Best Blogging Niche कैसे चुनें ? Best Blogging Niche Ideas in Hindi- Hindi Bhandar - Hindibhandar - हिंदी भंडार

Best Blogging Niche कैसे चुनें ? Best Blogging Niche Ideas in Hindi- Hindi Bhandar

दोस्त अगर आप एक ब्लॉगर हैं या ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपको यह जानना होगा कि ब्लॉगिंग के लिए अच्छा टॉपिक क्या है (Best niche for blogging in hindi) ।  क्योंकि Blogging में Success पाने के लिए best Blogging niche Tips, Best Blogging Niche कैसे चुनें ? को जानना बहुत जरूरी है।

आजकल हर कोई Blogging करना चाहता है। लेकिन क्या आप जानते है  70% लोग ब्लॉग शुरू करने के बाद Fail हो जाते है। इसका सबसे बड़ा कारण होता है की सही Niche (Best Blogging Niche Ideas in Hindi) का चुनाव न कर पाना।

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है  Best niche for blogging in hindi । आपने बहुत सी जगह पर सर्च किया होगा ( Best Blogging Niche कैसे चुनें ?best niche for blogging in hindi लेकिन अगर आपको अभी तक नीच नहीं मिला तो निश्चिन्त रहिये आज हम आपको best niche for blogging in hindi जिसमे से किसी एक साथ आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है ! दोस्तों जैसा की आपको पता है की अगर आपको ब्लॉगिंग की दुनिया में सक्सेस होना है तो इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी और काफी सीखना पड़ेगा ! तो चलिए जानते है best niche for blogging in hindi.

Best Blog Niche कैसे चुनें
Best Blog Niche कैसे चुनें 

Niche Kya Hai? Niche Meaning In Hindi?

 यदि आप Blogging करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ब्लॉग्गिंग के बारे मे जानना बहुत ज़रूरी है। यदि आप ब्लॉगिंग के बेसिक कॉन्सेप्ट्स को बिना जाने ब्लॉगिंग करते हैं तो आप बहूत सारी गलतिया कर देते हैं।

जिससे आप कुछ दिन ब्लॉग्गिंग करते है और फिर छोड़ देते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि आपने ब्लॉग बनाने से पहले ब्लॉग्गिंग के बारे में सही से नहीं जाना ।

जब आप अपने ब्लॉग के Niche का चुनाव गलत करते हैं तो सीधे आपके ब्लॉग्गिंग करियर पर प्रभाव पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कि Niche क्या है , ये कितने प्रकार के होते है और एक बेस्ट Niche का चुनाव कैसे करें?

Blogging Niche के प्रकार (Type of Blog Niche in Hindi)

निच मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है जिन पर ब्लॉगर ब्लॉगिंग करते हैं.

Multi Niche

मल्टी निश ब्लॉग क्या है? – What Is Multi Niche Blog । जैसा कि आपने जाना Niche मतलब एक Topic होता है और Multi मतलब अनेक इसलिए अनेक निश वाला Blog मल्टी निश Blog कहलाता है, जिसमे अनेक विषयों पर जानकारी दी जाती है।

उदाहारण के लिए hindi bhandar.com एक मल्टी निश Blog है जिसमे पॉजिटिविटी, बिजनेस और ज्ञान सम्बंधित अनेक Topic पर लेख लिखे जाते हैं. इस तरह के ब्लॉग को खिचड़ी Blog भी कहा जाता है।

Single Niche

Single Niche Blog – ऐसा ब्लॉग जिस पर केवल एक ही टॉपिक के बारे में लिखा जाता है उसे Single Niche ब्लॉग कहते हैं. जैसे अगर कोई ब्लॉग टेक्नोलॉजी के ऊपर है तो आपको उस ब्लॉग में केवल टेक्नोलॉजी से ही सम्बंधित जानकारी मिलेगी.

Micro Niche

Micro Niche blog क्या है? What is a Micro Niche Blogging in Hindi ? Micro Niche Blog का अर्थ है किसी खास या विशिष्ट टॉपिक पर ब्लॉग जो लोगों के एक छोटे ग्रुप को टार्गेट करता हो। यह सामान्य ब्लॉग से बिल्कुल अलग होते हैं और आमतौर पर छोटे होते हैं। ज़्यादातर Micro Blogs में articles या Content की संख्या भी कम होती है। 

Micro Blogs में एक से ज्यादा टॉपिक पर आर्टिकल नहीं लिखे जाते हैं। उसमें छपने वाले सभी articles किसी एक Specific टॉपिक पर ही होते हैं। 

ये भी सच है कि micro niche blogs बहुत ज्यादा पैसा नहीं कमाते लेकिन थोड़ा ही सही इनसे होने वाली कमाई निश्चित मिलती है। अगर Multiple micro niche blogs बना लिए जाएँ तो अच्छी Income होने लगती है। Google Search Rankings में किसी Micro Blog को रैंक करना आसान होता है। 

Best Blogging Niche चुनना क्यों जरूरी है ?

ब्लॉग शुरू करने से पहले आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि मैं अपने ब्लॉग पर किस टॉपिक से रिलेटेड आर्टिकल लिखूंगा और उस टॉपिक पर में कितने आर्टिकल लिख सकूंगा और अगर आप रेगुलर आर्टिकल्स लिखना चाहते हैं तो आप उसी टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हैं जिस टॉपिक में आपको इंटरेस्ट हो वह टॉपिक कुछ भी हो सकता है जैसे टेक्नोलॉजी, हेल्थ, क्रिकेट न्यूज़, पॉलीटिशियन आदि ।

सभी लोगों को अलग-अलग फील्ड में इंटरेस्ट होता है और ऐसा भी हो सकता है कि किसी व्यक्ति को दो या दो से अधिक फील्ड में इंटरेस्ट हो पर ऐसा कभी नहीं हो सकता है कि किसी एक व्यक्ति को हर फील्ड में इंटरेस्ट हो तो अगर किसी व्यक्ति का एक फील्ड में इंटरेस्ट होता है तो वह उस केटेगरी से रिलेटेड ही इंटरनेट पर सर्च करता है और उसी केटेगरी से रिलेटेड अपना ब्लॉग बनाता है और उस ब्लॉग में उसी 1 केटेगरी से रिलेटेड आर्टिकल लिखता है ।

ब्लॉगिंग के लिए एक अच्छा Niche चुनना और उस नीच पर ही आर्टिकल डालना इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर आपकी कोई पोस्ट रैंक हो जाए और पोस्ट के जरिए कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर आए तो अगर आपके ब्लॉग पर अलग-अलग कैटेगरी से रिलेटेड आर्टिकल उस व्यक्ति को मिलते हैं तो वह व्यक्ति आपके आर्टिकल को पड़ेगा नहीं इससे आपके ब्लॉग का रीड टाइम भी कम हो जाएगा और यूजर एक्सपीरियंस भी खराब हो जाएगा इसलिए आपको एक अच्छा Niche चुनना और उसने से रिलेटेड ही आर्टिकल डालना बहुत ज्यादा जरूरी है ।

इसीलिए आपको आपके ब्लॉग के लिए एक अच्छा Niche चुनना जरूरी है और उस Niche से रिलेटेड ही आपको आपके ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने जरूरी है ताकि आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल के माध्यम से अपनी सही ऑडियंस तक पहुंच सके और अगर आप सही ऑडियंस तक पहुंचेंगे तो आपके ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके ज्यादा बढ़ जाएंगे इसी कारण ब्लॉगिंग में आपको एक अच्छा सा Niche चुनना बहुत ज्यादा जरूरी है ।

Top 10 hindi blogging niches in hindi| हिन्‍दी में ब्‍लॉग शुरू करने के 10 विषय

  • health and fitness blogging niche
  • Cook food blog niche
  • Finance blog niche
  • Technology and reviews blogging niche
  • Affiliate marketing blog niche
  • Life style blog niche
  • Motivational blog niche
  • News blog niche
  • Travel blog niche
  • Sports blog niche

निस्कर्स ;

इस आर्टिकल में अपने Blog Niche से जुडी सभी जानकारी को जाना है। जिसमे मुख्य रूप से Niche kya hai – ये कितने प्रकार की होती है ? Best Blogging Niche कैसे चुनें इतियादी शामिल है।

मुझे पूरे उम्मीद है की आपको ये अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। की Best Blogging Niche कैसे चुनें? , Blogging Niche kya hai in hindi अगर आपको और कुछ जानना है तो कमेंट करके पूछ सकते है और कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार जनो के साथ फेसबुक और सोशल मीडिया पर अवस्य शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top