llb course details in hindi – भारत में हर रोज कई प्रकार के क्राइम होते है और नये नये मामले सामने आते है इसके लिये लोगो को एक अच्छे वकील की ज़रुरत होती रहेती है , इसीलिये बहुत छात्र का बचपन से एक सपना होता है कि बड़े होकर वकील बनना है और लोगो की मदद करना है अच्छे वकील बनने के लिये आपको LLB कोर्स पूरा करना होगा और कुछ एक्सपर्ट वकील के पास बैठकर आपको उनसे सीखना होगा।
दोस्तों अगर आपको वकील बनने में या फिर वकील बनने के लिए LLB कोर्स करना चाहेते हो तो इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारें इस लेख को ध्यान से पढ़े। क्यूंकि हम LLB Course Related Information जेसा की : LLB Kya Hai? एलएलबी फुल फार्म (llb ka full form kya hai ), तथा हिन्दी में मतलब क्या होता है? ( llb full form meaning in hindi ) llb me kitne subject hote hai, LLB कहाँ से करें? LLB fees कितनी होती है? पूरा जानकारी दिया है ।

Table of Contents
llb full form hindi and english
llb ka full form in hindi -LLB का पूरा नाम यानि full form – Bachelor of Legislative Law. यह एक Graduation Degree है. कई देशों में इसको Bachelor of Law भी कहा जाता है.
पूरा नाम English में – हालाँकि Bachelor of Legislative Law को ही भारत में LLB ka full form कहा जाता है.
पूरी जानकारी के लिए यह लेख आगे पढ़िए.
( दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे llb ka full form in hindi हर विद्यार्थी आज के समय में अपने लिए एक सुरक्षित भविष्य चाहता है और इसके लिए वह अपने अनुसार एक अच्छा प्रोफेशन चुनता है। )llb course details in hindi
llb kya hota hai –
LLB का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ लॉ (Bachelor of Laws) होता जो कि एक undergraduate कोर्स है जिसे आप 12th और graduation के बाद जॉइन कर सकते है यह कोर्स पूरे 5 सालों का होता है वही यदि आप इसे Graduation के बाद जॉइन करते है तो आगे आपको 3 वर्ष LLB के लिए देना होता है.
वही इस कोर्स मे हमे भारत के कानून नियमों और विनियमों से जुड़ी जानकारी के बारे मे पढ़ाया जाता है जिसे पढ कर आप कानून से जुड़े छेत्र मे वकील सहित अनेकों पद पर नौकरी के लिए अप्लाइ कर सकते है.
llb kaise kare – एलएलबी (LLB) कैसे करे ? पूरी जानकारी
LLB Course Details in Hindi – भारत मे एलएलबी करना बेहद आसान हैं। भले ही आपने अपनी 12वीं कक्षा किसी भी स्टीम से बात की हो लेकिन लेकिन अगर आपने 50% या इससे अधिक नंबर उसे 12वीं पास की है तो आप आसानी से 5 साल का बैचलर ऑफ लॉ कोर्स कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के बाद भी जो 3 साल का एलएलबी कोर्स करता है उसके लिए भी कोई स्पेसिफिक डिग्री मान्य नहीं है।
आप किसी भी कोर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एलएलबी कर सकते हैं। भारत में काफी सारे बेहतरीन रेलवे कॉलेज मौजूद है लेकिन एलएलबी करने के लिए आपको पहले के एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और उसमें अच्छे नंबर लाने होते हैं।
इस टेस्ट का नाम Common Law Admission Test होता हैं। एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आप आसानी से एलएलबी कॉलेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हो। एलएलबी कोर्स पूरा करने के बाद आप एडवोकेट बन सकते हो या फिर प्रोफेशनल या प्राइवेट सेक्टर को चुन सकते हैं।
llb ki fees kitni hai – एलएलबी की फीस कितनी है?
यदि हम( llb course details in hindi ) LLB Course की फीस के बारे में जाने तो सभी कॉलेज का फ़ीस अलग अलग होती है लेकिन सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज के बारे में जाने तो बहुत ही जाएदा फ़ासला होता है जँहा सरकारी कॉलेज में llb course ki fees ₹100000 से लेकर ₹200000 तक होती वंही प्राइवेट कॉलेज में ₹300000 से लेकर ₹600000 तक लग जाती है .
और ये कॉलेज पे निर्भर करता है की कितने पैसे स्टूडेंट से लिए जायेंगे सभी कॉलेज का अलग अलग डिमांड होता है ओर यदि कोई स्टूडेंट LLB की पढाई के लिए 5 साल का कोर्स चुनता है तो उसे 3 लाख 85 हजर तक खर्च करना होता है और वही यदि कोई स्टूडेंट 3 साल का कोर्स करता है तो उसे 203500 खर्च करना होता है।
Read More – B Pharmacy कैसे करे ? , B.Pharmacy की Fees कितनी होती है ?
एलएलबी कितने साल की होती है? – llb kitne saal ki hai
LLB दो तरीके से किया जा सकता है पहला ग्रेजुएशन पूरा करके किया जा सकता है जो अगर आप ग्रेजुएशन पूरा करके II करना चाहते है तो आपको 3 साल का IIb कोर्स करना पड़ेगा इसमें आपको 6 सेमेस्टर मिलेंगे और 6 सेमेस्टर का एग्जाम देना होगा और दूसरा तरीके की बात करे तो आप 12th पास करने के बाद IIb कोर्स के लिये एडमिशन ले सकते हो इसमें आपको 5 साल में IIb कोर्स कम्पलीट करना होगा इसमें 10 सेमेस्टर उन सबका एग्जाम देना होगा।
ba ke baad llb kaise kare
भारत में वकील के पेशे को बहुत सामान की नजरो से देखा जाता है। वकील बनने पर आपको एक अच्छी सैलरी के साथ में इज्जत भी बहुत मिलती है। अगर आपको भी रूचि है वकील बनने में तो आपको उसके लिए LLB करनी होगी। जैसा की आप जान गए होंगे की LLB करने के लिए आपको कम से कम स्नातक की पढाई करना जरुरी है।
READ MORE – B.Ed Full Form Kya hai[ B.Ed कोर्स फीस, सिलेबस, एडमिशन, नौकरियां, सैलरी ]
llb me kitne subject hote hai
एलएलबी 3 वर्ष की अवधि का 1 वर्ष है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। Semester wise देखें तो एलएलबी में निम्नलिखित subjects को पढ़ना होता है –
Semester 1
- श्रम कानून
- परिवार कानून
- अपराध
- वैकल्पिक कागजात (कोई भी)
- एक अनुबंध
- ट्रस्ट
- महिला और कानून
- क्रिमिनोलॉजी
- अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र कानून
- पेशेवर नैतिकता
Semester 2
- परिवार कानून
- अत्याचार और उपभोक्ता संरक्षण कानून का कानून
- संवैधानिक कानून
Semester 3
- साक्ष्य कानून
- मध्यस्थता, सुलह और वैकल्पिक
- मानवाधिकार और अंतर्राष्ट्रीय कानून
- पर्यावरण कानून
Semester 4
- संपत्ति कानून, संपत्ति अधिनियम के हस्तांतरण सहित
- न्यायशास्त्र
- व्यावहारिक प्रशिक्षण – कानूनी सहायता
- वैकल्पिक कागजात (कोई भी)
Semester 5
- सिविल प्रक्रिया संहिता (सीपीसी)
- विधियों की व्याख्या
- कानूनी लेखन
- छत और अन्य स्थानीय कानूनों सहित भूमि कानून
- प्रशासनिक कानून
Semester 6
- आपराधिक प्रक्रिया संहिता
- कंपनी कानून
- व्यावहारिक प्रशिक्षण – मूट कोर्ट
- व्यावहारिक प्रशिक्षण II – प्रारूपण
- वैकल्पिक कागजात (कोई भी)
LLB Ke Subject
Llb Course Details After 12th In Hindi- एलएलबी के अंतगर्त जो सब्जेक्ट्स पढ़ाये जाते है वो, लीगल मेथड्स, कॉन्ट्रैक्ट्स, जुरीसप्रूडेंस, कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीजर, लिटिगेशन एडवोकेसी और पोलिटिकल साइंस हैं।
LLB Ke Liye Qualification
वकील बनने के लिए या इसकी पढ़ाई करने के लिए आपके पास यह एलएलबी पात्रता (LLB Eligibility) होनी चाहिए तभी आप इसकी पढ़ाई कर सकते है। आइये जानते है LLB Karne Ke Liye Qualification या Law Ke Liye Qualification क्या होना चाहिए है।
अगर आप 12वीं के बाद LLB की पढ़ाई करना चाहते है तो 12वीं के बाद एलएलबी कोर्स की अवधि पांच साल की होती है।
यदि आप 12वीं के बाद LLB कर रहे है तो 12वीं में आपके 45% होना चाहिए।
आप ग्रेजुएशन के बाद भी Law कर सकते है जो कि 3 साल का होता है। इसके लिए ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 45% अंक होना चाहिए।
भारत में एलएलबी करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
LLB Related Questions
llb ka full form kya hai
LLB एक डिग्री Course है। LLB ka full form (Bachelor of Law) होता है. LLB मे आपको law के बारे में पढाया जाता है। अगर आप law की पढाई अच्छी तरह पूरी कर लेते है. तो आप एक Lawyer बन सकते है और आगे जाकर judge भी बन सकते है .
क्या मैं 12th के बाद एलएलबी कर सकता हूँ?
जी हां, आप 12th के बाद LLB Course कर सकते है पर 12वी के बाद होने वाली एलएलबी 5 वर्ष की होगी और उसे BA LLB, BSc LLB, BBA LLB या BCom LLB कहाँ जाएगा।
एलएलबी करने के लिए क्या गणित का विषय जरुरी है?
अगर आप LLB करने के लिए किसी कॉलेज में प्रवेश पाना चाहते है तो ये जरुरी नहीं की आपकी 12th या Graduation में Math Subject हो, किसी भी विषय के छात्र इस लॉ डिग्री को कर सकते है।
ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कितने साल का होता है?
अगर हम एलएलबी कोर्स संबंधित बात करें तो LLB यानी Bachelor of law,Law (वकालत) field में 3 साल या 5 साल के समय का बैचलर डिग्री course है। जोकि ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद एलएलबी करने पर 3 साल का और 12वीं करने के बाद 5 साल का होता है।
एलएलबी की फीस कितनी है 2023?
सरकारी कॉलेज में एलएलबी जैसे कोर्स के लिए सालाना फीस 1 से 2 लाख के बीच में होती है वहीं प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी जैसे कोर्स की फीस 70,000 से लेकर 1 लाख रुपए या उससे भी अधिक हो सकती है प्राइवेट कॉलेज में पूरे एलएलबी कोर्स की फीस 3 से 6 लाख तक होती है।
llb ke subject
Llb Course Details After 12th In Hindi- एलएलबी के अंतगर्त जो सब्जेक्ट्स पढ़ाये जाते है वो, लीगल मेथड्स, कॉन्ट्रैक्ट्स, जुरीसप्रूडेंस, कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीजर, लिटिगेशन एडवोकेसी और पोलिटिकल साइंस हैं।
llb ka full form in hindi
LLB ka Full Form “Bachelor of Laws” है। जबकि लैटिन भाषा में LLB ka Full Form “Legum baccalaureus” है। LLB को हिंदी में विधि स्नातक कहा जाता है।
LLB इंग्लैंड में शुरू हुआ और धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया। एलएलबी में छात्रों को Law पढ़ाया जाता है।
LLB करने के बाद छात्र वकील भी बन सकते हैं। LLB भारत में भी एक लोकप्रिय बन गया है।
भारत में कानून का अध्ययन करने वाला पहला विश्वविद्यालय बैंगलोर में स्थापित किया गया था। यह विश्वविद्यालय 1987 में शुरू किया गया था।
LLB कोर्स करने की योग्यता
यदि आप LLB की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे बताये हुए certificate होना चाहिए,यदि आपके पास है, तो आप LLB का अध्ययन कर सकते हैं।
यदि आपके पास 12 वीं पास का certificate हैं। तो आपका कम से कम 12 वीं में 50% अंक होना चाहिए।
इसके बाद आपके पास LLB यानी Bachelor of Law का सर्टिफिकेट होना चाहिए अगर आप LLB की पढ़ाई करना चाहते हैं।
Bachelor of Law में आपके पास कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
वकील बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
अगर आप LLB करना चाहते हैं तो 3 वर्ष वाले एलएलबी कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आपकी अधिकतम उम्र 30 वर्ष की होनी चाहिए लेकिन अगर आप 5 साल का एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं तो आप की उम्र 20 से 24 के बीच की उम्र होनी चाहिए।
एलएलबी करने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans एलएलबी में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आपको इसका Entrance Exam पास करना पड़ेगा, प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद आपको एलएलबी की कॉलेज मिलती है और उस एंट्रेंस एग्जाम को कॉमन लो एडमिशन टेस्ट भी कहते हैं। यह एग्जाम Clear करने के बाद आपको Law College आलोट किए जाते हैं, और उसके बाद आपको पूरे 5 साल तक LLB का कोर्स करना पड़ता है।
llb ke liye qualification
LLB करने के लिए किसी भी लॉ कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए योग्यता नीचे दी गई है।
एलएलबी करने के लिए आपकी 12th या Graduation होनी अनिवार्य है।
उम्मीदवार के 12वी या ग्रेजुएशन में कम से कम 45% अंक होने जरुरी होते है।
12th के बाद LLB Course 5 साल का होता है और ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को पूरा करने में केवल 3 साल ही लगते है।
LLB के लिए Minimum Age (कम से कम आयु) निर्धारित नहीं की गई है। किसी भी उम्र का व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल हम आपको llb course details in hindi ,LLB Kya Hota Hai , LLB Ki Fees Kitni Hai , LLB Kaise Kare , LLB Kitne Saal Ki hai , llb ke liye kitne percentage chahiye ए सब आपको बताया है ।
अगर आपको हमारा यह जानकारी अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करें साथ ही साथ अगर आपको कुछ पूछना है या आपके मन में कोई भी सुविधा है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आपका कमेंट हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
धन्यवाद