BAMS course क्या है कैसे करे - BAMS Course फीस, सिलेबस, फायदे , योग्यता क्या है - Hindibhandar - हिंदी भंडार

BAMS course क्या है कैसे करे – BAMS Course फीस, सिलेबस, फायदे , योग्यता क्या है

 BAMS Course Details in Hindi, BAMS Full Form in Hindi, BAMS full form क्या है ? | क्या आप भी BAMS के बारे में जानना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज के इस पोस्ट में हम BAMS Full Form in Hindi, Duration, Eligibility, Top Colleges और Salary के आलावा भी बहोत कुछ बताने वाले है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। हमने इस post को पूरा detail में लिखा है और आपको इसे पढ़ने में time लग सकता है । उम्मीद करता हु की लेख में दी गयी जानकारी ज्ञानबर्धक होगी।

BAMS course क्या है कैसे करे
BAMS course क्या है कैसे करे

Table of Contents

BAMS course kya hai in hindi

BAMS का Full Form “Bachelor of Ayurvedic Medicine & Surgery” है और इसका हिंदी में फुल फॉर्म “आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी के स्नातक” होता है। BAMS Ayurvedic Field का एक Undergraduate Degree Course है। इसमें आपको modern medicines और traditional Ayurveda की पढाई कराई जाती है। हमारे देश में बहोत ज्यादा लोग Ayurveda को Follow करते है और हमारे लोगो को Ayurvedic चीजों को use करना भी पसंद है। इस BAMS course में वर्तमान जीवन संरचनाओं की संपूर्ण जांच, शरीर क्रिया विज्ञान, आधुनिक शरीर रचना विज्ञान, विष विज्ञान, फोरेंसिक चिकित्सा, नाक और गला, जड़ी बूटी संबंधी विज्ञान, सामाजिक और निवारक दवाईया, कानूनी दवा, सर्जरी के मानक से संबधित विषयो पर ज्ञान दिया जाता है। BAMS जिसको बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी के नाम से पहचाना जाता है, जैसा कि मैंने आपको बताया यह मेडिकल के क्षेत्र में एक आयुर्वेदिक डिग्री है |इस डिग्री को करने के लिए 10+2 यानि 12वीं पास होना अनिवार्य है और यह कोर्स 5 साल 6 महीने का होता है जिसमें 1 साल का इंटर्नशिप भी सामिल है |इस डिग्री को करने के बाद आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बनते हैं जिसमें आपको आयुर्वेद से रिलेटेड सभी दवाओं का ज्ञान हो जाता है ।

BAMS mein subjects kya kya hai

BAMS COURSE 4 Years का होता है जिसमे 1.5 years की Internship भी शामिल होते है. यादी आप योजना बना चुके है इस कोर्स को जाने के लिए तो आपको निचे दिए गए Subjects की Books बीएएमएस कोर्स के लिए Buy करनी होगी.

 1st Year BAMS Course Subjects Kya Hai

  • आयुर्वेद का इतिहास
  • शरीर की क्रिया
  • विज्ञान शरीर रचना
  • संस्कृत भाषा
  • अष्टांग हृदय एवं मौलिक सिद्धांत
  • पदार्थ विज्ञान

 2nd year BAMS Course subject kya hai

  • आयुर्वेदीय रसशास्त्र
  • रोग विज्ञान एवं विकृति विज्ञान
  • चरकसंहिता.

3rd year BAMS Course subject kya hai

  • आयुर्वेदीय प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग
  • अगद तंत्र
  • Kaumarabhrtya
  • Swasthavritta.
  • बीएएमएस 4th year subject.
  • Shalya tantra vol 1
  • Shalya tantra vol 2
  • कायचिकित्सा
  • आयुर्वेदीय पंचकर्म
  • शल्य विज्ञान पार्ट 1
  • शल्य विज्ञान पार्ट 2

BAMS Course करने में syllabus क्या क्या है ?

BAMS कोर्स के अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार के विषय की पढ़ाई करायी जाती है इसके बारे आपको बताने जा रहा हूँ ।


.शारीरिक क्रिया विज्ञान (Physiology)

.शारीरिक रचना विज्ञान (physical Anatomy)

.आँख की चिकित्सा (Opthalmology)

.शल्य क्रिया के सिद्धांत (principal of surgery)

.चिकित्सा के सिद्धांत (principal ऑफ therapy)

.फार्माकोलॉजी। (pharmacology)

.विष विज्ञान। (toxicology)

BAMS Course की फीस कितनी होती है?

आप आप लोगों के मन मे सवाल आएगा कि आप अगर Bams course मे दाखिला लेते हैं तो आपको यहां पर कितने पैसे फीस के तौर पर देने होंगे तो मैं आपको बता दूं कि भारत में दो प्रकार के संस्थान जहां पर आप Bams का कोर्स कर सकते हैं पहला सरकारी संस्थान और दूसरा प्राइवेट संस्थान। निचे दोनों तरह के इंस्टीट की फीस के बारे में जानकारी दी गई है।
BAMS Government college Fees :- अगर आप सरकारी संस्थानों में एडमिशन करवाते हैं तो यहां पर आपको फीस के तौर पर 15000 रूपये से लेकर 30000 प्रतिवर्ष तक हो सकता है. इसलिए सरकारी संस्थानों में आकर आप दाखिला लेते हैं तो आपको कम ही फीस यहां पर देना पड़ेगा। प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले सरकारी मेडिकल कॉलेज में BAMS कोर्स की फीस बहुत ही कम होती है।
BAMS Private college Fees :- सरकारी संस्थानों के मुकाबले अगर आप निजी संस्थानों में दाखिला लेते हैं तो यहां पर आपको अपेक्षाकृत अधिक फीस चुकाना पड़ेगा प्राइवेट संस्थानों में 900000 रूपये से लेकर 1500000 रुपए तक का फीस आपको यहां पर चुकाना पड़ सकता है इसके अलावा अलग-अलग प्राइवेट संस्थानों में फीस भी अलग-अलग होती है इसलिए अगर आप प्राइवेट संस्थानों में दाखिला लेते हैं तो आपके पास पैसे होने चाहिए और अगर पैसे नहीं है तो आप किसी सरकारी बैंक से एजुकेशन लोन भी ले सकते हैं।

BAMS करने के फायदे क्या है

यदि आप BAMS Course(Bachelor of Ayurvedic Medicine & Surgery) करते हैं तो इससे आपको बहुत फायदे होंगे । जो आपको बताने जा रहा हूँ । bams करने के बाद आप आर्युवेद डॉक्टर बन जाते हैं और आपको अच्छी salary provide की जाती है जो कि 40,000 से 50,000 के बीच होती है ।
No 1. आप किसी भी hospital में आर्युवेद डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं ।
No 2. आप खुद का अपना निजी हॉस्पिटल खोल सकतेहैं जिसे आप अच्छे खसे कमा सकते हैं ।
No 3. यदि आप आर्युवेद डॉक्टर बन जाते हैं । तो आपको सोसायटी में आपके अलग पहचान दी जाती है और आपका life बिलकुल change हो जाते हैं ।
आप bams करके Research क्षेत्र में जा सकते हैं इसके अलावा बहुत ऐसे क्षेत्र है जिसमें आप जा सकते हैं ये सब आपको bams करने के बाद मिलते हैं ।

BAMS Doctor की सैलरी कितनी होती है?

Bams course जब आप पूरा कर लेंगे और आयुर्वेदिक डॉक्टर बन जाएंगे तो आपको शुरुआती दिनों में 25000 से लेकर 35000 के बीच सैलरी मिलने के चान्सेस होते है। जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा आपकी सैलरी लाखों में पहुँच सकती है। इसके अलावा अगर आप विदेशों में आयुर्वेदिक डॉक्टर के तौर पर काम करते हैं यहां पर आपको शुरुआती दिनों में 1,00000 भारतीय रुपए में सैलरी दी जा सकती है ।

BAMS ke liye qualification कितना होना चाहिए

(Educational Qualification for BAMS Course)

अगर आप भी बीएएमएस कोर्सकरना चाहतेहैं, तो आपको सबसेपहलेकिसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ उत्तीर्णकरना होगा । साथ ही आपके 12वीं कक्षा मेंकम सेकम 50% से 55% अंक होनेचाहिए ।BAMS कोर्सकरनेके लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 वर्षहोनी चाहिए । इसके अलावा बीएएमएस कोर्सकरनेके लिए एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्णकरना अनिवार्यहै । उसी प्रकार बीएएमएस कोर्समेंअखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के अलावा राज्य स्तर पर भी कई प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है । जिसमेएंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस आपके 12वीं कक्षा पर आधारित होता है । इसलिए हम आपको कुछ परीक्षाओं की सूचि बताने जा रहे हैं । जो निम्नलिखित है ।

  • नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ आयुर्वेद एंट्रेंस एग्जाम ( National Institute of Ayurveda Entrance Exam )
  • उत्तराखंड पीजी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम ( Uttarakhand PG Medical Entrance Exam )
  • कॉमन एंट्रेंस टैस्ट (सीईटी), कर्नाटक ( Common Entrance Test (CET), Karnataka )
  • आयुष एंट्रेंस एग्जाम ( ayush entrance exam )
  • केरल स्टेट एंट्रेंस एग्जाम ( Kerala State Entrance Exam )

 बी.ए.एम.एस के लिये कॉलेज/ युनिवर्सिटी ( Top BAMS Colleges in India )

महाराष्ट्र के प्रमुख बी.ए.एम.एस कॉलेज/युनिवर्सिटी – B.A.M.S Colleges in Maharashtra

महाराष्ट्र के अंतर्गत आनेवाले महाविद्यालय मे सरकारी और निजी महविद्यालय शामिल है, जिसमे हम कुछ प्रमुख शहरो के साथ अन्य सभी महाविद्यालय की जानकारी यहा आपको देंगे।

महाराष्ट्र के निजी बी.ए.एम.एस महाविद्यालय – Private BAMS Colleges in Maharashtra

  •  Sumatibai Shah Ayurveda College – Pune
  •  PDEA College of Ayurveda and Research Center – Pune
  •  SSTS Ayurveda Medical College – Ahmednagar
  •  C.S.M.S.Ayurved Mahavidyalaya and Hospital- Aurangabad
  •  Bhausaheb Mulk Ayurveda Mahavidyalaya and Hospital – Nagpur

महाराष्ट्र के सार्वजनिक बी.ए. एम.एस महाविद्यालय/युनिवर्सिटी – BAMS Government Colleges in Maharashtra

  • Government Ayurveda College – Nagpur
  •  Government Ayurveda College – Nanded
  •  Government Ayurveda College – Osmanabad
  •  RA Podar Ayurveda Medical College – Mumbai
  •  Ayurvidya Prasarak Mandal College – Mumbai

कर्नाटका के बी.ए.एम.एस कॉलेज/युनिवर्सिटी – BAMS Colleges in Karnataka

  • Hillside Academy – Bangalore
  •  AVS Ayurveda College – Vijapur
  •  KLE University – Belgaum
  •  Rajiv Gandhi University of Health Science – Bangalore
  •  Acharya Deshbhushan Ayurvedic Medical College and Hospital – Belgaum

बंगळूर के बी.ए.एम.एस कॉलेज/ युनिवर्सिटी – BAMS Colleges in Bangalore

  • Bapuji Ayurvedic Medical College and Hospital
  •  Indian institute of ayurvedic medicine and research
  •  Shree J G Cooperative Hospital And Research Institute
  •  Sri Kalabyaveshwara Swamy Ayurvedic Medical College, Hospital and Research Institute
  •  Sri Sri College of Ayurvedic Science and Research Institute

BAMS Colleges in UP

  • Banaras Hindu University- Varanasi
  •  Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University- Kanpur
  •  Rama University- Kanpur
  •  Institute of Medical Sciences – Varanasi
  •  Glocal University – Saharanpur

राजस्थान के बी.ए.एम.एस कॉलेज/युनिवर्सिटी – BAMS Colleges in Rajasthan

  • Tantia University – Sriganganagar
  •  Jyoti Vidyapeeth Women’s University- Jaipur
  •  Madhav University- Sirohi
  •  National Institute of Ayurveda – Jaipur
  •  Dr.Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurvedic University – Jodhpur

मध्य प्रदेश के बी.ए.एम.एस कॉलेज/ युनिवर्सिटी – BAMS Colleges in MP

  • Government Ashtanga Ayurved College – Indore
  • LN Ayurveda College and Hospital – Bhopal
  •  Pandit Dr. Shiv Shakti Lal Sharma Ayurvedic Medical College – Ratlam
  • Pandit Khushilal Sharma Government Autonomous Ayurveda College and Institute – Bhopal
  •  Shubhdeep Ayurved Medical College and Hospital- Indore

बिहार के बी. ए. एम.एस कॉलेज/युनिवर्सिटी – BAMS Colleges in Bihar

  • Dr.Ambedkar Bihar University – Muzaffarpur
  • Aryabhatta Knowledge University – Patna
  • Government Ayurvedic College Hospital – Patna
  • Shri Moti Singh Jageshwari Ayurveda College and Hospital – Chapra
  • Dayanand Ayurvedic Medical College and Hospital – Siwan

बीएएमएस की फीस कितनी होती है?

Ans – प्राइवेट कॉलेज में पूरे BAMS Course की फीस लगभग 10 से 15 लाख रूपये तक होती है। जबकि सरकारी कॉलेज में BAMS कोर्स की 15 से 50 हजार रूपये प्रतिवर्ष हो सकती है।

बीएएमएस करने के बाद क्या कर सकते हैं?

Ans – BAMS कोर्स करने के बाद आप लेक्चरर, थेरेपिस्ट, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, साइंटिस्ट, मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव आदि बन सकते है।

BAMS Course कितने साल का होता है?

Ans – भारत में BAMS कोर्स की पूरी अवधि 5 वर्ष 6 माह होती है जिसमें इंटर्नशिप भी शामिल है।

बीएएमएस का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans – BAMS की फुल फॉर्म या मतलब Bachelor Of Ayurvedic Medicine And Surgery होता है, जिसका हिंदी में पूरा नाम बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है।

BAMS में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

  1.  बीएएमएस पाठ्यक्रम विषय
  2.  संस्कृत।
  3.  अष्टांग हृदयम।
  4.  पादार्थ विज्ञान।
  5.  क्रिया शयर।
  6.  रचना शायर।
  7.  आयुर्वेद इतिहास।
  8.  चरक संहिता।
  9.  द्रव्यगुण विज्ञान।

बीएएमएस करने के बाद क्या कर सकते हैं?

Ans – BAMS कोर्स करने के बाद आप लेक्चरर, थेरेपिस्ट, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, साइंटिस्ट, मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव आदि बन सकते है।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बीएमएस कोर्स कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको इस पोस्ट के संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top