BBA Course Kya Hai Kese Kare | BBA course details in Hindi - Hindibhandar - हिंदी भंडार

BBA Course Kya Hai Kese Kare | BBA course details in Hindi

 अगर आपने class 12th पास कर लिया है या फिर अभी करने वाले है तो फिर आपके मन मैं ये सवाल होगा की board exam पास करने के बाद आगे हम कौन सी पढ़ाई करे जिससे  की हम अपना एक अच्छा career बना पाये। वैसे तो class 12th के बाद बहुत तरह की पढ़ाई होते है अगल – अगल फील्ड के लिए अगल – अगल courses होते है। लेकिन अगर आपका मन business मैं लगता है या फिर आपको business मैं interest है और आगे चल के आप एक businessman बनना चाहते है। तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है BBA जी हा business मैं करियर बनाने के लिए BBA कोर्स एक बहुत ही अच्छा और बेहतरीन कोर्स है 

जिसे करने के बाद आपको business के बारे मैं बहुत अच्छी खाशी जानकारी हो जाती है जिससे की आप आगे चल कर आसानी से business कर सकते है । 

लेकिन कोई भी कोर्स करने से पहले आपको उसके बारे मैं जानकारी होनी चाहिए तो अगर आपको जनना है की BBA Course Kya Hai , BBA Course ka full form क्या है , BBA Ka Fees Kitne Hota Hai , BBA Course कैसे और कहा से करे ? । भारत में ज्यादातर देखा गया है कि विद्यार्थी एमबीए करने से पहले बीबीए कोर्स करना पसंद करते हैं, ताकि बिजनेस इंडस्ट्री में अपनी प्रमुखता यानि पहचान बनाए रखें. और उससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का समूह इकट्ठा करें. 

तो इन्हीं सभी सवालो के जवाब मिलेंगे आपको इस post मैं तो चलिए जान लेते हैं की bba course kya hai .

BBA Course kya hai
BBA कोर्स क्या है केसे करे

  • BBA Course क्या है ? ( BBA course kya hai)
  • BBA कोर्स कैसे करें ( BBA Course Kese kare ) 
  • BBA कोर्स सिलेबस क्या है (BBA Syllabus In Hindi)
  • BBA Me Kitne Subject होते है
  • BBA कोर्स की फीस कितने है (BBA Course Fees)
  • BBA Course के लिए योग्यता (Educational Qualifications in BBA)
  • BBA Course के लिए किताबें और उनके लेखक 
  • BBA Course क्यों करना चाहिए ?
  • BBA कोर्स कितने प्रकार का होता है ?
  • BBA कोर्स बाद क्या कर सकते हैं ( Career after BBA Course )
  • BBA Course ke liye best college 

BBA Course क्या है ? ( BBA course kya hai)

BBA का पूरा नाम Bachelor of business administration होता है जो की पूरे तीन वर्सो का एक graduation डिग्री है इस कोर्स मे पूरे 6 समेस्टर होते है जिसमे अपको Business से जुड़े अलग अलग विसेस जानकारी पढ़ाया जाता है.

इस कोर्स को आप किसी भी स्ट्रीम से 12th के बाद जॉइन कर सकते है वही इस कोर्स को करने के बाद आप बिजनस से जुड़े छेत्र मे एक अच्छी सैलरी के साथ जॉब पा सकते है.

वही यदि आप Business Management मे मास्टर डिग्री चाहते है तो इस कोर्स के बाद आप MBA भी कर सकते है वही इस कोर्स मे हमे Business Management ,Marketing , Entrepreneurship , Human Resources ,Accounting ,Applied Statics , Business Communication इत्यादि से जुड़े जानकारी अपको पढ़ाया जाता है जो आपको एक बेहतर जॉब पाने मे आपकी मदद करता है.

BBA कोर्स कैसे करें ( BBA Course Kese kare ) 

यदि आप बीबीए कोर्स (BBA Course) करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से किसी भी विषय में अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. उसके पश्चात ही आप बीबीए कोर्स कर सकते हैं. जो 3 वर्ष का होता है. जिसमें 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं.

अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से बीबीए कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना बेहद जरूरी है, क्योंकि यदि आप एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हैं, तो आपके उच्चतम अंकों के आधार पर किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.

जैसे ही आपको बीबीए कोर्स करने के लिए कॉलेज में प्रवेश मिलता है, तो आपको इसकी पढ़ाई तीन वर्ष तक कड़ी मेहनत और लगन के साथ करनी होती है. क्योंकि इसकी परीक्षा कठिन होती है. जिसके लिए आपको लगन के साथ अधिक पढ़ाई करने की जरूरत होती है.

यदि आप बीबीए कोर्स के अंतिम वर्ष में बीबीए कोर्स की अंतिम परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको बीबीए कोर्स (BBA Course) की डिग्री प्रदान की जाती है.

BBA कोर्स सिलेबस क्या है (BBA Syllabus In Hindi)

बीबीए कोर्स तीन साल का होता है, और बीबीए पाठ्यक्रम छह सेमेस्टर में बांटा गया है। नीचें हम आपको सूचीबद्ध तरीके से सेमेस्टर वाइज पाठ्यक्रम और विषयों दे रहे हैं :


सेमेस्टर-1 :

Financial Accounting (वित्तीय लेखांकन)

Microeconomics (व्यष्टि अर्थशास्त्र)

Principles of Management (प्रबंधन के सिद्धांत)

India Socio-Political Economics (भारत सामाजिक-राजनीतिक अर्थशास्त्र)

Quantitative techniques – I (मात्रात्मक तकनीक – I )

Essentials of IT (आईटी की अनिवार्यता)

सेमेस्टर-2 :

Macroeconomics (समष्टि अर्थशास्त्र)

Quantitative Techniques – II (मात्रात्मक तकनीक – II)

Effective Communications (प्रभावी संचार)

Cost Accounting (लागत लेखांकन)

Environmental Management (पर्यावरण प्रबंधन)

Principles of Marketing (व्यापर के सिद्धान्त)

सेमेस्टर-3 :

Banking & Insurance (बैंकिंग और बीमा)

Indian Economics in Global Scenario (वैश्विक परिदृश्य में भारतीय अर्थशास्त्र)

Operations Research (संचालन अनुसंधान)

Direct Tax & Indirect Tax (प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर)

Human Resource Management (मानव संसाधन प्रबंधन)

Consumer Behavior & Services Marketing (उपभोक्ता व्यवहार और सेवा विपणन)

सेमेस्टर-4 :

Human Behavior & Ethics at Workplace (कार्यस्थल पर मानव व्यवहार और नैतिकता)

Management Accounting (प्रबंधन लेखांकन)

Business Analytics (व्यापारिक विश्लेषणात्मक)

Business Law (व्यापार कानून)

Financial Management (वित्तीय प्रबंधन)

Customer Relationship Management (ग्राहक संबंध प्रबंधन)

सेमेस्टर-5 :

Strategic Management (रणनीतिक प्रबंधन)

Research Methodology (अनुसंधान क्रियाविधि)

Finance Electives (वित्त ऐच्छिक)


Financial Statement Analysis (वित्तीय वक्तव्य विश्लेषण)

Advanced Financial Management (उन्नत वित्तीय प्रबंधन)

सेमेस्टर-6 :

International Business & EXIM (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और एक्ज़िम)

Finance Electives (वित्त ऐच्छिक)

Operations & Supply Chain Management (संचालन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन)

Marketing Electives (मार्केटिंग ऐच्छिक)

Entrepreneurship & Business Plan (उद्यमिता और व्यवसाय योजना)

BBA Course Subject कितने होते है

BBA को तीनों फील्ड साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के छात्रों द्वारा किया जा सकता है। BBA Subjects में Principles of Management, Macroeconomics, Human Behavior & Ethics at Workplace, Management Accounting, Banking & Insurance आदि शामिल होते है। आगे आपको BBA Subjects 1st Year से लेकर अंतिम सेमेस्टर तक के सभी महत्वपूर्ण BBA Course के Subjects List प्रदान की गयी है –

  • Financial Accounting
  • Principles of Management
  • Quantitative Technique
  • Business Economics
  • Cost Accounting
  • Management Accounting
  • Statistics Management
  • Direct & Indirect Tax
  • Marketing Management
  • Business Mathematics
  • Security Analysis
  • Corporate Planning
  • Production and Material Management
  • International Marketing
  • Organizational Behavior
  • Operations Research
  • Industrial Relations
  • Personnel Management
  • Business Finance
  • Environmental Management
  • Human Resource Management
  • Sales and Distribution
  • Strategic Management

BBA coures करने के लिए आप कुछ विशेष सब्जेक्ट का भी चयन कर सकते है। इन BBA Ke Subject (About BBA Course In Hindi) के साथ आप BBA course कर सकते है।

  • Bachelor of Business Administration Marketing
  • Bachelor of Business Administration Finance
  • Bachelor of Business Administration International Business
  • Bachelor of Business Administration Human Resource Management

तो ये वो मुख्य BBA कोर्स के Subjects जिन्हें आपको कॉलेज में पढ़ने होते है।

BBA कोर्स की फीस कितने है (BBA Course Fees)

अगर हम बीबीए कोर्स की फीस की बात करें, तो सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में बीबीए कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. इसलिए ध्यान रखें कि एडमिशन लेने से पहले कॉलेज फीस की जानकारी ले लें. उसी प्रकार यदि हम किसी प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस की बात करें, तो प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस लगभग 1 लाख से 2.5 लाख तक हो सकती है.

इसके अलावा अगर हम सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस की बात करें, तो इसकी फीस प्राइवेट कॉलेजों से कम होती है, फिर भी सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस 20 हजार से 25 हजार सालाना होती है । 

BBA Course के लिए योग्यता (Educational Qualifications)

BBA में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स लेकर 12 वीं

यह मायने नहीं रखता की 12 वीं में आप कौन से सब्जेक्ट्स लेकर पढ़ाई किए है। जो भी सब्जेक्ट्स लेकर पढ़ाई करें उसमें आपके एवरेज नंबर कम से कम 45 प्रतिशत होना चाहिए।

BBA कोर्स के लिए योग्यता (Eligibilities for BBA Course in Hindi) पात्रता की बात किया जाए तो हर कोर्स की तरह इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एक निर्धारित मापदंड रखा गया है।

मार्क्स (Marks) : सरकारी हो या प्राइवेट कॉलेज, BBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम 45 से 50 प्रतिशत नंबर की मांग की जाती है। वही इस कोर्स मे admission लेने के लिए आपका 12th मे कम से कम 45% मार्क्स होना चाहिए वही कसी कसी कॉलेज मे आपको इससे जायद भी मार्क्स माँगा जाता है तो कोसिस करे 12th मे अच्छा मार्क आए.

कुछ कॉलेज है जिसमे मेरिट के आधार पर एडमिशन होती है। इस केस में ज्यादा नंबर की जरूरत पड़ सकती

आयु (Age) : आयु की बात की जाए तो BBA में प्रवेश करने के लिए 17 साल से 25 साल के बीच कोई भी आवेदन कर सकते है।

BBA Course एक Undergraduate कोर्स है इस लिए अन्य किसी भी graduate डिग्री की तरह इस कोर्स मे भी आप 12th के बाद ही प्रवेश ले सकते है और सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए कोई विसेस स्ट्रीम की जरूरत नहीं आप चाहे 12th मे किसी भी स्ट्रीम से पास हो आप इस कोर्स के लिए अप्लाइ कर सकते है । 

क्यू की अक्सर छात्रों का यह सवाल रहता है लो क्या हम साइंस से बरहवी है जो bba कर सकते है ।(can a science student do bba after 12th) ans – तो हाँ आप कर सकते है । 

BBA Course के लिए किताबें और उनके लेखक 

नीचें हम आपको किताबें की सूची के साथ लेखक के नाम भी दे रहे हैं:

  1. Modern Business Organization – S. A. Sherlekar
  2. Industrial Organization Management – Sherlekar, Patil, Paranjpe, Chitale
  3. Management Concepts and Practices – C.B Gupta
  4. Business Organization and Management – Jallo, Tata McGraw Hill
  5. Business Environment Text and Cases – F. Cherunilam
  6. Organizing and Financing of Small Scale Industry – Dr. V. Desai
  7. Business Correspondence and Report Writing – R. C. Sharma, Krishna Mohan
  8. Communicate to Win – Richard Denny
  9. Business Communication – M. Balasubramanian
  10. Modern Business Correspondence – L. Gartside

BBA Course क्यों करना चाहिए?

12th पास करने के बाद हमारे पास कई तरह के बैचलर कोर्स की श्रृंखला होती है। जिसमे से अपने लिए सही चुनना थोड़ा कठिन होता है। अगर आप विदेश में या भारत में पढाई करने की योजना बना रहे है, तो आपने देखा होगा। की ज्यादातर छात्र बीबीए, बीकॉम जैसे कोर्स का चयन करते है। BBA इसलिए चुनते है, क्योकिं इसे करने के कई महत्वपूर्ण फायदे है। तो आइये सबसे पहले जानते है, की BBA Course क्यों करना चाहिए –

बीबीए एक ऐसा लोक्रप्रिय कोर्स है, जो आपको आपकी पसंद के साथ जोड़ता है। जो की आपको Business Management and Accounting को गहराई से समझने का मौका देता है। इसके अलावा आप BBA Course के अंतर्गत Branding और Marketing भी सीख सकते है।

BBA Course आपको आपके व्यक्तित्व लक्षणों को बढ़ाने में मदद करता है। इससे आप दुसरो पर विजय पाने में मदद मिलेगी। क्योकिं यह आपको महत्वपूर्ण कौशल प्रदान करता है। जिससे की आप मार्केटिंग के क्षेत्र में अच्छा परफॉरमेंस कर पाएं। यहाँ पर आपको कई तरह के करियर के अवसर प्रदान होते है। सबसे ज्यादा BBA की मांग Corporate में होती है। BBA Course पूरा करने के बाद आप किसी भी अच्छी कम्पनी में अच्छी प्रोफाइल के साथ जॉब कर सकते है।

BBA Course करने के फायदे ( BBA Course karne ke fayde )

आपको BBA कोर्स क्या है (BBA Course Details in Hindi) इसके बारे में तो पता चल चुका है। तो आइये अब जानते है, की BBA Course करने के फायदे क्या होते है जैसे कि –

  • बीबीए कोर्स के अंतर्गत आपको बहुत सारी कॉर्पोरेट गतिविधयां सिखने के लिए मिलती है।
  • बीबीए कोर्स करने के बाद किसी भी IT Sector में जॉब कर सकते है, इसके अलावा आपके पास सरकारी नौकरी का विकल्प भी मौजूद है।
  • बीबीए कोर्स करने के बाद आपके अंदर बिज़नेस से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती है, जिसके बाद आप अपना खुद का बिज़नेस भी कर सकते है।
  • अगर आप इस क्षेत्र में और भी आगे जाना चाहते है, तो आपको BBA Course के बाद MBA Course भी करना चाहिए।

 BBA कोर्स कितने प्रकार का होता है ?

भारत में बीबीए कोर्स के लिए विभिन्न कॉलेज विभिन्न प्रकार के कोर्स विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराते हैं| बीबीए कोर्स के प्रकार को चुनते हुए विद्यार्थी को अपनी रुचि और जरूरत के अनुसार कोर्स  के प्रकार को चुनना होता है| बीबीए के कोर्स में मुख्य रूप से Communication Skills और Leadership Skills के साथ-साथ विद्यार्थी Entrepreneurship के Skills भी सीखता है|

 आर्टिकल में BBA course details in Hindi  पर चर्चा करते हुए विद्यार्थी को यह बताना जरूरी है, मुख्य रूप से बीबीए के कोर्स में कितने प्रकार के कोर्स के विकल्प मौजूद हैं| भारत के कॉलेजों में बीबीए कोर्स के मुख्य प्रकार (Types of BBA course list) की सूची निम्न है|

  • BBA in Finance
  • BBA in Entrepreneurship
  • BBA in Hospitality
  • BBA in Computer Application
  • BBA in Human Resources
  • BBA in Information Systems
  • BBA in Global Business
  • BBA in Business Administration
  • BBA in International Business
  • BBA in Tourism
  • BBA in Human Resource Management
  • BBA in Marketing
  • BBA in Sports Management
  • BBA in Management
  • BBA in Hospital & Healthcare
  • BBA in Accounting
  • BBA in Supply Chain
  • BBA in Retail

BBA कोर्स बाद क्या कर सकते हैं ( Career after BBA Course )

जो भी student BBA course में प्रवेश लेता है या इस कोर्स को करने के बारे में सोचता है, उस student के लिए इस कोर्स के बाद अपने future को सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाना अति आवश्यक है|

       इस कोर्स के विद्यार्थी के मन में मुख्य रूप से दो ही प्रश्न होते हैं| इस कोर्स के बाद कौन सा कोर्स करें (best carrier after BBA) या फिर इस कोर्स के बाद कौन सी नौकरी या रोजगार उसके लिए उचित होगा| हमारे BBA course details in Hindi आर्टिकल में आगे इन दोनों बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है|

BBA Course ke liye best college 

अब हम आपको BBA Course ke liye best college बताएंगे। इससे आपको BBA course details in Hindi काफी हद तक क्लीयर हो जाएगा।

  • Shaheed Sukhdev College of Business Studies – Delhi
  •  Maharaja Surajmal Institute, Delhi
  •  Amity School of Business – Noida
  • Maharaja Agrasen Institute of Management Studies – Delhi
  • IGNOU – Delhi
  • IMS University Campus – Ghaziabad
  • Madras Christian College – Chennai
  • Anil Surendra Modi School of Commerce, NMIMS University – Mumbai
  • Christ University -Bengaluru
  • Symbiosis Center for Management Studies – Pune

दोस्तों आज आपने पढ़ा BBA course details in Hindi. इसमें आपको BBA Course Eligibility, BBA Course me admission kaise le, BBA Course ki fees, BBA me kitne subject hote hai, BBA ke liye best college, BBA ke baad job  Salary, BBA ke baad career option (BBA karne ke fayde) जैसी information मिली।

उम्मीद है आपको BBA Course kya hai kaise kare अच्छी तरह समझ आ गया होगा। अगर कोई और जानकारी चाहते हों तो कमेंट सेक्शन में बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top