M.Tech Course Details In Hindi | [Fees,Qualification,Jobs,Salary]

M Tech Course Details In Hindi | m tech salary in india

बी टेक कोर्स Complite करने के बाद कोई भी छात्र सोच त ही आगे क्या करे | कोन से कोर्स करने से Future में उनके लिए लाभदायी होगा | ऐसे में उन्हें हमेशा एम. टेक कोर्स को करने की सलाह दी जाती है | लेकिन उन्हें म.टेक कोर्स के बारे में सही जानकारी न होने वजह से इस संदेह में ही उलझे रहते हैं कि एम. टेक कोर्स किया जाता है ।

आज हम आपको बताएंगे टेक्निकल कोर्स M.tech के बारे में बताऊ | आपने M.tech के बारे में बहुत सुना होगा।आज बताएंगे की M,Tech Course के क्या योग्यता चाहिए, एम् टेक कितने वर्ष की होती है ये सब के बारे में।

M Tech Course Details In Hindi
M Tech Course Details In Hindi

वर्तमान में टेक्नोलॉजीके क्षेत्रमेंलगातार रोज़गार में भी बढ़ोतरी हो रही है।जो विद्यार्थी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना भविष्य को बनाना चाहते हैं वह एमटेक (M.Tech) कोर्स का चयन कर सकते हैं।

M. Tech एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जो कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय कोर्स है। बी.टेक या बी.ई को पूरा करने के बाद इस कोर्स को किया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद व्यक्ति के लिए रोज़गार के बहुत सारे ऑप्शनमिल जाते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में इस कोर्स कोकर सकते है जैसे कि Technical, Electrical,Civil Engineering, Computer Engineering.आदि।

MTech एक ऐसी Course है जिसमे विद्यार्थी को टेक्नोलॉजी के मामले में एक्सपर्ट बनने के लिए तैयार किया जाता है। टेक्नोलॉजी के फिल्ड में यह कोर्स भारत में बहुत ही लोक प्रिय है। MTech कोर्स का समय 2 साल का होता है इस कोर्स को विद्यार्थी बी.टेक और बी.ई को करने के बाद कर सकते है। यह कोर्स को करने के बाद आपके पास टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नोकरी के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जाते है।

इस कोर्स को आप कई सारे फिल्ड में भी कर सकते है जैसे, मेकेनिकल (Mechanical), इलेक्ट्रिकल (Electrical), सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering), कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering) जैसी कई सारी जॉब है। यह कोर्स को कमप्लेट करने के बाद आप इंजीनियरिंग के फिल्ड में मास्टर बन सकते है और आप लोग ये भी जानते है की Engineering का क्षेत्र बहुत बड़ा होता है, इस कोर्स को प्राप्त करने के बाद आप अपनी काबिलियत के दम पर Engineering के क्षेत्र में बेस्ट करियर बना सकते है। M.Tech कोर्स को पूर्ण करने के बाद आपको नोकरी के मामले में कई सारे अच्छे ऑप्शन होते है। अगर आप लोग M.Tech कोर्स को पूर्ण करना चाहते है तो आपको B. Tech या फिर B.E कोर्स को अवश्य करना होगा।

M.tech Course का Full form

M. tech एक कोर्स के साथ-साथ एक मास्टर डिग्री भी है M.tech course duration 2 वर्षों की होती है। यह कोर्स वही कर सकता है, जिसके पास b.techया फिर b.eकी डिग्री हो।M.techका पूरा नाम Master of technology होता है।M.techको हिंदी में प्रौद्योगिकी में स्नाकोत्तर होता है।

READ MOREB.Ed Full Form Kya hai [ B.Ed कोर्स फीस, सिलेबस, एडमिशन, नौकरियां, सैलरी ]

M.tech की पढ़ाई क्यों करें ?

B.tech या B.E करने के बाद इंजीनियरिंग छात्रों के लिए m.tech एक लोकप्रिय कोर्स है। कोर्स पूरा करने के बाद खुद को विभिन्न अनुसंधान प्रयोगशालाओं, फार्मास्युटिकल कंपनियों, फ़ूडप्रोसेसिंगप्लांट्स, रोबोटिक्स, AI आदि में पा सकते हैं। m.tech क्यों करें इसके कारण नीचे दिएगए हैं-

उच्च शिक्षा के लिए:-कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार P.hd में नामांकन करके उच्च शिक्षा केविकल्प चुन सकते हैं।

रिसर्च के अवसरमिलेंगे :-

m.techसे जैव प्रौद्योगिकी, कृषि इंजीनियरिंग आदि में M.tech छात्रों को अनुसंधान एवं विकासकरने के लिए पर्याप्त अवसर प्राप्त होगा।

नोकरी का अवसर :-

M.tech योग्यता उम्मीदवारों के लिए chemical engineering, न्यूरल नेटवर्क, रोबोटिक्स इंजीनियरिंग, VLSI डिजाइन और अन्य कई अच्छीप्रोफाइल में नौकरी के अवसर मिलसकती है।

छात्रवृत्ति के द्वारा :-

जिन छात्रों ने GATE परीक्षा दी है उनके लिए छात्रवृत्तियों केकई विकल्प हैं। छात्रों को रीसर्च करने या विभिन्न एमटेक विषयों का अध्ययन करने पर भुगतान छात्रवृति से किया जाएगा।

M.techके लिए योग्यता

यदि आप m.techकरना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:-
• किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (physics,chemistry,math) से स्कूली शिक्षा पूरी करनी होगी।
• इंटरमीडिटमेरिजल्ट50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
• बैचलर डिग्रीके पाठ्यक्रम में विज्ञान, गणित, मैकेनिक्स और अन्य इंजीनियरिंग का कवरेज शामिल है और यह बैचलरपाठ्यक्रम 3 से 5 वर्षों तक चलता है।
M.tech degree programs2 साल की अवधि के लिए एडवांस्डतैयारी करवाता हयदि आप विदेशी विश्वविद्यालय में m.techकी पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं, तो विश्वविद्यालय को SAT स्कोर के साथ-साथ IELTS/TOEFL इत्यादि जैसे अंग्रेजी भाषा स्कोर जमा करने की भी आवश्यकता होगी। इसके साथ, आपको एक SOP और वैकल्पिक LOR प्रदान करनेकी आवश्यकता होगी।

M Tech की फीस कितनी है?

दोस्तों अगर कोई म.टेक कोर्स करना चाहेते तो उसके मन में यह Question जरूर होती है कि एम्टेक M.tech course की फीस कितनी होगी | आप के जानकारी के लिए बताऊ लगभग एवरेज फीस 50k से ₹200k तक होती है जबकि एमटेक की फीस इस बात पर निर्भर है कि आप देश के किस कॉलेज से एमटेक कर रहे हैं उनकी सुविधाओं इत्यादि पर एमटेक कोर्स का फीस निर्भर करता ह |

M.Tech Goverment College Fees In India

College NameLocationAnnual Fees
Indian Institute of Technology RoorkeeUttarakhand₹ 50,000 – 1,04,600
Indian Institute of Technology MumbaiMaharashtra₹ 40,700
Indian Institute of Technology VaranasiUttar Pradesh₹ 90,000
Indian Institute of Technology GuwahatiAssam₹ 52,150
International Institute of Information Technology HyderabadTelenganaN/A

IIT ISM Dhanbad
Jharkhand₹ 86,000
Indian Institute of Technology BhubaneswarOdisha₹ 60,000
 Indian Institute of Information Technology, AllahabadUttar PradeshN/A
National Institute of Technology, DelhiNew Delhi ₹ 1,16,600
International Institute of Information TechnologyOdishaN/A
m tech fees in government colleges

M.Tech Private College Fees In India

College NameLocationAnnual Fees
BITS Pilani, K K Birla Goa CampusGoaUnknown
ICT MumbaiMaharashtra₹ 93,000
Vels Institute of Science, Technology & Advanced StudiesTamilnadu₹ 60,000
PEC ChandigarhChandigarh₹ 2.12 lakh
PSG College of Technology (PSGCT Coimbatore)Tamil Nadu₹ 94,000
NSIT DelhiNew DelhiUnknown
COE PuneMaharashtra₹ 70,568 – 1,39,318
Birla Institute of Technology Mersa, Ranchiharkhand₹ 2,06,000
Indian Institute of Technology HyderabadTelengana₹ 50,000
SVNIT SuratGujarat₹ 95,000
Best Indian M.Tech Private College Fees

M.tech Course Subject लिस्ट

यदि आप M.tech कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि इसमें कौन-कौन से कोर्स होते हैं,जानते हैं कि m.techमें कितने कोर्स होते हैं :-

  • Civil Engineering
  • Computer Science Engineering
  • Aeronautical Engineering
  • Electronics & Instrumentation
  • Mechanical Engineering
  • AI(Artificial Intelligence & Machine learning
  • E&C Engineering
  • VLSI Technolog
  • Electronics & Telecommunication Engineering
  • Food Technology
  • Agriculture Engineering
  • Data Science
  • Automobile & Automotive Engineering
  • Signal Processing
  • Chemical Engineering
  • Biotechnology Engineering

M.techकोर्स के प्रकार

भारत मेंकॉलेजों ने उम्मीदवारों के लिए विभिन्न प्रकार के मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजीका कईप्रकारका course शुरूकरदिया है।नियमित m.tech के अलावा, छात्रों के पास अंशकालिक एमटेक और एमटेक दूरस्थ शिक्षा को आगे करनेका अवसर है।

Distance m.tech

IGNOU सबसे प्रसिद्ध संस्थान है दूरस्थ .tech करने के लिए।

• डिस्टेंसm.techमें प्रवेश विश्वविद्यालय के आधार पर प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रदान किया जाता है।
• डिस्टेंस शिक्षा महाविद्यालयों से m. techकी औसत लागत हमेशा कम होती है।
• अध्ययन सामग्री पते पर प्रदान की जाती है या इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाती है।

M.techआवेदन प्रक्रिया

M.techकरने के लिएभारतीय यूनिवर्सिटीज के लिए इस कोर्स से संबंधित आवेदन प्रक्रिया क्या है इसके बारे में जानेंगे:-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की officialwebsite में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की websiteमें रजिस्ट्रेशन के बाद user name और password प्राप्त होगा।
  • फिर website में sign in के बाद अपने course को चुने।
  • और इस तरह से आगे का फॉर्मfill करे।
  • आवेदन फॉर्म जमा करें औरआवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और उसके रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की इंतजारकरें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन होगाऔर लिस्ट जारी की जाएगी।

M.techकरने के लिए भारत के प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी

  1. IIT Delhi
  2. VIT Vellore
  3. JamiaMilliaIslamia Delhi
  4. IIT Madras
  5. IIT Kharagpur
  6. IIT Kanpur
  7. IIT BHU
  8. IIT Hyderabad
  9. BharatiVidyapeeth Deemed University,Pune
  10. IIT Bombay

READ MOREBCA Course kya hai kaise kare – BCA कॉलेज, फीस, योग्यता, सैलरी, करियर

M. tech Course के लिए विश्व की Best Universities

Best Universiti NamePlace Name
Oxford University England
California institute of technologyUnited States of America
Stanford UniversityUnited States of America
University of TorontoCanada
Imperial College LondonLondon
, United Kingdom
London metropolitan UniversityLondon
, England
University of MichiganUnited States
Harward UniversityUnited States
Yel University New Haven, Connecticut.
University of derbiEngland
m.tech course details in hindi

भारत में M.Tech Job स्कोप क्या क्या है ?

भारत में मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी का दायरा बहुत बड़ा है। जिन उम्मीदवारों ने प्रौद्योगिकी में परास्नातक पूरा कर लिया है, वे पाठ्यक्रम में अध्ययन की गई विशेषज्ञता के आधार पर उपसर्ग जोड़ेंगे। एक बार जब उम्मीदवार अपनी स्नातक की डिग्री पूरी कर लेते हैं, तो उनमें से कई इंजीनियरिंग का विकल्प चुनते हैं। अब, आगे क्या है? एमटेक करने के बाद उम्मीदवार कई विकल्पों का विकल्प चुन सकते हैं। इन विकल्पों में उच्च शिक्षा के लिए जाना, यानी डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त करना, उद्यमिता, शिक्षण पेशा या कॉर्पोरेट नौकरियां शामिल हैं।

डॉक्टरेट की डिग्री का पीछा करते समय, कोई व्यक्ति कार्य के निर्दिष्ट क्षेत्र पर विश्लेषण और अनुसंधान करने में सक्षम होगा जो कि किसी कंपनी द्वारा भर्ती किए जाने पर बहुत उपयोगी होगा। एक उम्मीदवार जिसने उच्च शिक्षा नहीं लेने का फैसला किया है, वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकता है। इस कदम के लिए अच्छी मात्रा में पूंजी की आवश्यकता होगी। शिक्षण में एक पेशा भी अच्छा है क्योंकि दया आसान वेतन और नौकरी से संतुष्टि भी देती है। कॉर्पोरेट में काम करने के लिए पेशा चुनना वर्तमान समय में सबसे अधिक देखा जाता है।

उम्मीदवारों को Microsoft, Google, L&T, आदि जैसी कंपनियों से भर्ती किया जा सकता है। ये उम्मीदवारों को अच्छी तनख्वाह भी देती हैं और वे अधिक खोज कर सकते हैं ।

READ MOREBCA course details in Hindi- BCA कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में

एमटेक कोर्स करने के फायदे क्या है ?

M techकरने के कई फायदे है, जैसे कि:

  1. किसी एक particular field के लिए तैयार किया जाता है और आप उस फील्ड में expert बन जाते हैं.
  2. M.Tech करने के बाद आप PhD जैसे research degree कर सकते हैं.
  3. M.Tech पूरे होने के बाद ही आपको तुरंत job offer मिल जाता है.
  4. M.Tech करने के बाद आप teacher के द्वार पर किसी कॉलेज में नौकरी कर सकते हैं.
  5. M.Tech कोर्स को करने के बाद आपको देश के साथ-साथ विदेशों में भी नौकरी करने का मौका दिए जाते हैं, अगर आप चाहे तो आपके खुद के company भी भूल सकते हैं.

इतने सारे फायदे के साथ bright future और respectful life के साथ-साथ आप financially strong भी बनते

M.tech के बाद जॉब प्रोफाइल

  1. Service Engineer.
  2. Network Planning engineer.
  3. R&D Software engineer.
  4. Software Analyst.
  5. Technical Directors.

M.tech के लिए प्रवेश परीक्षा लिस्ट

  • AP PGECET
  • Gujarat PGCET
  • Karnataka PGCET
  • TS PGECET
  • BITS HD Admission
  • IPU CET
  • VITMEE
  • SRMJEEE PG

FAQs about M.Tech

  1. M. Tech course Kya Hai

    यह M. Tech कोर्स एक टेक्निकल कोर्स है और इसे करके आप टेक्नोलॉजी में मास्टर बन सकते है।

  2. M Tech Full Form In Hindi

    एमटेक का पूरा नाम (M Tech Full Form) मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (master of technology) होता है।

  3. Eligibility for M.Tech in Hindi

    स्टूडेंट इस कोर्स को बी.टेक या बी.ई करने के बाद कर सकते हैं।

  4. M. Tech course Fees

    एमटेक कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेज में अलग अलग होती है। यह लगभग 18 हजार से लेकर 1.30 लाख तक हो सकती है।

  5. M Tech course Duration

    2 Year

  6. M Tech course After Salary

    2 to 6 LPA

  7. Job Option in M.tech course

    Senior Engineer Project Manager Researcher Technical consultant
    Technical Scientist Account Manager Technical Program Leader, etc.

  8. एम टेक कोर्स में कितने सेमेस्टर होते हैं ?

    एम टेक कोर्स की अवधि 2 वर्ष है जिसका अर्थ है कि उम्मीदवारों को 4 सेमेस्टर के लिए अध्ययन करना होगा।

Conclusion

M.Tech एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आपको टेक्निकल के फील्ड में कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।

इसलिए, अगर आप टेक्निकल के क्षेत्र में अपने भविष्य को उज्जवल करना चाहते हैं तो आपके लिए बीसीए सबसे बेहतर साबित होगा ।

आज के आर्टिकल में हमने आपको M.Tech full formM.Tech Course Kya Hai Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी दी है ।

हम आशा करते हैं कि आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल उपयोगी साबित होगा।

आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें, जिससे उन्हें भी M.Tech Course करने में मदद मिले।

हमारे होम पेज पर जाएँ, वहां आपको और भी बहुत से मत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top