आजकल बहुत से स्टूडेंट का सपना होता है B.Ed करना । लेकिन उन के पास कोई जानकारी नहीं होती की B.Ed के लिये क्या करना चाहिए,और ना ही कोई बताने वाला होता है, तो आज हम आपको करियर गाइड देंगे की आप , B.Ed कैसे करे , B.Ed करने के लिए क्या क्या करना होता है, B.Ed करने के लिए क्या करे,B.Ed करने के लिये क्या Qualification होती है, ऐसे बहुत सी जानकारी आज हम इस लेख मे आप को बातयेगे।
दोस्तों अगर आपको B.Ed Course से जुड़ी जानकारियों के बारे में नहीं पता है तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि आज हम लोग “ B.Ed course in Hindi ” से जुड़े यह सारे प्रश्नों के बारे में जानने वाले हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि B. Ed course Kya Hota Hai? का यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में B. Ed course Full Information in Hindi से जुड़े जितने भी सवाल है सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।
आज हम आपको B.Ed से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण तत्व देने वाले हैं जैसे कि B.Ed Full Form in hindi , B.Ed Course कैसे करें और B.Ed करने के फायदे आदि. दोस्तों इन सब जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे ।
![]() |
B.Ed Full Form Kya Hai दोस्तो आज हम आपको B.Ed से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण तत्व देने वाले हैं ।दोस्तों इन सब जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे. |
Table of Contents
- B.ed Full Form- बी.एड क्या है?
- B.Ed Kese kare ? ( बीएड कैसे करें ? )
- B Ed Course को कहाँ से करें ?
- B.Ed Course के लिए Entrance Exam
- बीएड में प्रवेश कैसे प्राप्त करें ?
- बी.एड के लिए प्रवेश परीक्षा
- बी.एड कोर्स के सिलेबस
- B.Ed कोर्स के फायदे क्या है ?
- B.Ed में कितनी फीस लगती है ?
- B.Ed Course Qualification in hindi
- B.Ed Course के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
- B.Ed कोर्स कितने साल का होते है ?
- B.Ed में कितने सब्जेक्ट होते है ?
- बीएड कोर्स करने वाले देश के टॉप कॉलेज
- B.ed के बाद क्या करें ?
- B.ED के बाद रोजगार के क्षेत्र क्या क्या है ?
- B.Ed करने के बाद सैलरी कितना मिलता है ?
B.ed Full Form- बी.एड क्या है?
यह post graduation course करने वाले छात्र एवं छात्राएं किसी भी स्कूल में बच्चों को पढ़ा सकते है। यह Course पढ़ाने के साथ practical रूप से विद्यार्थियों को स्कूल में पढ़ाने के लिए तैयार करता है। अपने पूरे syllabus के खत्म होने से पहले B.ed में students की शिक्षक के रूप में पढ़ाने के लिए training के रूप में शिक्षा दी जाती है।
यह course 2 वर्ष की अवधि का होता है जिसे आप किसी भी private और Government college से कर सकते है। लेकिन यह ध्यान रखे कि आप जिस college से B.ed कर रहे है उसे NCTE के द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। NCTE (National Council Of Teacher Education) मान्यता प्राप्त college से ही B.ed को मान्यता दी जाती है।
इस course को करने के लिए candidate को किसी भी college से Under graduate होना आवश्यक होता है। B. ed करने के लिए विद्यार्थियों के पास कोई भी डिग्री जैसे B.A, BSC, या B.COM में 50% से अधिक अंकों से पास होना चाहिए इसके बाद ही आप B.ED में admission ले सकते है।
B.Ed Kese kare ? ( बीएड कैसे करें ? )
यहां अगर बात करें कि B.Ed कैसे की जाए तो यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि B.Ed स्नातक के बाद प्राप्त की जाने वाली डिग्री है जो किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज से प्राप्त की जा सकती है ।
B.Ed की डिग्री हासिल करने के लिए आपको किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज से 2 साल का कोर्स करना पड़ता है उसको उसको complete करने के बाद आप B.Ed की डिग्री हासिल कर सकते हैं।
देश के विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज B.Ed में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करते रहते हैं। आपके नजदीक में अगर कोई ऐसा कॉलेज है या कोई विश्वविद्यालय है जो B.Ed में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करता हो आप वहां जाकर पता कर सकते हैं और एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
B Ed Course को कहाँ से करें ?
दोस्तों आप arts, commerce science किसी भी स्ट्रीम से B.Ed कोर्स को कर सकते हैं. B.Ed की vacancy के लिए हर साल फरवरी और मार्च के महीने में ऑनलाइन form fill up के सुविधा मिलते हैं. Form fill up करके आप B.Ed के entrance exam दे सकते हैं, यह परीक्षा जून इय्स जुलाई के महीने में होता है. भारत के हर एक स्टेट के अलग-अलग entrance exam होते हैं जैसे कि ।
B.Ed Course के लिए Entrance Exam
बीएड कोर्स करने के लिए आपको Entrance Exam पास करने की जरुरत होती है। यह कुछ कॉलेज/यूनिवर्सिटी अपने अपने हिसाब से entrance Exam लेते है। आपको CAT जैसे एग्जाम दे सकते है। इसके अलावा अलग अलग राज्य, राज्यस्तर पर परीक्षाये लेते है जिन्हे आप देकर अच्छे कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
बीएड में प्रवेश कैसे प्राप्त करें ?
B.Ed यानी Bachelor of Education में entrance-based और merit-based दोनों प्रकार से admission करा सकते है। कुछ कॉलेज बीएड में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा यानि entrance exams लेते हैं और कुछ कॉलेज अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। entrance exams देने के बाद, कॉलेज से एक मेरिट सूची तैयार की जाती है, जिसमें उम्मीदवार अपनी प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर Admission ले सकते हैं।
बी.एड के लिए प्रवेश परीक्षा
नीचे मैं कुछ प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षा यानि entrance exams के नाम का उल्लेख कर रहा हूँ जिसके लिए आप अपने अनुसार तैयारी कर सकते हैं।
- UP B.Ed JEE
- TUEE
- BHU UET
- IPU CET
- IGNOU B.Ed. Entrance Exam
- DU B.Ed. Entrance Exam
- HPU B.Ed.
- MAH B.Ed. CET
- Bihar B.Ed. CET
- Odisha B.Ed. Entrance Exam
बी.एड कोर्स के सिलेबस – B.Ed Course Syllabus Kya Hai
B.Ed 1st Year Syllabus
- Basics in Education
- Strengthening Language Proficiency
- School Management, Schooling
- Socialization Identity 1
- Guidance & Counselling 1
- Computer Education
- Developing Teacher Sensibilities
- Subject Knowledge 1 (specialization in your field)
- Child Psychology
B.Ed 2nd Year Syllabus
- Methodology of Teaching
- Guidance & Counselling 2
- Co-curricular activities in school and education
- Education for Peace
- Subject Knowledge 2
- Teacher Training Internships & Practicals Understanding Teacher Learning Situations
- Schooling Socialization & Identity 2 Environmental Studies
B.Ed कोर्स के फायदे क्या है ?
बीएड कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये शिक्षा जगत से संबंधित कोर्स होता है। इसके बाद आप टीचर बनते हैं और टीचर को सभी लोग काफी सम्मन देते हैं। इस तरह से यह काफी सम्मनजनक पेशा माना जाता है।
बीएड कोर्स करने का फायदा ये भी है कि इसको करने के बाद सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में समय- समय पर वैकेंसी आती रहती हैं। प्राइवेट स्कूलों में तो जॉब की कमी नही है, अगर आपको अपने सब्जेक्ट का अच्छा नॉलेज है तो।
बीएड करने के बाद में जॉब अन्य सेक्टर की तुलना में आसानी से मिलती है।
ये काफी लोकप्रिय कोर्स होता है।
प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों तरह के स्कूलों में बीएड डिग्री धारकों की काफी डिमांड रहती हैं।
बीएड के बाद आप काफी अच्छी सैलरी भी पा सकते हैं, अगर आपकी टीचिंग स्किल अच्छी है और आपको टीचिंग का कुछ अनुभव है और साथ ही अगर विषय पर अच्छी पकड़ है।
अब आपको B.Ed Full Form Kya Hai in Hindi इसके बारे में मालूम हो गया है। चलिये अब मैं।आपको इस कोर्स से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारी दे देता हूँ।
B.Ed में कितनी फीस लगती है?
अगर बात की जाए B.ed कोर्स कि फीस कि तो ये अलग अलग कॉलेजो में अगर अलग होती है, हलाकि जाहिर सी बात है गवर्नमेंट कॉलेज में फीस प्राइवेट कॉलेजो के मुकाबले कम होती है, B.ed कोर्स में फीस कि बात कि जाए तो इस कोर्स के लिए लगभग 20,000 से 1 लाख प्रतिवर्ष तक फीस लग सकती है।
B.Ed Course Qualification in hindi
बीएड कोर्स करने के लिए जरूरी आवश्यक योग्यता ये है कि कैंडिडेट ने किसी भी संकाय से ग्रेजुएशन किया हो। इसके बाद आप बीएड एंट्रेंस एग्जाम देकर, इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। ग्रेजयेशन में 55℅ मार्क्स होने जरूरी है। आरक्षण के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट को नियमानुसार छूट का भी फायदा मिलता है।
B.Ed Course के लिए योग्यता क्या चाहिए ?
बी.एड पाठ्यक्रम में रुचि रखने वाले उम्मीदवार के पास इसे करने के लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए। B.Ed कोर्स करने के लिए आपको B.Ed एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है। स्नातक की डिग्री पूरी कर चुके छात्र बी.एड परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे। उदाहरण के लिए जिन छात्रों के पास बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) या बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) की B.ed में कितनी फीस लगती है?
अगर बात की जाए B.ed कोर्स कि फीस कि तो ये अलग अलग कॉलेजो में अगर अलग होती है, हलाकि जाहिर सी बात है गवर्नमेंट कॉलेज में फीस प्राइवेट कॉलेजो के मुकाबले कम होती है, B.ed कोर्स में फीस कि बात कि जाए तो इस कोर्स के लिए लगभग 20,000 से 1 लाख प्रतिवर्ष तक फीस लग सकती है।
B.Ed कोर्स कितने साल का होते है ?
बीएड (B.Ed) या बैचलर ऑफ एजुकेशन 2 साल का डिग्री कोर्स है जो ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है, लेकिन अगर आप 12वीं के बाद ही बीएड करना चाहते हैं, तो आप B.Ed का Integrated Course कर सकते हैं, जो की 4 साल का होता है, इसमें आपका ग्रेजुएशन के बीऐड भी पूरा हो जाता है।
अगर आप Post Graduation जैसे M.com, M.sc, M.A के बाद B.Ed करना चाहते हैं, तो पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद बीएड कोर्स की अवधि 1 साल की होती है, जिसे करके आप शिक्षण या इससे संबंधित क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
B.Ed में कितने सब्जेक्ट होते है ?
B.Ed में आपको क्या-क्या सब्जेक्ट पढ़ने होते है इसके बारे में हम आपको आगे बता रहे है। तो जानते है B.Ed Ke Subject क्या है:
- मार्गदर्शन और परामर्श
- शैक्षणिक मनोविज्ञान
- शिक्षा संस्कृति और मानव मूल्य
- शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन
- समग्र शिक्षा
- शिक्षा का दर्शन
बीएड कोर्स करने वाले देश के टॉप संस्थान/कॉलेज :
यहाँ हमने देश के टॉप 10 कॉलेजस की लिस्ट दे रखी है जो B.Ed. का कोर्स करवाते हैं –
- Lady Irwin College – Delhi
- Banaras Hindu University (BHU) –Varanasi
- Kasturi Ram College of Higher Education – Delhi
- SNDT Women’s University – Mumbai
- आंध्र विश्वविद्यालय – विशाखापत्तनम
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी – जालंधर
- गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन एजुकेशन – कोयंबटूर
- जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय – नई दिल्ली
- एमिटी यूनिवर्सिटी – नोएडा
- Government College of Education – Chandigarh
B.ed के बाद क्या करें ?
B. ed के बाद आप किसी प्राइवेट स्कूल मैं या फिर किसी सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्य कर सकते है, ज्यादातर सरकारी स्कूलो में प्रवेश परीक्षा द्वारा शिक्षको को चुना जाता है, इसी के साथ आप civil services कि तैयारी भी कर सकते है या आप TGT (ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर) कि तयारी भी कर सकते है, B. ed करने के बाद आप अपनी कोचिंग क्लासेस भी चला सकते है और अच्छा नाम और पैसा कमा सकते है।
B.ED के बाद रोजगार के क्षेत्र क्या क्या है ?
- Coaching Centres
- Home Tuitions
- Private Tuitions
- Publishing Houses
- Schools & Colleges
- Education Departments
- Education Consultancies
- Research and Development Agencies
B.Ed करने के बाद सैलरी कितना मिलता ?
अगर सैलरी पर बात करें तो B.Ed Teachers को 2.5 लाख से 3.5 लाख तक वार्षिक सैलरी मिलती है. B.Ed Teachers को 4 लाख से 5 लाख तक वार्षिक सैलरी मिलती है. इसके अलावा विभिन्न अन्य पदों पर योग्यता और अनुभव के आधार पर सैलरी अलग अलग होती है ।
BEd Course Related FAQ ;
Question – बीएड कोर्स कितने साल का होता है ?
Answer – कुल दो वर्ष की अवधि का होता है B.Ed course ।
Question – बीएड की फीस कितनी है ?
Answer – B.Ed कोर्स करने के लिए 2022-23 की फीस कॉलेज में पहले साल की फीस 51,250 रुपये तथा द्वितीय वर्ष के लिए 30,000 रुपये तय की गई है ।
Question – B.Ed के बाद क्या करें ?
Answer – अगर आपका बी एड कोर्स पूरा हो गया है तो आप सरकारी शिक्षक या निजी शिक्षक बन सकते हैं. वैकेंसी निकलते ही आपको बस सरकारी शिक्षक के लिए आवेदन करना होगा.
Question – बीएड कितने साल का है ?
Answer – दो साल का
Question – अब बी.एड कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
Answer – सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होगी. उसके बाद B.Ed कोर्स करने के लिए आपको BA, B.Com, Science जैसे किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. साथ ही आपको बता दें कि ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% से 55% अंक होना अनिवार्य है ।
Question – बी.एड कोर्स के लिए आयु क्या होनी चाहिए है ?
Answer – B.Ed कोर्स के लिए आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष या अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.
Question – 2022 में B.Ed करने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए ?
Answer – B.Ed करने के लिए BA, B.Com, Science जैसे किसी भी विषय में ग्रेजुएशन में आपका प्रतिशत 50% से 55% होना चाहिए ।
Conclusion
दोस्तों इस लेख में B.Ed Course Kya Hai | B.Ed Course Kaise Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- B. Ed Course Full Form क्या है ?
- बी.एड कोर्स क्या हैव?
- B.Ed के लिए योग्यता (Eligibility)
- बीएड कोर्स केसे करें ?
- B.Ed Course की फीस
- बी.एड कोर्स के विषय
- B.Ed Course करने हेतु बेस्ट कॉलेज या यूनिवर्सिटी
- बी.एड कोर्स के बाद जॉब स्कोप
- BEd Course Related FAQ
दोस्तों इस लेख में मैंने उपरोक्त दिए गए अनुसार B.Ed Course Kya Hai /B.Ed Course Kaise Kare इससे जुडी जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपको B.Ed Course Kya Hai | B.Ed Course Kaise Kare यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे । धन्यवाद ।