दोस्तो अक्सर विद्यार्थी 10वी और 12बी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने केरियर को लेकर सचेत और सजग हो जाते है । ओ अपने इंटरेस्ट के हिसाब से आगे पढ़ने के लिए त्यार होते है । ओ एक बेहेतर कोर्स के तलाश में रहेते है । और इस बीच कोई विद्यार्थी Phamacy की करना चाहते है । जो कि कोई विद्यार्थी के कैरियर के लिए सही ऑप्शन है । ओ इस कोर्स को करना त चाहते है लेकिन उन्हें B.Pharma क्या है कैसे करें ?, B Pharmacy कैसे करे ? , B.Pharmacy की Fees कितनी होती है ? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होते । त आज इस आर्टिकल में आपके इसी प्रॉब्लम का समाधान के केसे करे इसकी की जानकारी दी है ।
दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे B.Pharma Kya hai , B.Pharma course kya hai, Pharmacy kya hota hai , Pharmacist kya hota hai, b.pharmacy course details in hindi , B.Pharma Karne Se Kya Hota Hai , B.pharma ke bad kya karen , B Pharma ka matlab kya hota hai , b pharma full form kya hota hai , b pharma ki salary kitni hai , b.pharma kitne saal ka hai , b pharma ki fees kitni hai .और भी B.Pharma से जुड़े बहुत सारे जानकारी । दोस्तो पूरा जानकारी के लिए इस आर्टकल को अंत तक पढ़े ।

Table of Contents
b pharma full form क्या है ? [ b pharma details in hindi ]
B-Pharma का फुल फॉर्म Bachelor of Pharmacy होता हैं, यह एक Medical related कोर्स होता हैं। B pharma का कोर्स पूरे 4 साल का होता हैं तथा इस कोर्स को करने के बाद आप ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं।
b pharma क्या है ? [ b.pharma kya hota hai ]
B.Pharma एक 4-वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जो साइंस (मेडिकल) विषयों सहित 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र कर सकते हैं। अर्थात Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Biology (जीव विज्ञान) विषयों सहित कुछ न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी बी. फार्मा कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। बी. फार्मा कोर्स उत्तीर्ण करने वाले व्यक्तियों को फार्मासिस्ट कहते हैं। फार्मासिस्ट का मुख्य कार्य दवाइयों पर शोध करना और उनके निर्माण और बिक्री कार्य से सम्बंधित कार्य करना होता है।
b pharma कैसे किया जाता है ? [ b.pharma kaise kab kiya jata hai
बी फार्मा करने के लिए सबसे पहले छात्रों को 12वीं की पढ़ाई फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ/ बायोलॉजी सब्जेक्ट से करें। इसके बाद B Pharma कोर्स में एडमिशन के लिए इसके एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें, जिससे आप बेस्ट फार्मेसी College में एडमिशन पा सकें, हालांकि आप डायरेक्ट भी इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद आप अच्छे फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन पा सकेंगें। इस तरह से आप B फार्मा कर सकते हैं।
Read More – MBA का फीस कितना है ?
Read More – B Tech का फीस कितना है ?
b pharm के लिए योग्यता ? [ b pharm qualification eligibility ]
कई कॉलेज बी फार्मेसी के लिए अपनी Eligibility Criteria निर्धारित करते हैं। भारत में अधिकांश बी फार्मेसी कॉलेजों द्वारा पालन किए जाने वाले Eligibility Criteria नीचे दी गयी है ।
- B Pharmacy करने के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो उम्मीदवार की 12th पूरी होनी चाहिए।
- 12th साइंस से होनी जरुरी है जिसमे बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय होना अनिवार्य है।
- 12th में न्यूनतम 50% अंक होने जरुरी है।
- उमीदवार की उम्र कम से कम 19 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए।
B Pharma का Syllabus और Subject
B. Pharma 1st And 2nd Year Syllabus
1st Year | 2nd Year |
Anatomy | Pharmaceutics |
Remedial Mathematical Biology | Pharmacognosy 2 |
Advanced Mathematics | Pharmaceutical Chemistry 2 |
Organic Chemistry | Pharmaceutical Analysis 2 |
Physical Pharmacy | AP HE-1 |
Physiology and Health Education | Organic Chemistry 2 |
Pharmaceutical Analysis | Pharmacognosy 3 |
Physical Pharmacy | AP HE- 2 |
Basic Electronics and Computer Applications | Dispensing & Community Pharmacy |
Basic Electronics and Computer Applications | |
Inorganic Pharmaceutical Chemistry |
B. Pharma 3rd And 4th Year Syllabus
3rd Year | 4th Year |
Pharmacology 2 | Pharmaceutics |
Biochemistry | Pharmaceutical Biotechnology |
Medicinal Chemistry 1 | Medicinal Chemistry 3 |
Pharmaceutical Jurisprudence Ethics | Pharmacognosy |
Chemistry of Natural Products | Electives |
Pharmacology 1 | Chemistry of Natural Products |
Medicinal Chemistry 2 | Clinical Pharmacy |
Hospital Pharmacy | Drug Interactions |
Biopharmaceutics | Projected Related to Elective |
B. Pharma Course करने के फायदे [ B Pharma Karne Ke Fayde ]
दोस्तो आप अगर आपने यह कोर्स कर लिया है या करने की सोच रहे है तो आपके मन मे यह भी सवाल उठता होगा कि इस कोर्स के करने के बाद क्या क्या फायदे हो सकते है तो आइये हम आपको इस कोर्स के फायदे बताते है ( b pharma course benefits in hindi )
- दोस्तो इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी नोकरी या गैर सरकारी नोकरी कर सकते हो।
- आप अपने खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हो जिसके लिए आपको एक लाइसेंस मिल जाता है
- दोस्तो आप फार्मासिस्ट के तौर पर किसी भी कॉलेज में जाकर भी काम कर सकते हो।
- दोस्तो आप एक अच्छे बी फार्मा टीचर बन सकते हो।
दोस्तो इस तरह के बहुत से काम आप अपने कोर्स पूरे होने के बाद कर सकते हो इस कोर्स के बाद आपको अच्छी जॉब मिल सकती है आप मेडिकल लाइन में सरकारी नोकरी कर सकते हो। दोस्तो इसके अलावा अगर आप अपने खुद का काम करना चाहते हो तो आप अपना मेडिकल स्टोर खोल कर बैठ सकते हो।
b pharm में फीस कितना पैसा लगता है ? [ b pharma course ki fees kitni hai ]
बी फार्मा की फीस सरकारी एवं निजी संस्थानों (B Pharma Government & Private College Fees) में फीस अलग-अलग होती है। बी फार्मा की फीस सरकारी कॉलेजों (B Pharma Government Ki Fees) की बात किया जाए तो बी फार्मा करने के लिए औसतन लगभग 10,000 से लेकर ₹40,000 तक प्रति,वर्ष हो सकती है। जबकि डी फार्मा की फीस प्राइवेट कॉलेजों (B Pharma Private Ki Fees) की बात किया जाए तो बी फार्मा की औसतन फीस 60,000 से लेकर 4 लाख तक खर्चा हो सकती है, इससे कम या ज्यादा भी फीस देनी पड़ सकती है।
आप सभी को मैं बताना चाहूंगा कि सभी सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेजों की फीस में अंतर होते हैं क्योंकि सभी कॉलेजों की फीस अलग-अलग होते हैं। यदि आप लोग फीस की सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या फिर कॉलेज में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Read More – BED का फीस कितना है ?
Read More – M Tech का फीस कितना है ?
Top 10 B.Pharm Colleges in India Based on 2023 Ranking
College Name | Place |
Poona College of Pharmacy | Pune |
Guru Gobind Singh University | New Delhi |
Madras Medical College | Chennai |
Amin College of Pharmacy | Bangalore |
University Institute of Pharmaceutical Sciences | Chandigarh |
Rashtrasant Tukdoji Maharaj Nagpur University | Nagpur |
Institute of Chemical Technology | Mumbai |
Jadavpur University | West Bengal |
LM College of Pharmacy | Ahmedabad |
National Institute of Pharmaceutical Education and Research Mohali | Punjab |
b pharma course fees in government college [ बी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज फीस ]
बी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज | Annual Fee |
BCP Patna Bihar | ₹ 1,00,000 |
Department of Pharmaceutical Sciences Kerala | ₹ 28,000 |
Punjabi University | ₹ 73700 |
University Institute Of Phamacetical Science And Resarch Punjab | ₹ 20,000 |
Mjp Rohilkhand University Uttar Pradesh | ₹ 65,000 |
IITBHU Varanasi | N/A |
Government T.D. Medical College Kerala | N/A |
Guru Nanak College Punjab | N/A |
Faculty of Pharmacy, Dharmsinh Desai University Gujarat | ₹ 1,03,000 – 1,54,000 |
Indian Institute of Technology (BHU) Varanasi Uttar Pradesh | ₹ 2,00,000 |
B Pharma Related Questions And Answers
बी फार्मा कोर्स क्या होता है ?
बी फार्मा एक करियर ऑप्शन है जिसे आप 12वी के बाद चुन सकते हैं. इसमें आप दवाइयों से संबन्धित नॉलेज हासिल करते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल सेक्टर में अच्छी नौकरी कर सकते हैं. किसी हॉस्पिटल में फ़ार्मसिस्ट बन सकते हैं या फिर किसी मेडिसिन कंपनी में नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई सारे जॉब प्रोफ़ाइल हैं जिन पर आप काम कर सकते हैं.
बी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी है ?
B.Pharma कोर्स के लिए अलग-अलग बहुत सारे कॉलेज है । उन कॉलेज के फीस भी अलग अलग है । अगर हम बात करें प्राइवेट कॉलेजों की तो अगर आप अच्छे प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं , जिनकी Demand काफी ज्यादा है जिसमें Facility काफी अधिक है । तो उसके फीस जाहिर सी बात है ज्यादा लगेगी । अगर मैं इंडिया में लगभग में बात करें। Approximately के बात करे ! कि बी फार्मा कोर्स की 1 साल की फीस कितनी होती है ? तो देखिए यह प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग 40,000 से 125000 के बीच में ।
बी फार्मा किसे कहते हैं ?
बी फार्मा b pharma का full form होता है “Bachelor of pharmacy”. यह एक चार वर्षीय फार्मेसी कोर्स होता है। इसका हिंदी में फुल फॉर्म “दवासाज़ी स्नातक ” या “फार्मेसी स्नातक” होता है। जिसका अर्थ होता है फार्मेसी में स्नातक। यह MBBS की तरह ही एक स्नातक कोर्स होता है। जैसे MBBS में मरीज़ों के उपचार के बारे में प्रशिक्षण मिलता है वैसे ही इसमें आपको दवाइयों और उनके गुणों और प्रभाव को समझने और मरीजों के सही सलाह प्रदान करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में अच्छी नौकरी पा सकते हैं या खुद का व्यवसाय कर सकते हैं।
बी फार्मा का फुल फॉर्म
दोस्तो B Pharma की बात करे तो इसका पूरा नाम बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है जो कि 4 साल का कोर्स होता है जिसमे 8 समेस्टर में बांटा गया है इस कोर्स में औषधि, ड्रग्स, दवाइयों के निर्माण वह कौनसी बीमारी में कौनसी दवा का उपयोग किया जाता है कौनसी दवा का प्रयोग कब किया जाता है ओर कोनसा टेस्ट कौनसी बीमारी में किया जाता है इसके बारे में सिखाया जाता है ।
बी फार्मा के बाद क्या करे ?
दोस्तो बी फार्मा के बाद आप बहुत से काम है जिसको कर सकते हो जैसे कि मेडिसिन कंपनी, हेल्थ सेंटर, टीचर, मेडिकल स्टोर, तकनीकी फ़ार्मेसी, स्वास्थ फार्मेसी, ड्रग इंस्पेक्टर, ड्रग एडमिनीस्ट्रेटर, प्रोफेसर, औषधी विश्लेषक, रिसर्च एजेंसी, आदि तरह के कार्य है जो की आप b pharma करने के बाद कर सकते हो ।
बी फार्मा कितने साल का है ?
बी फार्मा 4 साल का कोर्स होता है , जिसमे 8 समेस्टर होते हैं ।
बी फार्मा करने के बाद सैलरी
B Pharma सेलरी की बात करे तो यह आपकी पोस्ट पर निर्भर करता है , कि आप किस तरह की जॉब करते हो अगर आप अच्छी पोस्ट पर कार्य कर रहे हो तो आपको सुरुवात से ही अच्छी सेलरी मिलनी शुरू हो जाती है । दोस्तो इस लाइक में अगर हम कम से कम सेलरी की बात करे से 20 से 25 हजार रुपये कमा सकते हो दोस्तो अगर आप किसी दवाई बनाने वाली कंपनी में जाकर काम करते तो आपकी सेलरी 50 हजार से 2 लाख तक हो सकती है इस तरह से आपकी सेलरी आपकी पोस्ट के हिसाब से कम ज्यादा होती रहती है
क्या बी फार्मा ग्रेजुएशन है ?
जी हाँ बिलकुल , बी फार्मा एक मेडिकल स्नातक ” या “फार्मेसी स्नातक” होता है।
बी फार्मा में एडमिशन कैसे ले
बी फार्मा में एडमिशन प्रवेश परीक्षा और मेरिट लिस्ट दोनों प्रकार से होता है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए कॉलेज/ इंस्टीट्यूट द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जरूर पूरा करें।
एंट्रेंस एग्जाम के जरिए बी फार्मा में एडमिशन के लिए राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर या यूनिवर्सिटी स्तर पर आयोजित एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। इस कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रिजल्ट के आधार पर होता है।
बी फार्मा में एडमिशन मेरिट के आधार पर प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निकाले गए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। या फिर यूनिवर्सिटी जाकर एडमिशन के लिए अप्लाई करना होता है। अंत में मेरिट लिस्ट तैयार होती है, जिसके बाद एडमिशन होता है।
बी फार्मा के बाद जॉब
B.Pharmacy के बाद करियर आप्शन लिस्ट आप नीचे देख सकते है।
आप अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते है।
1 – Cipla, Lupin, Pfizer जैसे बड़ी मेडिसिन कंपनियों में जॉब कर सकते है।
2 – Drug Inspector और Food Inspector जैसे गवर्नमेंट जॉब कर सकते है।
3 – सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में फार्मेसिस्ट बन सकते है।
4 – पैथोलॉजिकल लैब साइंटिस्ट और अनुसंधान अधिकारी बन सकते है।
5 – अपनी दवाइयों की फैक्ट्री लगा सकते है जिसमे दवाई बनाने का काम किया जाता है।
बी फार्मा सरकारी कॉलेज फीस कितनी होती है ?
सरकारी कॉलेजों में बी फार्मा की औसतन फीस 15,000 से लेकर 40,000 के बीच रहती है।
यह औसतन फीस है , मतलब की अलग-अलग सरकारी कॉलेजों की फीस में भी अंतर होता है।
कुछ top government colleges से आप इससे भी कम, लगभग ₹10000 की फीस में भी अपना बी फार्मा का कोर्स पूरा कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल में B Pharma Kya Hai इसके बारे में जानकारी दी साथ मे यह बताया कि B Pharma कोन कोन कर सकते है इसकी क्या योग्यता है B.Pharma कितने समेस्टर होते है इसके कॉलेज कहा पर है इसके कॉलेज में एडमिशन कैसे ले इस मे सेलरी कितनी है इस तरह की बहुत से बाते हमने इस एक ही आर्टिक्ल में दी है ।