BA Course क्या है और कैसे करें ? BA करने के फायदे , BA Course Details in हिन्दी - Hindibhandar - हिंदी भंडार

BA Course क्या है और कैसे करें ? BA करने के फायदे , BA Course Details in हिन्दी

जैसे ही हम 12वीं पास कर लेते हैं, तो फिर कॉलेज की पढ़ाई पूरी करनी होती है तो कुछ लोग 12वीं में आर्ट्स सब्जेक्ट को चुनते हैं और वे कॉलेज में BA Course को करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता क़ि BA Course क्या हैBa Course को कैसे करें? यह सवाल हर BA Course करने वाले स्टूडेंट के दिमाग में जरूर आता है। 

तो बहुत सारे इन सवालों के जवाब आपको BA Course Details in Hindi इस आर्टिकल में मिलेंगे, तो अगर आप BA Course करने जा रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की जरूरत है।

BA Course Details in हिन्द
BA Course क्या है और कैसे करें ? 

दोस्तो 11th पास करने के बाद सबसे ज्यादा स्टूडेंट BA से ही ग्रेजुएशन करते हैं। क्योंकि यह ग्रेजुएशन जो है ना वह बाकी सभी ग्रेजुएशन से काफी इजी होता है। इसलिए ज्यादातर स्टूडेंट्स BA से ही ग्रेजुएशन करते हैं । और खासकर वो स्टूडेंट जो 11th में Arts ले लेते हैं। और उन में पास करते है  बाद उनके लिए तो यह बेस्ट ऑप्शन होता है । 

 सबसे पहले आपको बता दूं कि हम यहां पर BA के बारे में क्या क्या जाने वाले हैं। सबसे पहले हम जानेंगे।

  • BA किसे कहीट है ?
  • BA क्या होता है ?
  • BA करने के फायदे क्या होते हैं ?
  • BA करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
  • BA कितने ईयर का कोर्स होता है ?
  • BA फीस कितनी लगती है ?
  • BA फीस कितनी लगती है ?
  • BA करने के बाद क्या कर सकते हैं ?
  • BA से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी है ?

 BA कहते किसे है ?

तो सबसे पहले बताया गया है। BA के जो फूल फ्रॉम है ए है Bachelor of Arts । और बा एक ग्रेजुएशन प्रोग्राम है । और जो बच्चे इलेवंथ में आर्ट्स लेते हैं 12th करने के लिए उनके लिए सबसे ए एक बेस्ट ऑप्शन होता है कि वह BA से ग्रेजुएशन करें । और इससे कंप्लीट करना या फिर इसमें पास होना हर students क के लिए काफी आसान होता है । क्योंकि इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ते है ।

जो भी स्टूडेंट ग्रेजुएशन सिंपल तरीके से करना चाहते हैं , या फिर कंप्लीट करना चाहते हैं। उनके लिए तो यह बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि जो दूसरे ग्रेजुएशन होते जैसे कि B-Sc , B-Com B-tech या अन्य कुछ ऐसे और भी काफी सारे ग्रेजुएशन होते हैं। अगर हम इन सब को देखे तो BA के मुकाबले में यह सब काफी हार्ड है। इन सब के लिए आपको hard study  करना पड़ेगा । Smart Study भी करना पड़ेगा। मतलब बहुत ज्यादा पढ़ना जरूरी है। तभी आप पास हो पाते हैं । लेकिन जो BA हैं, इसमें आपको बहुत ज्यादा पढ़ने की जरूरत नहीं और आप इसमें पास भी आसानी से हो जाएंगे। यह सबसे इजी होता है । और खासकर वह स्टूडेंट जो UPSC , IAS , IPS , IRS इन सभी की तैयारी करना चाहते हैं तो वह लोग भी ऐसे ही ग्रेजुएशन करते हैं।

  BA क्या होता है ?

बीए (BA) का फूल फॉर्म (bachelor of arts) बैचलर ऑफ़ आर्ट्स होता है ओर ये एक गेरजुवेशन (Graduation Degree)  होता है और ये कोर्स 3 साल का कोर्स होता है ओर इसमें काफी सब्जेक्ट होते है जिसमें आपको किसी एक को (select) करके उसका honors बनना होता है ओर आपको उसी से रिलेटेड पढ़ाई करनी होती है ताकि आपको उसी फील्ड से नोकरी करे जीस फील्ड से आप पढ़ाई कर रहे है इसी लिए आप उसी सब्जेक्ट को चुने जिसमे आपका इंटरेस्ट (interest) हो.

  BA करने के फायदे क्या क्या होते हैं ?

 अगर हम BA में ग्रेजुएशन करेंगे तो हमें इसके BA के क्या क्या फायदे है ए भी मालूम होने चाहिए। अगर आप BA कर लेते हैं तो फिर BA करने के बाद आप एक ग्रैजुएट कहलाते हैं  । BA ( Bachelor Of arts ) जो एक ग्रेजुएशन प्रोग्राम है BA काफी आसान होता । और इसको करने के कई सारे फायदे हैं जैसे कि आपके garduate हो जाते हैं। यह मैंने आपको बता ही दिया और आप कुछ ज्यादा पढ़ाई नहीं करनी पड़ती है। इसमें आपको ज्यादा स्टडी का लोड नहीं रहता। आप BA करते हैं तो साथ में आप अगर अलग से जॉब करना चाहे तो आप वह भी कर सकते हैं। दोनों को हैंडल कर सकते हैं और इसमें आप फेल होने की बहुत ही कम संभावना होती है। बहुत ही कम या तो ना के बराबर है । और कई सारे BA करेने के फायदे हैं । जैसे कि आप भी BA कर रहे हैं तो साथ में आपके की पढ़ाई भी कर लीजिए और अगर आप अलग से जॉब करना चाहते हैं । तो आप जब भी कर सकते हैं, दोनों को एक साथ हैंडल कर सकते हैं।  

BA करने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?

आसानी से आप चाहे तो 8 से पास हो या फिर 12th पीसीएम से पास हो कि सीधी से या कॉमर्स से किसी भी साइट आफ नेटवर्क पास कर रखी है तो आप b.a. में एडमिशन ले सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आपने ट्वेल्थ आर्ट्स से किया हो। आपको तभी BA में एडमिशन मिलेगा। अगर आप किसी भी साइड से हैं । तो भी आपको BA में आसानी से एडमिशन मिल जाएगा और अगर आपने 11TH मे arts पड़ा तो तो यह आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा। क्योंकि जो 11th में सब्जेक्ट होते हैं,arts साइड से त वह सब जगह पीएम लेते हैं आप।

Ba में प्रवेश के लिए ज्यादातर कॉलेज यूनिवर्सिटी में कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता। कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं होती है तो आप ट्वेल्थ के रिजल्ट के आधार पर यूपीए में प्रवेश ले सकते हैं और मैं आपको बता दूं कि b.a. में एडमिशन कब होता है तो b.a. का एडमिशन जून or जुलाई में स्टार्ट हो जाता है तो आप अपने आसपास के कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं।

BA कितने YEAR का कोर्स है ?

 इसके बाद अब हम जानते हैं कि BA कितने ईयर का कोर्स है।  BA जो है यह 3 साल का कोर्स होता है। रेगुलर और प्राइवेट दोनों तरीके से हम इसे कर सकते हैं। अगर हम चाहें तोagar कर सकते हैं और । और इसको प्राइवेट से भी कर सकते हैं। 

BA करने में फीस कितनी लगती ? 

इसमें फीस बहुत ही कम लगती है। प्राइवेट कॉलेज में 10 से 15000 आपका लगभग लगभग लगभग बता रही हूं। मैं यहां  तो हो सकता है। इससे ज्यादा भी लग जाए। यह से कम भी लग जाए। जहां तक चांद से कम ही लगेंगे। ta  प्राइवेट कॉलेज में 10 से 15000 लगभग लग जाते हैं और जो गवर्नमेंट कॉलेज होते हैं जो सरकारी कॉलेज होते हैं, उनमें तो फिर fees बहुत ही कम होती है। 

 BA करने के बाद क्या क्या कर सकते हैं ?

 तो बा एक ग्रैजुएट प्रोग्राम है। यह आप सभी को मालूम हो ही गया है तो इसके बाद यानी कि ग्रैजुएट प्रोग्राम के बाद अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं जैसे कि आप में हो गया। इसके बाद भी के बाद अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं को देना चाहते हैं। यानी कि अगर आप कॉन्पिटिटिव एग्जाम देना चाहते हैं, जिनमें की ग्रेजुएशन मांगा जाता है तो आप दे सकते हैं। जैसे की bank clerk हो गया या फिर एसएससी हो गया और भी सारे कई सारे कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स होते हैं, जिनमें ग्रेजुएशन मांगा जाता है तो आप उनसे भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स को दे सकते हैं ।

BA के बाद BED काफी अच्छा option होता है। अगर आप कोई टीचर बनना चाहते हैं तो? टीए करने के बाद आप 1 साल का डिप्लोमा भी कर सकते हैं जैसे कि पीजीडीसीए डीसीए dca जिससे ki कंप्यूटर फील्ड में भी aap अपना करियर बना सकते हैं और बीएड करने के बाद आप चाहे तो नौकरी भी कर सकते हैं। आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। नौकरी करने इसके अलावा पे एलएलबी भी कर सकते हैं। बैचलर ऑफ लॉ में अगर आप अपना करियर लीगल फील्ड में बनाना चाहते हो तो एलएलबी आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा। यह करने के बाद आप कर सकते हैं जैसे कि BA ग्रैजुएट एलएलबी ज्वाइन कर लेते हैं और लोअर बन जाते हैं। इसके अलावा एलएलबी डिग्री रखने वाले प्राइवेट और गवर्नमेंट एजेंसी में लीगल एडवाइजर बन भी सकते हैं। इन सभी ऑप्शन के अलावा ऐसे लोग जज भी बन सकते हैं। लेकिन इससे पहले उन्हें जुडिशल सर्विसे एग्जाम देना होता है जो पब्लिक सर्विस कमीशन पूरे देश भर में कंडक्ट करता है । तो इस तरीके से आप एलएलबी कर सकते हैं। लॉ की पढ़ाई भी कर सकते हैं। इसके बाद अगर हम बात करें कि बीए के बाद MA करना चाहिए त MA  मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन काफी फेमस कोट्स है । जो BA करने के बाद काफी लोग करते हैं। MA करने में 2 साल का समय लगता है। आपको सिर्फ 2 साल लगेंगे। आर एम ए कोर्स में जो स्टूडेंट होते हैं, एम कोर्स में स्टूडेंट को business से जुड़ी जो भी समस्या होती है, उन्हें हल करना सिखाया जाता है और बिजनेस मैनेजर की जितनी भी क्वालिटी होती है, वह unhe   सिखाया जाता है। Taki  वह किसी भी पब्लिक ही आफ प्राइवेटाइजेशन को आसानी से हैंडल कर सके। वह लोग भी कर सकते हैं जो एंटरटेनर बनना चाहते हैं और अपना बिजनेस करना चाहते। एमबीए कोर्स पूरा करने के बाद आपको टॉप लेवल मैनेजमेंट कंपनी में काम मिल सकता janha apko काफी अच्छा पैकेज भी मिलेगा और इंडस्ट्री बढ़ने के साथ-साथ एम ए कोर्स की मानदेय बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसके बाद दिया गया है। बीए से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी। यहां पर हमले से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी के बारे में बात करेंगे। कोई बार students पैसे की कमी या किसी अन्य किसी के कारण यह सोचते हैं कि वह ए नहीं कर सकता। या टाइम की कमी के कारण , लेकिन यदि आपके पास टाइम की कमी है या फिर पैसे की कमी है तो हम आपको बता दें कि इसमें ज्यादा फीस नहीं लगती है। जैसा कि मैंने आपको पहले किस्मत से ज्यादा नहीं लगती। 10 से 15000 लगती है या उससे थोड़ी सी ज्यादा भी लग सकती है। यानी कि यह 1 साल की feess 10- 15000 और यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है। जो कि किसी अन्य ग्रेजुएशन डिग्री से कम है। इसमें जो फीस लगती है वह बाकी ग्रेजुएशन डिग्री से बहुत ही कम लगती है। बाकी सब में काफी ज्यादा लगती है तो आप किससे प्राइवेट या गवर्नमेंट कॉलेज से कर सकते हैं और अगर आपके पास अच्छे मार्क्स हैं तो आप गवर्नमेंट कॉलेज से ही दिए गए। आपको फिर बहुत ही कम लगेगी। बीए 3 साल का कोर्स होता है जो कि आप 12वीं के बाद कर सकते हैं।

 BA के लिए जॉब फील्ड क्या किया है ?

Ba करने के बाद जो स्टूडेंट होते हैं। उन्हें अलग-अलग जगह पर प्राइवेट और सरकारी नौकरियां आसानी से मिल जाती है। इसके लिए स्टूडेंट को ba में प्रवेश के समय सही विषय को कंबीनेशन में शामिल करना बहुत जरूरी है जैसे कि आप ba करने के बाद कौन-कौन से जॉब फील्ड में जा सकते हैं। पब्लिक रिलेशंस एग्जीक्यूटिव इकोनॉमिस्ट बन सकते हैं। पब्लिक सर्वेंट बन सकते है ,बजट एनालिस्ट बन सकते हैं,  कॉपी राइटर बन सकते हैं, टीचर , सोशल वर्कर , कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव, बिजनेस रिसर्च असिस्टेंट या फिर कांटेक्ट सारे सारे आपके पास जॉब फील्ड है जिनमें आप जा सकते हैं।  इसमें बहुत से सब्जेक्ट होते हैं जिससे आपको अपने इंटरेस्ट के हिसाब से पसंद करना होता है । और उस सब्जेक्ट से आप साइंटिस्ट प्रफेसर टीचर गवर्नमेंट या फिर और भी काफी कुछ बन सकते हैं और जब भी पा सकते हैं । BA COMPLETE करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं। मैंने आपको पहले बता दिया कि पोस्ट ग्रेजुएशन MA कर सकते हैं या फिर और भी पोस्ट ग्रेजुएशन हो सकते हैं। उनमें से किसी को चुन सकते हैं और इसे स्टार्ट रहते हुए यानी कि बीए करते हुए आप 1 DAY एग्जामिनेशन की तैयारी भी कर सकते हैं, जैसे कि एसएससी हो गया। बैंक हो गया। रेलवे हो गया। इन सभी की प्रिपरेशन भी कर सकते हैं और इसे कंप्लीट करने के बाद आप bed कर लेंगे तो टीचर बन सकते हैं। इसके अलावा मैंने यह भी बता दिया कि बी ए करने के बाद आप क्या-क्या कर सकते हैं तो उनमें से भी कुछ ना कुछ चुन सकते हैं ।

Best college for BA

  1. Lady Shri Ram College for Women
  2. Christ University
  3. Miranda House
  4. Presidency College
  5. Pandit Deendayal Petroleum University
  6. Madras Christian College
  7. Delhi College of Arts and Commerce

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top