B Tech Course Fees की फीस कितनी होती है B.Tech Goverment College VS Private College Fees In India )

b.tech course fees kitni hoti hai | B-tech Kya Hai | B-tech Kese Kare | B-tech Me Career Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में

 दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बीटेक कोर्स की डिटेल में जानकारी देंगे कि B-tech Kya hai. B-tech kaise kare. अगर आपका भी सपना बीटेक कोर्स करने का है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको इस कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी तो देंगे ही, साथ ही हम आपको 5 बेस्ट बातें आपको बताएंगे, जो कीं बीटेक कोर्स करने वालों को पता होनी चाहिए। नही तो बीटेक कोर्स करने के बाद में उनका इंजीनियर बनने का सपना भी अधूरा रह सकता है।

आजकल बहुत से लोग गूगल में सर्च करते हैं कि B-tech Me Career kaise banaye या बीटेक करने के बाद में इंजीनियर कैसे बने। बीटेक में एडमिशन कैसे मिलेगा। इसकी फीस कितनी होती है। कितने साल का ये कोर्स होता है। बेस्ट कॉलेज बीटेक के लिए कौन से हैं (Best B.tech College in India) कोर्स के बाद जॉब कैसे मिलेगी। इन सभी के बारे में हम इस पोस्ट में डिटेल में डिसकस करेंगे। अगर आपका भी सपना Engineer बनने का है तो आपको ये आर्टिक्ल जरूर ही पढ़ना चाहिए। चलिये B.tech course details in hindi इसके बारे में अब आपको बताते हैं। सबसे पहले हम आपको बता दें कि B-tech Kya है

btech course fees kitni hoti hai

B.Tech का पूरा नाम ” Bachelor of Technology ” है. B.Tech कोर्स एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है. Engineering के लिए बहुत से छात्र होते है जो 12वी Pass करने के बाद इस कोर्स को करना चाहते है और Engineering मे ही अपना करियर बनाना चाहते है. B.Tech एक बैचलर इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स है जो की पुरे 4 साल का होता है. अगर आपको कंप्यूटर इंजीनियर बनना है या सिविल इंजीनियर बनना है तो आप B.Tech कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है.

B.Tech मे कोई एक कोर्स नही होता है. B.Tech मे बहुत सारे कोर्स होते है. B.Tech कोर्स मे आपको जिस भी विषय मे Study करना है या Engineering करना है तो आप B.Tech कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके अलावा एक और कोर्स होता है जिसका नाम है Bachelor of Engineering यानि B.E ये भी समान कोर्स ही है जिसे पढ़ कर आप Engineering की Degree पा सकते है.

बी.टेक कोर्स कैसे करे ?

बी.टेक कोर्स कैसे करे यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि जब तक आपको इस कोर्स के बारे में पूरा ज्ञान नहीं होगा तब तक आप उलझन में रहेंगे तो आइये जानते है इस कोर्स आप कैसे कर सकते है, बी टेक में कोई एक कोर्स नहीं होता इसमें कई सरे कोर्स होते है और बी टेक करने के लिए आपको कई सारे गवर्मेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज मिल जायेंगे, वर्तमान समय में हर सिटी में इस कोर्स को करने वाले कॉलेज मौजूद है, जहा से आप चाहे अपने बी टेक की पढाई पूरी कर सकते है, यहाँ पर हम आपको बता दे की इस कोर्स की पढाई थोड़ी मुश्किल होती है इशलिये आपको मन लगाके पढाई करना होगा तभी आप एक सक्सेसफुल और बेहतर इंजिनियर बन सकते है।

बी.टेक कोर्स करके इंजीनियर बनाने का सपना आज के समय में बहुत से युवा देखते है. लेकिन दोस्तों इंजीनियर बनान इतना जरूरी नहीं है बल्कि एक अच्छा इंजीनियर जरूरी होता है. दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की B.Tech कोर्स करने का कोई एक तरीका नहीं है. यहाँ पर आप B.Tech एक प्राइवेट कॉलेज में डोनेशन दे कर भी डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है, और आज के समय में ऐसा बहुत से छात्र करते भी है, और अगर आप चाहे तो गोवेमेंट कॉलेज से B.Tech की पढाई कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको Entrance exam को क्लियर करना होगा, जो बहुत ही मुश्किल होता है, इस कोर्स में खर्चा बहुत ज्यादा होता है पैसे काफी ज्यादा लगते गवर्मेंट कॉलेज में आपको थोडा पैसा कम लगेगा हर कॉलेज की फीस अलग अलग कोर्स के हिसाब से होती है, दोस्तों अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से B.Tech करना चाहते है. तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की इसके लिए कम से कम आपको 1 साल की फीस 1लाख के आस पास पड़ेगी और बाकि के खर्चे रहे अलग लेकिन याद रहे हर कॉलेज की फीस अलग अलग होती है तो अगर आपको B.Tech में करियर बनाना है आगे जाके तो आपको में कहूँगा की Entrance exam दे जैसे की आईआईटी बीटेक हर कॉलेज अपने हिसाब से State level के एंट्रेंस टेस्ट लेते है, और उसको पास करने बाद ही आप इस कोर्स को करे तो ज्यादा अच्छा होगा आपके लिए।

B-tech में कौन-कौन से कोर्स होते है ?

आप बीटेक बहुत से कोर्स में कर सकते है जैसे बीटेक इन सिविल, बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स, बीटेक इन कंप्यूटर साइंस, बीटेक इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और भी बहुत से इसके ब्रांच है।

इसमें आपको लगभग 40-50 कोर्सेस मिलेंगे। सभी अपने आप में बेहतरीन है। आप अपने रुचि और समझ से किसी कोर्स का चयन कर सकतें है।

जिस समय आप एडमिशन ले रहे हो, उस समय के डिमांड के अनुसार कोर्स का चयन करें।

बीटेक की कुछ प्रसिद्ध शाखाएं

  • Aeronautical engineering
  •  Biomedical engineering
  •  Civil Engineering
  •  Information Technology
  •  Software Engineering
  •  Computer Science Engineering
  •  Nanotechnology
  •  Biotech Engineering
  •  Automobile Engineering

बीटेक के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for Bachelor of Technology (B.Tech)

एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर साल लगभग 11 लाख इंजीनियरिंग के छात्र इंजीनियरिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम देते हैं। भारत के अधिकांश इंजीनियरिंग कॉलेज B.Tech Admission के लिए JEE Main का स्कोर accept करते हैं।

JEE Main के अलावा, राज्य स्तरीय Engineering entrance exam भी लोकप्रिय है। नीचे मैं कुछ लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा के बारे में बात कर रहा हूं।

  • JEE Main
  • JEE Advanced
  • BITSAT
  • VITEEE
  • SRMJEEE
  • COMEDK
  • KIITEE
  • MHTCET
  • WBJEE
  • BCECE
  • State Level Engineering Entrance Exams

B-tech की फीस कितनी है?

यदि बीटेक की फीस की बात करें तो अलग-अलग शिक्षण संस्थान इसकी फीस का निर्धारण अलग अलग करते हैं।

बीटेक जैसे कोर्स के लिए कुछ कॉलेज (प्राइवेट) बहुत ही महंगे होते हैं, जिनकी फीस दे पाना हर विद्यार्थी के लिए आसान नहीं होता।

हालांकि बीटेक के लिए ऐसे सरकारी कॉलेजेस भी मौजूद है जिनसे आप काफी कम फीस में बीटेक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

On average बात करें तो बीटेक के लिए आपको 2 – 10 लाख तक की फीस देनी पड़ सकती है।

जो विद्यार्थी कम फीस में बीटेक पूरी करना चाहते हों, उन्हें गवर्नमेंट कॉलेज में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए।

इंजीनियरिंग के लिए आपने आईआईटी या एनआईटी जैसे शिक्षण संस्थानों का नाम जरूर सुना होगा, यदि आप इन संस्थानों में बीटेक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको JEE की प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है।

इंजीनियरिंग करना चाहने वाले हर विद्यार्थी का सपना एक अच्छे आईआईटी या आईआईटी ना मिलने पर एनआईटी से बीटेक करने का होता है, देश में कुल 23 IIT’s और 31 NIT’s हैं, top आईआईटी संस्थानों में बीटेक जैसी कोर्स की फीस 1 साल के लिए 2-2.5 लाख तक रहती है, वहीं एनआईटी की बात करें तो इसके लिए पूरे बीटेक की फीस 6-10 लाख तक के बीच रहती है।

इनके अलावा राज्य स्तर की और भी कई सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेजेस है, यहां से आप बीटेक की पढ़ाई कर सकते हैं।

सरकारी कॉलेजों की फीस कम और Private colleges की ज्यादा होती है।

सरकार द्वारा बीटेक जैसे कोर्स के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए भी नियम निर्धारित है, ऐसे विद्यार्थी जो नियमों के अनुसार छात्रवृत्ति के पात्र होते हैं उन्हें स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

READ MOREM.Tech Courese क्या है ? , M.tech के लिए योग्यता , M Tech की फीस कितनी है ? ( M.Tech Goverment College VS Private College Fees In India )

B-tech करने के क्या फायदे है – B.tech Ke Fayde

  1. बीटेक करने पर आप एक सीनियर इंजिनियर कहलाते है.
  2. इस कोर्स को करने के बाद आप समाज में अलग ही पहचान बना लेते है.
  3. बीटेक करने पर आपको प्राइवेट जॉब आसानी से मिल जाती है.
  4. सरकारी जॉब अन्य की तुलना में पहले बीटेक इंजिनियर को पहले प्रायोरिटी दी जाएगी
  5. बीटेक कोर्स करने के दोरान आप इसमें बहूत कुछ सिखने को मिलता है ।

B.tech ke baad job | After btech Jobs | b tech job opportunities

इसी के साथ अब हम बात करें इस फील्ड में जॉब अवसर की तो हर स्टूडेंट कोई भी प्रोफेशनल कोर्स यह सोचकर करता है कि उसको यह करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाएगी। बीटेक ग्रेजुएट के लिए तो टेक्निकल फील्ड में बहुत सारे जाॅब के अवसर होते है । एक बीटेक डिग्री वाला स्टूडेंट लगभग सभी सेक्टर में बड़ी आसानी से जाॅब के लिए जा सकता है। ऐसे ही कुछ जॉब ऑप्शन की बात करें तो यह है :

•  कंप्यूटर साइंस इंजीनियर

•  मैकेनिकल इंजीनियर

•  सिविल इंजीनियर

•  प्रोडक्शन इंजीनियर

•  केमिकल इंजीनियर

•  माइनिंग इंजीनियर

•  ऑटोमोबाइल इंजीनियर

•  रोबोटिक इंजीनियर

•  इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 

•  इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर

•  सॉफ्टवेयर इंजीनियर

•  सॉफ्टवेयर डेवलपर 

•  एयरोनॉटिकल इंजीनियर

•  प्रोडक्ट मैनेजर

•  मरीन इंजीनियर

•  कंस्ट्रक्शन इंजीनियर

•  एयरोस्पेस इंजीनियर

•  टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर

•  इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर

•  प्रोफेसर

अगर आप बीटेक करने के बाद गवर्मेंट जॉब में जाना चाहे (government jobs for B.tech ) तो भी आपके पास कई सारे ऑप्शन होंगे जैसे डिफेंस,  और रेलवेज । अगर आप प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स रहेंगे तो आपके लिए यह संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी कि आपको टाटा कंसल्टेंसी, आई.बी.एम ग्लोबल सर्विसेज, एच.सी.एल टेक्नोलॉजीज, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल जैसी बड़ी कंपनियां नौकरी मिल जाए।

B-tech के बाद वेतन (Salary After B.Tech)

यदि हम B.Tech के बाद सेलरी की बात करे, तो पेशेवर स्नातक इंजीनियर का सैलरी शुरुआत में लगभग 20,000 से 30,000 तक हो सकती है. और अधिक अनुभव प्राप्त करने के बाद उनके वेतन में वृद्धि होती है. और उनका अनुभव वेतन 60,000 से 100000 लाख के बिच हो सकता है. यह उम्मीदवार पर निर्भर करता है, कि वह किस संस्थान से जुड़कर काम कर रहा है. यदि उम्मीदवार सरकारी संस्थान से जुड़ कर जॉब कर रहा है, तो उनका वेतन इससे अधिक भी हो सकता है ।

बीटेक के टॉप कॉलेज

भारत में अगर इंजिनियरिंग के कॉलेज की बात करें तो हजारों की संख्या में उत्कृष्ट श्रेणी के संस्थान हैं जिनमें अधिकतर संस्थान निजी क्षेत्र के हैं, कुछ लोकप्रिय बीटेक संस्थानों के नाम इस तरह हैं ।

College NamePlace
Indian Institute of TechnologyMumbai
Institute of TechnologyNew Delhi
Indian Institute of TechnologyBombay
Indian Institute of TechnologyPatna
Indian Institute of TechnologyKharagpur
Indian Institute of TechnologyKanpur
Anna UniversityChennai
National Institute of TechnologyTrichy
National Institute of TechnologyRourkela
Vellore Institute of TechnologyVellore

READ MOREMBA क्या होता है ? , MBA Karne Ke Fayade क्या है ? , MBA Fees की फीस कितनी है !

FAQ

B-tech करने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?

B-tech करने के लिए कम से कम आपको 12 व साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए उसके बाद आप एक एंट्रेंस एग्जाम देकर बीटेक में एडमिशन ले सकते है ।

12 के बाद B-tech कर सकते है ?

 जी हाँ आप 12वी के बाद B-tech कर सकते है इसके लिए आपको एक छोटा सा एंट्रेंस एग्जाम देना होगा ।

 B-tech कोर्स कितने साल का होता है ?

 B-tech कोर्स की समय अवधि तीन से चार वर्ष का होता है ।

पाठकों के लिए निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में B.Tech क्या है ? , बी.टेक कोर्स (B.Tech Course) कैसे करें ? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है ।जो इस प्रकार 

बी.टेक क्या है ? , बी.टेक कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता , B Tech कोर्स की फीस , बी.टेक कोर्स कैसे करें ? , बी.टेक के कुछ लोकप्रिय कोर्स , बी.टेक के बाद प्रसिद्ध जॉब प्रोफाइल , बी.टेक के बाद वेतन .

दोस्तों, इस लेख में मैंने B.Tech Course Kya Hal / B.Tech Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो. और आप आगे बी.टेक कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जरुर साझा करें. धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top