![]() |
LIC Kya Hai In Hindi |
LIC क्या है ? (What is LIC in Hindi)
LIC एक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है इसको हिंदी में ‘भारतीय जीवन बीमा निगम के नाम से भी जाना जाता है, एलआईसी एक ऐसी कंपनी है जिसके तहत इंसानों को उसके जीवन के लिए Insurance provide कराया जाता हैं।
एलआईसी का सबसे मुख्य कार्य होता है कि वह अपने ग्राहकों (बीमा धारक) को जरूरत पड़ने पर या किसी भी तरह की परेशानी आने पर सही प्रकार की सुविधा प्रदान करें।
वर्तमान समय में LIC अपने ग्राहकों को कई तरह की Insurance Scheme प्रदान करती हैं तथा उन scheme के तहत जो भी ग्राहक बीमा कराते हैं वो धीरे-धीरे मनी-पे (Money Pay) करते रहते हैं इसके बाद जरुरत पड़ने पर ग्राहक एक निर्धारित अमाउंट प्राप्त करते हैं।
LIC एक ऐसी कंपनी होती है जो किसी व्यक्ति के जीवन में होने वाली किसी भी दुर्घटना में उसको Financially मदद प्रदान करती है, इसमें व्यक्ति को Term Plan की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है जो कि समय के साथ-साथ बदलती रहती है।
LIC की स्थापना कब हुई ?
1955 में फिरोज गांधी ने प्राइवेट इंश्योरेंस एजेंसी द्वारा धोखाधड़ी किए जाने पर विरोध किया। इस धोखाधड़ी में एक बहुत ही रहीस बिजनेसमैन का नाम आता है जिसका नाम “रामकृष्ण डालमिया” था , यह Times of India newspaper के मालिक थे। इसी कारणवश उन्हें 2 साल की सजा भी हुई थी।
ठीक उसके बाद 19 जून 1956 को Life insurance corporation of India (LIC) की की स्थापना हुई थी।
LIC से क्या फायदा हैं ?
एलआईसी सभी लोग अपने जीवन को सिक्योर करने के लिए कराते हैं इससे कई सारे फायदे हैं जैसे कि
एलआईसी कराने से व्यक्ति को उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होती हैं
जो व्यक्ति एलआईसी करवाता हैं अगर कभी दुर्भाग्य से उसका कोई दुर्घटना हो जाता हैं तो एलआईसी कंपनी के तरफ से पूरा मुआवजा उसके परिवार को मिलता हैं.
एलआईसी में कोई भी व्यक्ति अगर बीमा कराता हैं तो 3 वर्ष तक अगर अपना प्रीमियम भर देता हैं तो आगे चलकर जब भी उसको जरूरत होगा तो पूरा पैसा मिल जाता हैं.
जिस व्यक्ति ने LIC करवाया हैं अगर उसे किसी भी तरह के लोन का जरूरत हैं तो एलआईसी पर बहुत ही आसानी से लोन मिल सकता हैं.
अपने फ्यूचर को सेफ रखने के लिए एक अच्छे प्रॉफिट पाने के लिए एलआईसी बहुत ही अच्छा प्लान हैं.
LIC से ही बीमा क्यों लें ?
ऊपर बताये गए बातों से समझ आ रहा होगा LIC ही क्यूँ? यह देश का गौरव है. LIC से जीवन बीमा पॉलिसी क्यूँ लेना चाहिए इसके लिए निचे कई बात बताई गई है.
यह एक सरकारी कंपनी है ।
इसका क्लैम भुगतान समय से कर दिया जाता है.
यह अपने टैग लाइन “जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी” को बखूबी निभाता है.
यहाँ जमा की गई धन राशि की हर हाल में सुरक्षित है.
इसका मकसद ग्रामीण इलाके में रहने वाले को भी फाइनेंसियल सिक्योरिटी देना है.
भारतीय जीवन बीमा के अधिकारी, अभिकर्ता, और खाताधारक अपना अनुभव नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर कीजिये. LIC Agent बनने के लिए किसी नजदीकी LIC OFFICE से संपर्क करें या 8700282908 Ashish Kumar से संपर्क करें.
LIC IPO क्या हैं ? | What is LIC IPO ?
हमारे भारत देश के सबसे बड़े life insurance corporation में से एक हैं भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life insurance corporation of India ) जो पूरी तरह से सरकारी हैं और 100 प्रतिशत सरकार के कंट्रोल में हैं लेकिन कुछ हिस्सा को पब्लिक को बेचना चाहती हैं और पैसा कमाना चाहती हैं । इसके के लिए IPO के जरिए शेयर बाजार के लिस्ट में शामिल होना है । LIC IPO का सीधा मतलब जानें तो LIC शेयर बाजार के ipo om माध्यम से कुछ हिस्सा को बेचना चाहती है ।
LIC IPO के फायदे क्या है ?
इसमें पॉलिसी होल्डर और नॉन पॉलिसी होल्डर भी पैसा लगा सकते हैं ।
इस पॉलिसी में LIC के पॉलिसी होल्डर को 10 % तक छूट मिल सकती हैं यानी आप 1000 /- का शेयर खरीदते हैं तो आपकों 900 /- देना होगा ।
एलआईसी आईपीओ के शेयर को लेने के लिए LIC पॉलिसी होल्डर रिजर्वेशन भी मिलेगा । यानि की LIC पॉलिसी होल्डर एलआईसी आईपीओ के लिए आवेदन करते हैं तो ज्यादा मिलने की संभावना बाद जाता है । नॉन पॉलिसी होल्डर के अपेक्षा ।
Lic आईपीओ का शेयर खरीदकर काफी मुनाफा कमा सकते है ।
भारतीय जीवन बीमा ( LIC ) के लाभ क्या क्या है ?
जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों को निम्नलिखित लाभ प्रदान करता है ।
उत्पादों की विविधता: जीवन बीमा निगम टर्म इंश्योरेंस, एंडोमेंट, मनी बैक और संपूर्ण जीवन योजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। जीवन बीमा निगम द्वारा पेश की जाने वाली योजनाओं को आपकी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार चुना जा सकता है। एलआईसी सबसे भरोसेमंद बीमा प्रदाता है और यह एक व्यक्ति की हर बीमा जरूरत को एक किफायती राशि पर पूरा करने का प्रयास करता है।
उच्च दावा निपटान अनुपात: जीवन बीमा निगम ने वित्त वर्ष 2019-20 में दावा निपटान अनुपात 96.69% दिखाया है। उच्च दावा निपटान अनुपात बीमा कंपनियों की विश्वसनीयता को दर्शाता है। दावा निपटान अनुपात एक वर्ष में सफलतापूर्वक भुगतान किए गए दावों की संख्या को दर्शाता है। जब आप एक उच्च दावा निपटान अनुपात वाला बीमा प्रदाता चुनते हैं, तो आप संकट के समय में दावे को उचित रूप से स्वीकृत करने के लिए बीमा प्रदाता पर भरोसा कर सकते हैं।
पुरस्कार विजेता सेवाएं: जीवन बीमा निगम को कई पुरस्कार मिले हैं। एलआईसी को 2012 में द इकोनॉमिक टाइम्स ब्रांड इक्विटी सर्विस द्वारा ‘भारत का सबसे विश्वसनीय सेवा ब्रांड’ का दर्जा दिया गया है। एलआईसी को 2006 से लगातार ‘रीडर्स डाइजेस्ट ट्रस्टेड ब्रांड’ पुरस्कार मिल रहा है। जीवन बीमा निगम को ‘भारत का सबसे विश्वसनीय ब्रांड’ चुना गया है। ‘ 2011-2014 से लगातार चार वर्षों के लिए। एलआईसी भारत में एक विश्वसनीय जीवन बीमा प्रदाता है।
(Excellent Customer Support) उत्कृष्ट ग्राहक सहायता: जीवन बीमा निगम सस्ती नीतियों और योजनाओं के सबसे बड़े और सबसे पुराने जीवन बीमा प्रदाताओं में से एक है। कंपनी अपने ग्राहकों को महत्व देती है और उत्कृष्ट ग्राहक सेवाएं प्रदान करती है। उनका कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर 24×7 उपलब्ध है। यह ग्राहक को हर समय बीमा प्रदाता से जुड़े रहने में मदद करता है।
Simple Purchasing Process सरलीकृत खरीद प्रक्रिया : एलआईसी जीवन बीमा योजना को खरीदना और उसके लिए आवेदन करना बहुत आसान है। आप परामर्श या जीवन बीमा योजना खरीदने के लिए एलआईसी शाखा कार्यालय जा सकते हैं। आप उस जीवन बीमा योजना के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसे आप एसएमएस के माध्यम से खरीदना चाहते हैं। मौजूदा और संभावित ग्राहकों के लिए इसे आसान बनाने के लिए ऑनलाइन ग्राहक सेवाओं को सरल बनाया गया है।
Lic Policy कितने प्रकार के होते है ?
बंदोबस्ती योजनाएँ – बंदोबस्ती योजनाएँ बचत और जीवन बीमा के संयोजन की पेशकश करती हैं। ऐसी योजनाओं के प्रीमियम को बाजार से जुड़े फंडों में निवेश नहीं किया जाता है और इसलिए इसे कम जोखिम वाली योजना माना जाता है।
Whole-life Plans :
पूरे जीवन की योजनाएँ – ये योजनाएँ वे हैं जो बीमित व्यक्ति की मृत्यु के जोखिम को उसके पूरे जीवनकाल में कवर करती हैं। पॉलिसीधारक की मृत्यु पर, आश्रितों को सुनिश्चित मृत्यु लाभ राशि प्राप्त होती है।
Money-back Plans :
मनी-बैक प्लान – मनी-बैक बीमा पॉलिसियां वे हैं जो कुछ निश्चित पॉलिसी वर्षों तक जीवित रहने पर आवधिक भुगतान प्रदान करती हैं। देय राशि बीमित राशि के प्रतिशत के अधीन है।
Term Plans :
टर्म प्लान – टर्म लाइफ इंश्योरेंस एक सरल प्लान है, जो बहुत कम प्रीमियम के लिए एक विशाल लाइफ कवर के रूप में आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार के खर्चों का ध्यान रखता है। पॉलिसीधारक की असामयिक मृत्यु के मामले में, उनके परिवार या नामांकित व्यक्ति को पॉलिसी के अनुसार कवर राशि प्राप्त होती है। ऐड-ऑन लाभों को शामिल करके योजना को किसी की आवश्यकताओं के अनुसार अनुकूलित किया जा सकता है।
Pension Plans :
पेंशन योजनाएँ – पेंशन योजनाएँ बचत विकल्प हैं जो जीवन बीमा के साथ भी आती हैं। निहित होने पर और यदि आप पॉलिसी अवधि तक जीवित रहते हैं, तो एलआईसी आपको एकमुश्त भुगतान के रूप में या आय के नियमित प्रवाह के रूप में बीमा राशि का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी है।
ULIPs :
यूलिप – यूलिप उच्च रिटर्न निवेश विकल्प हैं, जिसमें आपके प्रीमियम का एक हिस्सा बाजार से जुड़े फंडों में निवेश किया जाता है, और शेष आपके जीवन बीमा में जाता है।
LIC Moeny Back पैसा कब वापस मिलेगा ?
मनी बैक अवधि इस पॉलिसी की अवधि के अनुसार बदलती रहती है। कुल sum assured का 25-25 प्रतिशत मनी बैक के रूप में दोगुना मिलेगा। शेष 50 प्रतिशत राशि गारंटीड बोनस के साथ परिपक्वता पर उपलब्ध होगी। 13वें वर्ष और 14वें वर्ष में 15 वर्ष के कार्यकाल में धन वापसी होगी। इसी तरह 20 साल की अवधि में बीमा राशि का 25 फीसदी 18वें साल और 25 फीसदी 19वें साल में मिलेगा। इसी तरह 25 साल की अवधि में 23वें और 24वें साल में पैसा वापस मिलेगा ।