आज हम जानेंगे BCA Course Details in hindi | BCA Kya Hai | बीसीए कोर्स की पूरी जानकारी | BCA Course Fees कितनी है| बीसीए कोर्स करने के फायदे क्या है | BCA Course Eligibility क्या है | BCA KA Full Form Kya Hai | BCA की syllabus क्या है|
BCA Course आज के ज़माने में भारत डिजिटल होते जा रहा है और ऐसे में computer से जुड़ी जानकारी होना बेहद जरुरी हो गया है। क्यों की bca में computer से जुड़ी Programming की जानकारी दी जाती है। आज कल bca course करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाता है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के समय में हर कोई | एक बेहतर नौकरी और अच्छी सैलरी पाना चाहता है।
लेकिन दोस्तो अच्छी नौकरी और मोटी सैलरी के लिए आपको इसके लायक बनाना होगा। वर्तमान समय में कंप्यूटर की ज्ञान होना कितना ज़रूरी है हम सब अच्छे से जानते है। मोबाइल के रिचार्ज से लेकर पुलिस केस तक आज कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से किया जा सकता है। तो कंप्यूटर के शिक्षा के लिए BCA एक अच्छा विकल्प है । क्योकि स्कूल से लेकर कॉलेज में हमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी ही दी जाती है । और BCA कोर्स में आपको कंप्यूटर के बारे में विस्तार से पढ़ाया जायेगा। तो चलिए आपको देते है BCA कोर्स की जानकारी और बताते है कोर्स की अवधि, फीस, सैलरी और भविष्य में |
![]() |
BCA course details in Hindi |
Table of Contents
BCA Course Full Form Kya Hai in Hindi
बीसीए की मोस्ट पॉपुलर फुल फॉर्म बैचलर बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन जोकीं एक कंप्यूटर साइंस का बैचलर डिग्री कोर्स है। इसकी अवधि 3 साल होती है। इसको सिर्फ वही कैंडिडेट कर सकते हैं। जिन्होंने पीसीएम ग्रुप से इंटरमीडिएट किया है।
बीसीए कोर्स की फीस 10 हजार से 1 लाख प्रतिबर्ष के बीच मे होती है। निजी संस्थानों में फीस ज्यादा होती है और सरकारी संस्थानों में बहुत ही कम होती है। सरकारी संस्थानों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद में ही मिलता है।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद में कैंडिडेट सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर, कंप्यूटर टीचर के तौर पर जॉब कर सकते हैं। फिलहाल आज का जमाना पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है। ऐसे में इस फील्ड में जॉब के अवसरों की कमी नही है।
BCA Course क्या है | BCA Course Details in Hindi
बीसीए एक अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जो 12वीं के बाद 3 वर्ष का होता है. BCA लगभग कंप्यूटर साइंस कोर्स के समान ही होता है. कंप्यूटर साइंस और बीसीए कोर्स के बीच का अंतर 30 से 40% तक ही होता है । इस कोर्स के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस के मुख्य टॉपिक्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन, और कंप्यूटर भाषा पर विशेष ध्यान केंद्रित कराया जाता है जिसका मुख्य वजह कंप्यूटर में होने वाली सभी गतिविधियों पर सरलता से नजर बनाया जा सके, होता है । कंप्यूटर के ट्रेंडिंग कोर्स के वजह से बीसीए कोर्स युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है. क्योंकि अधिकांशतः यह कोर्स वैसे टोपीक को कवर करता है जो कंप्यूटर नेटवर्किंग, कंप्यूटर भाषा, वेब डेवलपिंग आदि के महत्वपूर्ण अंग होते हैं । यहां तक दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले टॉपिक भी शामिल होते हैं जैसे वेबसाइट डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग आदि. इसलिए बीसीए कोर्स का महत्त्व अधिक हो जाता है ।
BCA Ke Syllabus Kya Hai
अगर आप भी BCA करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि BCA Course के अंतर्गत किन-किन Subjects को पढ़ना होता है।
पर इससे पहले यह जान लीजिए कि BCA तीन साल का होता है जिसके अंतर्गत आपको 6 सेमेस्टर पास करने होते हैं।
इन 3 सालों में सिलेबस अलग-अलग होते हैं। प्रथम वर्ष में आपको अलग subject, द्वितीय वर्ष में अलग subject और तृतीय वर्ष में अलग subject पढ़ने होते हैं।
यहां नीचे हम आपको कॉमन सिलेबस बताएंगे जिससे आप आसानी से समझ जाएंगे कि आपके BCA में किस प्रकार के सिलेबस को पढ़ना होता है।
- Visual Basic
- C Programming
- System Analysis & Design
- Organizational Behavior
- Computer Fundamentals
- Computer Laboratory & Practical Work
- Data Structure
- Database Management
- Programming using PHP
- System Analysis & Design
- Java
- Operating System
- HTML
- Web Scripting
- Development
- Networking
- World wide web
- Advanced c language programming
- Database management
- Mathematics
- Software Engineering
- Object-Oriented Programming Using C++
- Oracle
BCA Course Karne Ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?
BCA कोर्स को करने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है। किसी भी विषय से इंटरमीडिएट में 45% से 55% मार्क्स होना अनिवार्य है। किसी भी कालेज में Admission के लिए 45% से 55% मार्क्स की मांग होती है। लेकिन कुछ कालेज में 60% भी मांगा जाता है।
कई कॉलेज में इससे कम मार्क्स पर भी एड्मिशन मिल जाता है। हर कॉलेज और विश्वविद्यालय का अलग अलग रूल होता है। इसलिए आप किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए फॉर्म भरते समय या इससे पहले जानकारी ले सकते है।
किसे बीसीए कोर्स करना चाहिए ?
आप सोच सकते हैं ,कि मुझे BCA पाठ्यक्रम में शामिल होना चाहिए ? बीसीए एक बहुत अच्छा कैरियर विकल्प है
यह एक आधुनिक पाठ्यक्रम है और इस क्षेत्र में हमारे पास बहुत अधिक संभावनाएं हैं। यदि आप Google, Microsoft, Accenture, Wipro, TCS जैसी बड़ी कंपनियों और कई अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम करने में रुचि रखते हैं, तो आप BCA को चुन सकते हैं।
एक स्टूडेंट जो एक कंप्यूटर या तकनीकी उत्साही है, जो स्क्रॉल करता रहता है और इंटरनेट पर कुछ ढूंढता है, और इंटरनेट पर नई चीज़ें खोज करता रहता है, उसे बीसीए कोर्स के लिए जाना चाहिए।
जो स्टूडेंट कम समय में और कम खर्च में, कंप्यूटर से रिलेटेड टेक्निकल अंडर ग्रेजुएट कोर्स करना चाहे, जिसके बाद अच्छे सैलरी और अच्छे कैरियर की उम्मीद हो, तो उन स्टूडेंट्स को बीसीए कोर्स जरूर ज्वाइन करना चाहिए ।
बीसीए कोर्स की फीस कितनी है?
अब बात करते है कि Bca कोर्स की फीस कितनी होती है। बीसीए के इंडिया में बहुत सारे कालेज है। कई कॉलेज की फीस काफी अधिक है। लेकिन कुछ नार्मल कालेज यानि न ज्यादा हाई लेबल का हो न ही लोअर लेबल का हो। तो उसकी फीस लगभग 30 हजार से 50 हजार प्रति सेमेस्टर होता है। फीस प्रति वर्ष घटता बढ़ता रहता है।
कुछ अच्छे कॉलेज में बीसीए कोर्स का पूरा फीस 2 लाख से लेकर 5.50 लाख रूपये तक होता है। यह इतना फीस पुरे कोर्स का है। इसके अलावा और फीस देनी की आवश्यकता नहीं होती है। मैं फिर बता रहा हूँ। फीस कम ज्यादा हुआ करता है. एडमिशन लेने से पहले कोर्स की फीस कॉलेज से पता करना ज़रूरी है।
यही सरकारी बीसीए कॉलेज की फीस की बात करे। तो इन प्राइवेट कॉलेजो के मुकाबले बहुत कम होता है। 2 लाख से कम फीस में आप बीसीए कोर्स को पूरा कर सकते है। इससे अधिक भी हो सकता है। लेकिन निजी कॉलेज के मुकाबले बहुत कम रहेगा।
BCA Course करने के फायदे
आज के समय में Computer का उपयोग बहुत ज्यादा होता है. अगर आप बीसीए कर लेते हैं तो आपको Job मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
बीसीए मैं आपको एप्लिकेशन बनाने से संबंधित बहुत सी Information दी जाती हैं जो आगे चलकर आपको अपना करियर बनाने में सहायता प्रदान करती है. बीसीए करने के बाद आप खुद ही अच्छा एप्लिकेशन बना सकते हैं.
बीसीए मैं आपको Website Design करने के बारे में भी सिखाया जाता है. और अगर आप इसमें अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेते हो तो आप अपना खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हो ।
आज पूरी दूनिया Computer पर आधारित है अगर आप भी BCA कर लेते हैं तो आपको Computer के क्षेत्र में अच्छी खासी Job मिल सकती है । BCA करने के बाद आप Software Engineer भी बन सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं । BCA करने के बाद आप MCA भी कर सकते हैं जो उच्च शिक्षा के रूप में एक बहुत अच्छी डिग्री है । दोस्तो उम्मीद करते है आपको ये जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी अगर आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो हमको बहुत खुशी होगी। और Hindibhandar.Com से जूड़े रहे।
BCA करने के बाद सैलरी कितनी होती है?
कंप्यूटर से जुड़ी यह BCA कोर्स एक बहुत ज्यादा पॉपुलर कोर्स है। यह एक टेक्निकल कोर्स है, इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से जुड़ी बहुत सी जानकारियां दी जाती हैं और इस कोर्स को पूरा करने के बाद शुरुआत में आपको लगभग डेढ़ लाख से तीन लाख प्रतिवर्ष की सैलरी दी जा सकती है, अगर आप किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से BCA करेंगे तो आपको और भी ज्यादा सैलरी मिल सकती है। जैसे-जैसे आपका वर्किंग एक्सपीरियंस बढ़ेगा आपकी सैलरी भी बढ़ते रहेगी।
BCA Course Ke Eligibility Kya Hai | BCA में एडमिशन कैसे लें ?
बीसीए करने के लिए आपके आप निम्न योग्यता होना आवश्यक होना चाहिए।
- 12th में किसी भी वर्ग से 45-55% से पास होना आवश्यक होता है।
- आपकी उम्र 18 के पार होनी चाहिए।
- अगर आप Government college से BCA करना चाहते है। तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। जिसमे पास होने पर ही आप एडमिशन ले सकते है। 4. अन्य जरुरी document जैसे adhar, photo, marksheet, आदि होना चाहिए।
बस आपको इस क्षेत्र में interest होना आवश्यक होता है। हालांकि अगर आपने maths या कॉमर्स में अच्छे है तो आपको आगे चलकर काफी मदद मिलती है।
BCA Course के लिए टॉप कॉलेज कौन से है ?
भारत में BCA कोर्स मुहैया करवाने वाले हजारों कॉलेज है लेकिन अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से BCA करेंगे तो आप की डिग्री की वैल्यू किसी सामान्य कॉलेज से की गई BCA की डिग्री की तुलना में कहीं ज्यादा होगी। टॉप कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट या इंटरव्यू देना पढ़ सकता है। भारत में BCA के कुछ टॉप कॉलेज नीचे दिए गए है।
- Christ University, Bangalore
- Symbiosis Institute of Computer Studies & Research
- Presidency College
- DAV College
- Madras Christian College
- Kristu Jayanti College
- IMS, Noida
- Stella Maris College
- Loyola College
BCA Course में प्रवेश प्रक्रिया केसे होते है
छात्र ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से कॉलेजों की पेशकश करने वाले बीसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए आवश्यक पात्रता की जांच के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए, उम्मीदवारों का चयन 10 + 2 की योग्यता या आयोजित प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाना चाहिए। छात्रों का अंतिम चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के दौर के बाद किया जाता है।
बीसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित की जाती है। जीजीएसआईपीयू जैसे विश्वविद्यालय बीसीए पाठ्यक्रम में छात्रों को नामांकित करने के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं।
प्रवेश के लिए पंजीकरण मार्च के आसपास शुरू होगा, वर्ष 2021 के अंत में कोविड की हड़ताल की तीसरी लहर की संभावना के कारण इसमें देरी हो सकती है।
उम्मीदवारों को बीसीए पाठ्यक्रम के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विशेष कॉलेज द्वारा जारी अधिसूचना के बाद प्रवेश या प्रवेश के लिए पंजीकरण करना चाहिए।
BCA Course के बाद नौकरी
दोस्तो BCA Course करने के बाद आप आसानी से प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर, टेक्निकल असिस्टेंट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोग्रामर के पद पर नौकरी पा सकते हैं। HCL, HP, Infosys, TCS, Capgemini, Cognizant, Flipkart, Amazon यह कुछ प्रमुख कंपनियां हैं जो बीसीए कैंडिडेट की भर्ती करती हैं।