best trading app in India अथवा trading app – शेयर मार्केट एप्स या मोबाईल ट्रेडिंग ऐप्स का इस्तेमाल ज़्यादातर निवेशक सही ट्रेड करने की जानकारी लेने के लिए करते है, ताकि वह उन ट्रेडिंग ऐप्स की मदद से अपने ट्रेड में लाभ कमा सकें। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग ऐप एक आवश्यक टूल बन चुकी हैं। हालांकि काफी लोगों के लिए शेयर मार्केट के बारे में भी कम समझ होती है।
हमने Share market में invest करने के लिए भारत में विभिन्न बेहतरीन Trading apps का परीक्षण किया। उसके आधार पर, Intraday और लंबी अवधि के निवेश के लिए Top 5 Best Trading Apps in India 2022 यहां दिए गए हैं। शुरुआती लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ, शेयर, एमएफ, ईटीएफ, कमोडिटीज और बहुत कुछ खरीदें।

Table of Contents
ट्रेडिंग ऐप क्या है? (Trading App In Hindi)
आज के समय मे हर कोई अपने पैसे को किसी अच्छी जगह निवेश करना चाहते है, मगर उन्हें कोई सही जगह नही मिलती है, तो काफी लोगो को Trading यह विकल्प दिखाई देता है। Trading App यानी शेयर मार्केट होता है। वर्तमान समय मे तो Share Market मे निवेश करना काफी आसान है। हम किसी भी अच्छे Trading App का इस्तेमाल करके आसानी से निवेश कर सकते है, लेकिन कुछ साल पहले अगर किसी को Share Market मे निवेश करना होता है, तो वह किसी ब्रोकर के माध्यम से करते थे।
आज के समय मे काफी सारी सुविधा जैसे Share Market App या Share Market Website के कारण किसी भी ब्रोकर के पास जाने की जरूरत नही होगी। इन App के इस्तेमाल से कोई भी अपने घर बैठे बैठे Share Market मे निवेश कर सकता है। Trading App यह काफी अच्छा विकल्प है, पैसे निवेश करके अच्छे Return पाने के लिए। Trading App मे आप सिर्फ Share Market मे निवेश करने के अलावा Mutual Fund मे भी निवेश कर सकते है और Mutual Fund यह सबसे सुरक्षित निवेश मे से एक है। इसके अलावा Trading App के और भी काफी सारे फायदे है, उनके बारे मे आगे जानते है।
Groww Trading App ( Best Trading App In India To Earn Money )
ग्रो मोबाइल ऐप में आप स्टॉक को बेचने और खरीदने से लेकर एसआईपी और म्यूच्यूअल फंड में इंवेस्टमेंट कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप की एक सबसे खास बात यह है कि आप यहाँ पर अपना डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट फ्री में ओपन कर सकते हैं। आपको किसी भी तरह का चार्ज पे नहीं करना होता है।
इस ऐप को Nextbillion Technology द्वारा स्टेब्लिश किया गया है। 2016 में Groww Trading App को लॉन्च किया गया था! वर्तमान में ग्रो ऐप के सीईओ ललित केशरी हैं।
आज के समय में यह ऐप बहुत ही पॉपुलर हो चुका है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 1 करोड़ से अधिक लोग इनस्टॉल कर चुके हैं। गूगल प्ले स्टोर से आप इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Groww Trading App का डैशबोर्ड बहुत फ्रेंडली है जिसमें आप हर स्टॉक के बारे में आसानी से देख सकते हैं। आपको एक बात और बता दें ग्रो ऐप Commodity और Currency में निवेश नहीं करता है।
अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप Groww Trading App से स्टार्ट कर सकते हैं। ग्रो ऐप के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाएं? आर्टिकल भी लिखा है आप आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़ें।
Upstox ट्रेडिंग मोबाइल ऐप ( best share trading app )
अपस्टॉक्स को ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकर भी माना जाता है। Upstox मोबाइल ऐप डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट पेपरलेस तरीके से ओपन कर सकते हैं। इस मोबाइल से आप अलग अलग तरह से ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं। जैसे स्टॉक में ट्रेडिगं करके, मम्यूच्यूअल फण्ड में ट्रेडिंग करके, Gold में निवेश करके, आईपीओ में निवेश करके इत्यादि।
वर्तमान में Upstox के सीईओ रवि कुमार हैं। Upstox में रतन टाटा की भी करीब 2 % हिस्सेदारी है। Upstox मोबाइल ऐप से आप Equity, Commodity. Currency और F&O में निवेश कर सकते है। आज के समय में Upstox के पास करीब 50 लाख से अधिक एक्टिव क्लाइंट हैं।
गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को आप आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं। आप अपनी जीमेल आईडी से इसमें लॉगिन कीजिये और डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट बना लें ।
READ ALSO – Paytm Personal Loan Kaise Le ? – Apply केसे करें ? Interest Rate क्या है ? पूरी जानकारी इन हिंदी
Zerodha Trading App ( best app for investing )
Kite By zerodha एक Online Stock Broker Application है जो अन्य ब्रोकर्स से काफी कम ब्रोकरेज शुल्क में ट्रेडिंग करने का विकल्प देता है. इसमें आप किसी अन्य ब्रोकर की मदद लिए बिना भी आसानी से Trading कर सकते हैं.
वर्तमान समय में Zerodha भारत की सबसे Popular Trading Application है और लगभग 23 लाख से भी ज्यादा Active User zerodha App के हैं. क्योंकि Zerodha का Interface बहुत सरल और User Friendly है जिससे कि निवेशकों को Trading करने में आसानी रहती है. इसलिए लोग इस एप्लीकेशन को अधिक पसंद कर रहे हैं.
अगर आप शेयर बाजार में पैसे निवेश करने के बारे में विचार कर रहें हैं तो अभी के समय में Zerodha आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. Zerodha से Trading करने के लिए आपको एक Demate Account की जरुरत पड़ती है जो कि बहुत ही आसानी से खुल जाता है ।
Angel Broking ( एंजेल ब्रोकिंग )
एंजेल ब्रोकिंग दिनेश ठक्कर द्वारा 1987 में स्थापित एक भारतीय स्टॉकब्रोकर फर्म है. कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की सदस्य है. 2018 मै एंजेल ब्रोकिंग एक आईपीओ के लिए दायर किया गया था. ओर आईपीओ की कीमत 600 करोड़ की थी ।
Motilal Oswal Trader Trading App
मोतीलाल ओसवाल (Mosl) 1700 से अधिक स्थानों में शाखाओं और उप दलालों के मजबूत नेटवर्क के साथ भारत का एक और प्रमुख स्टॉक ब्रोकर है। वे 1987 से ब्रोकरेज उद्योग में हैं।
स्टॉक मार्केट निवेश के लिए अग्रणी समाधानों में से एक, 18,00,000 से अधिक डाउनलोड के साथ, स्टॉक निवेश ऐप्स के बीच व्यापक उन्नत सुविधाओं के साथ निवेश को और अधिक रोचक बनाने की दिशा में लगातार प्रगति हुई है। अभी इंस्टॉल करें और सबसे अच्छा शेयर बाजार ट्रेडिंग ऐप खोजने के लिए एक्सप्लोर करें।
उनके पास इक्विटी, म्यूचुअल फंड, जीवन बीमा, आईपीओ, बांड, मुद्रा और पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा (पीएमएस) जैसे उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला है।
वे अपने राजस्व का काफी हिस्सा अनुसंधान (लगभग 10%) के लिए निवेश करते हैं और इसलिए उनके शोध पत्रों को अच्छा माना जाता है। यदि आप शेयर बाजार में नए हैं और कुछ मार्गदर्शन की जरूरत है और कुछ अतिरिक्त ब्रोकरेज का भुगतान करने में कोई आपत्ति नहीं है, तो आप मोतीलाल ओसवाल पर विचार कर सकते हैं।
डिस्काउंट ब्रोकरों की तुलना में फिर से ब्रोकरेज अधिक है। Mosl ऐप Android और Ios दोनों संस्करणों के लिए उपलब्ध है।
Conclusion
दोस्तो अपने इस पोस्ट मे सबसे अच्छा शेयर मार्केट ऐप | Best Trading App in India Hindi की जानकारी को जाना है। हमें आशा है, की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Best Trading App In India कौनसा है यह पता चल गया होगा। आपको अगर हमारे द्वारा बताई गयी Trading App की जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे share करे। आपका कोई भी सवाल Best Trading App in India Hindi इस पोस्ट के बारे है, तो comment मे बताए।