजी में रूचि रखते हों या हेल्थ में। सिर्फ आपको ये ध्यान रखना है कि आपके followers active होने चाहिए dead नहीं।
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनकर पैसे कैसे कमाएं (Instagram Influencer Bankar Online Paise Kaise Kamaye) :- जैसा की मैंने आपको ऊपर में बताया कि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनने के बाद आप किसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं वो आपको स्पोंसरशिप देंगे या फिर आप अपने अकाउंट के bio section में अपना contact email डाल सकते हैं जिससे आपको कंपनी संपर्क करेंगे। उनसे आप डील कर सकते हैं और वो जो भी चाहे जैसे कि एक स्टोरी डलवाना या फिर एक पोस्ट डलवाना उनको करके आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आपके पास जितने ज्यादा followers होंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसे भी मिलेंगे। जितने कम फोल्लोवेर्स होंगे उतने कम पैसे मिलेंगे।
Quora पर सवाल और जवाब लिखकर पैसे कमाएं
सबसे पहले यदि आप quora के बारे में नहीं जानते तो मैं आपको बता दूँ कि Quora एक वेबसाइट है और इसके ऐप भी हैं यहाँ पर आप कोई भी सवाल पूछ सकते है और आपके सवाल का जवाब quora पर उपस्थित कोई भी व्यक्ति दे सकता है। इसका सीधा मतलब है कि यहाँ पर कोई भी अपना सवाल पूछ सकता है और कोई भी उसका जवाब दे सकता है।Quora पर सवाल और जवाब लिखकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं (Quora Par question Aur answer Likh kar mobile Se Online Paise Kaise Kamaye):- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Quora App डाउनलोड कर लेना है। एक अकाउंट बना लेना है और उसके बाद आप answer लिखना या question पूछना शुरू कर सकते हैं इसके अलावा आप कमेंट में लोगो के साथ सम्बन्ध भी बना सकते हैं ताकि वो आपके अकाउंट पर आयें और आपको फॉलो करें। जब आपके अच्छे खासे followers हो जायेंगे तब आपको Quora Partner Program का invitation आ जायेगा जिसके बाद आपको quora पर question और answer लिखने के पैसे मिलेंगे।
Podcasting करके पैसे कमाएं
Podcast इन दिनों धीरे धीरे ट्रेंडिंग में आ रहा है। ऐसे में यदि आपके पास किसी चीज के बारे में गहराई से नॉलेज है तब आप उस टॉपिक से रिलेटेड पॉडकास्ट शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।
आप पॉडकास्ट हेल्थ, टेक्नोलॉजी और रिलेशनशिप या कोई और भी टॉपिक पर शुरू कर सकते हैं और यदि आपका पॉडकास्ट अच्छा खासा लोग सुनना शुरू कर देते हैं तब आप स्पोंसरशिप की मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। पॉडकास्टिंग शुरू करना बिलकुल फ्री है और आप अपना खुद का पॉडकास्ट कुछ मिनटों में शुरू कर सकते हैं।
पॉडकास्टिंग शुरू करके मोबाइल से पैसा कैसे कमाएं (Podcasting Shuru Karke Mobile Se Paisa Kaise Kamaye):- यदि आप खुद का पॉडकास्ट 5 से 10 मिनट में शुरू करना चाहते हैं तब anchor app की मदद से बिलकुल आसानी से कर सकते हैं और स्पोंसरशिप के जरिये प्रचार लगाकर पॉडकास्ट से पैसे कमा सकते हैं।
पॉडकास्ट क्या होता है और कैसे शुरू करें और पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाएं ये जानने के लिए नीचे Comments कीजिए । हम पॉडकास्ट के ऊपर एक पूरी आर्टिकल जानकारी के साथ पोस्ट करेंगे ।
Domain Name से पैसे कैसे कमाए
क्या आपको पता है, की Domain Name से पैसे कैसे कमाए जाते है। आपको बता दें की Mobaile Se Online Paise Kamane Ke Tarike में यह भी एक अच्छा तरीका है। जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है। लेकिन इसमें आपको Invest करना पड़ता है। यहाँ पर पहले आपको कुछ Acche Domain को ढूंढ़कर उन्हें खरीदना पड़ता है। इसके बाद आपको उन सभी ख़रीदे गए डोमेन को बेचने के लिए लगाना पड़ता है। लेकिन यहाँ पर आपने जितने पैसो से डोमेन ख़रीदे और आपका एक Domain भी Premium Price में Sell हो जाता है, तो यह आपको अच्छी इनकम कर के देता है।
Photo बेच कर Online पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन पैसा कमाने का एक और तरीका है Photo बेच कर। सबसे पहले आपको photography skill आनी चाहिए और आपके पास में photo click करने के लिए एक अच्छा camera होना चाहिए। आइए
जानते हैं photo bechkar online paise kaise kamaye। सबसे पहले आपको यह decide करना होगा कि आपकी पसंदीदा Photography कौन-सी है, fashion, nature, food , travelling etc.
आप कम से कम 1 महीने तक विभिन्न प्रकार की आकर्षक तस्वीरें क्लिक करें
आप उन तस्वीरों को
- iStock,
- Canva
- Shutterstock
- Photolia
इन Platforms पर आपको Registration कर लेना है।
इसके पश्चात आप अपनी photos इन Online Platforms पर sell करके पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष ;
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जरुर पसंद आई होगी। आशा करता हूँ आपको इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके से सम्बंधित कुछ जानकारी मिल गए होंगे।
आपको यह लेख कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।