MBA Ki Fees Kitni Hai (Government College vs Private College)Full Form क्या है

MBA Ki Fees Kitni Hai – गवर्नमेंट कॉलेज में एमबीए की फीस

mba ki fees kitni hai – आज के इस लेख में हमने MBA कोर्स की छोटी से छोटी जानकारी आपको प्रदान की है | इस लेख से आप जान गए होंगे की MBA की फूल फॉर्म क्या है , MBA क्या है और MBA को करने के लिए क्या योग्यता की आवश्यकता होती है , MBA Kis Subject Se Kare | MBA क्यूँ किया जाता है ? mba कितने साल का है , और mba course fees details in hindi .

MBA Ki Fees Kitni Hai


दोस्तों अगर आपको पढ़ाई में इंटरेस्ट है तो आपने MBA का नाम ज़रूर सुना होगा क्योंकि MBA एक बहुत ही जाना माना कोर्स है इसे बहुत लोग करते हैं | यह 2 साल का एक कोर्स है, जोकि भारत अथवा अन्य देशों में भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कोर्स के बाद आप कारपोरेट के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इस कोर्स में आपको बिज़नेस से संबंधित सारी जानकारियाँ तथा Management का ज्ञान कराया जाता है । 2 साल को 4 सेमेस्टरओं में बाँटा जाता है बहुत सारी संस्थाएं इससे Online और Distance Education के रूप में भी प्रोवाइडर करती हैं। लेकिन देखा जाए तो रेगुलर स्टडी MBA के लिए सबसे अच्छी होती है।

MBA के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification for MBA)


MBA एक Post Graduation degree है तो इसके लिए candidate का किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से Graduate होना आवश्यक है। Graduation कुछ भी हो सकता है जैसे BBA , B.COM, B.SC, BA आदि।

यदि किसी भी candidate का पहले से ही MBA करने का plan हो तो उसके लिए graduation BBA से करना बेहतर माना जाता है। MBA colleges में admission लेने के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% नंबर के साथ पास होना जरूरी है, इससे आपके लगभग सभी कॉलेजों में प्रवेश करने के अवसर बढ़ जाते हैं।

आज के समय में भारत में MBA course करने के लिए CAT, GMAT, XAT इत्यादि MBA प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इन प्रवेश परीक्षाओं में पास होकर आप top के MBA colleges में admission ले सकते हैं.

Course करने के बाद अच्छी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं, जहां पर आपको काफी अच्छा पैकेज मिल जाता है; या हो सकता है आप खुद का बिज़नेस भी शुरू कर लें। हालांकि कई top NBA colleges अब बिना किसी प्रवेश परीक्षा के MBA course करा रहे हैं।

MBA Karne Ke Fayade क्या है ?


आज अधिकतर युवा और इंजीनियरिंग कर रहे छात्र अपने आगे के पढ़ाई के लिए mba course तो कर रहे हैं पिछले कुछ सालों से एमबीए कोर्स की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है जिसके कारण बहुत से युवाओं और अभिभावकों के मन में यह प्रश्न है कि mba karne ke fayde क्या है?

एमबीए करने के बहुत सारे फायदे हैं एमबीए करने के बाद आपके अंदर एक अच्छी बिजनेस मैनेजमेंट स्किल उत्पन्न हो जाती है।

अपने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का नाम तो सुना ही होगा सुंदर पिचाई आईआईटी खड़कपुर से metallurgical engineering से बीटेक की उसके बाद उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के और अमेरिका में उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई एमबीए कोर्स में की।

ओह आज गूगल के सीईओ हैं क्योंकि उनके पास बहुत अच्छी बिजनेस मैनेजमेंट के ज्ञान है | और उन्होंने गूगल के बिजनेस को काफी आगे बढ़ाया है।

एमबीए कोर्स बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स है। mba course को करने के बाद आप खुद का स्टार्टअप खोल सकते हैं। एमबीए कोर्स से आपको एक अच्छी बिजनेस मैनेजमेंट स्किल मिल जाती है जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस को काफी आगे बढ़ा सकते हैं .

MBA Syllabus : All Semester Subjects List

MBA Subjects in 1st SemesterMBA Subjects in 2nd SemesterMBA Subjects in 3rd Semester

Corporate Social Responsibility
MacroeconomicsSupply Chain Management
MicroeconomicsBusiness LawFinancial Modeling
Principles of Marketing ManagementOperations ManagementStrategic Management
Principles of AccountingOptimization and Project ResearchBusiness Intelligence
Tools and Framework of Decision Making
Corporate FinanceMarketing Research
Quantitative Methods and StatisticsProject ManagementManagerial Economics
Business Communication and Soft SkillsMarketing ManagementCorporate Governance and Business Ethics
Organizational Behaviour 1Organizational Behavior 2Corporate Finance 2

MBA Fees की फीस कितनी है

MBA एक ऐसा कोर्स है जो भारी-भरकम फीस की डिमांड करता है. इसमें आप चाहे प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लें या फिर सरकारी में आपको फीस बहुत ज्यादा चुकानी होती है. हालांकि ऑनलाइन एमबीए के लिए आपको Full Time MBA से कम ही फीस चुकानी पड़ती है. Online MBA Fees पूरी तरह यूनिवर्सिटी और कॉलेज पर निर्भर करती है. ये किसी संस्थान में 40 हजार भी हो सकती है और किसी संस्थान में दो लाख भी हो सकती है. इसका कोई निश्चित आंकड़ा नहीं है इसलिए आप एडमिशन लेने से पहले इसकी अच्छी तरह जांच पड़ताल इनकी वेबसाइट पर कर लें.

MBA कॉलेज की फीस कितनी है

College NameCityFees
xavier school of managementjamshedpur23,60,000
indian institute of managementbangalore23,20,000
indian institute of managementahmedabad23,00,000
Indian Institute Of Managementkolkata22,60,000
indian institute of managementhyderabad22,50,000
internatinal management instituteNew Delhi21,37,500
Xim UniversityBhubaneswar21,30,000
Indian Institute Of ManagementIndore21,07,000
Management Devlopment InstituteGurugram20,86,670
School Of Business Management,Narsee Monjee Mumbai20,80,000
Narsee Monjee Institute Of Management studiesMumbai20,80,000
Great Lake Institute Of ManagementChennai20,75,000
Symbiosis Institute Of ManagementPune20,50,000
SP Jain Institute Of Management And ResearchMumbai20,42,000
KJ Somaiya Institute Of ManagementMumbai19,94,900
Indian Institute Of ManagementLucknow19,25,000
Indian Institute Of ManagementKozhikode19,00,000
Master ‘Union School Of BusinessGurugram18,70,000
Indian Institute Of Foreign TradeNew Delhi18,25,000
Goa Institute Of ManagementPoriem18,31,000
MBA कॉलेज की फीस कितनी है

Top MBA College in India

  • IIT Kharagpur
  • Indian School of Business Hyderabad
  • IIM Ahmedabad
  • IIM Kolkata
  • Jaipuria Institute of Management
  • Indian Institute of Management Lucknow
  • Indian Institute of Management Indore
  • management and Development Institute Gurgaon
  • Xavier School of Management

MBA Realated FAQ

MBA Course Kaise Kare

एमबीए कोर्स करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके बाद आप विभिन्न तरह के MBA Course में एडमिशन ले सकते है।

एमबीए करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

1 – MBA करने के लिए सबसे पहली योग्यता विद्यार्थी का किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य हैं।
2 – छात्र का कम से कम 50 % के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य हैं।
3 – कैटेगरी वर्ग छात्रओ के लिए कुछ प्रतिशत झूट के साथ 45 % के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया होना जरुरी हैं।
4 – भारत के कई विश्वविद्यालय व कॉलेजो में MBA Course में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य होता हैं। पर कई कॉलेजो में MBA Course के लिए सीधे ही प्रवेश की सुविधा हैं।

mba mein kitna kharcha aata hai

एमबीए कोर्स की फीस भिन्न- भिन्न संस्थानों में भिन्न- भिन्न होती है। इसकी फीस इस बात पर डिपेंड करती है कि आप किस तरह के कॉलेज से MBA कोर्स कर रहे हैं। फिलहाल इसकी फीस 15 से 28 लाख के बीच में होती है।

mba कितने साल का है

2 years

full form of mba in hindi

एमबीए का फुल फॉर्म “मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन” है। एमबीए बहुत ही पॉपुलर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है। जिसमे आपको मार्केटिंग, फाइनेंस, अकाउंटिंग व बिजनेस लीडरशिप जैसी स्किल डेवलप की जाती हैं। एमबीए कोर्स से आप प्राइवेट सेक्टर, गवर्नमेंट सेक्टर व अन्य क्षेत्रों मे अपना मैनेजमेंट करियर स्टार्ट कर सकते हैं।

mba ke baad kya kare?

MBA करने के बाद आप अपने स्पेशलाइजेशन विषय के अनुसार जॉब कर सकते हैं। अपना खुद का बिजनेस स्टार्टअप कर सकते हैं। एमबीए करने के बाद आप टीचिंग सेक्टर मे भी आ सकते हैं।

एमबीए कितने साल का कोर्स है?

MBA कोर्स 2 वर्ष का होता है। एमबीए कोर्स की अवधि एमबीए के प्रकार पर निर्भर करती है। इस कोर्स मे 6-6 महीने के चार सेमेस्टर होते हैं ।

एमबीए कोर्स क्या है ?

MBA कोर्स एक मास्टर डिग्री कोर्स है। जिसमे बिजनेस मैनेजमेंट , फाइनेंस , बिजनेस स्टार्ट अप , मार्केटिंग जैसे विषयों का अध्ययन कराया जाता है।

क्या 12th के बाद एमबीए कर सकते है?

नहीं, 12th के बाद सीधा आप MBA नहीं कर सकते है। एमबीए एक मास्टर डिग्री कोर्स है जिसके लिए ग्रेजुएशन होनी जरुरी होती है। इस कोर्स के लिए आवेदन से पहले आपको साइंस, आर्ट या कॉमर्स किसी एक फील्ड में स्नातक की डिग्री लेनी होगी।

mba mein kitne subject hote hain

हालाँकि दोस्तों एमबीए दो साल का कोर्स होते है | इन दो साल में चार सेमिस्टर , 6th महिना का है |

MBA के लिए क्या योग्यता है?

 इस कोर्स को करने के लिए आपको बीबीए मे ग्रेजुएशन मे 50 प्रतिशन होना जरूरी है परन्तु ऐसा जरूरी नही है क्योकि कुछ विश्वविद्यालय ऐसे भी है जो इस प्रकार के कोर्स बिना प्रतिशन की बाध्यता के करवाते है।

mba kiske bad hota hai

एमबीए करने के लिए सबसे 12th / Graduation पास करना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top